क्रिकेट का बल्ला खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हर खिलाड़ी के पास अपना बल्ला होता है। अंतरराष्ट्रीय मैच 1844 के बाद खेला गया और तब बल्ला अलग ही दिखता था और समय के अनुसार बदलती मांग और टेक्नोलाॅजी के बढ़ने से क्रिकेट के बल्ले का स्वरूप बदलता रहा है। कई बार खिलाड़ियों के बल्ले की खासियत और क्रिकेट का बल्ला किस काम आता है के बारे में परीक्षाओं में पूछा जाता है।
आपको बता दें कि क्रिकेट का बल्ला गेंद मारने के काम आता है और यह अलग-अलग लकड़ी का बना होता है। क्रिकेट का बल्ला काफी पुराना इतिहास रखता है और यह जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों द्वारा उपयोग किया जाता है। भारत में क्रिकेट का बल्ला लुधियाना और मेरठ में सबसे अधिक देखा जा सकता है और कई खिलाड़ी यहां के बल्ले पसंद करते हैं।
कितने प्रकार के होते हैं क्रिकेट बैट?
- अंग्रेजी विलो
- कश्मीर विलो
- सॉफ्टबॉल क्रिकेट बैट
- क्रिकेट बैट्स का प्रशिक्षण
भारत के बेस्ट क्रिकेट ब्रांड
- बीडी महाजन एंड संस (BD Mahajan & Sons)
- बीट आल स्पोर्ट (Beat All Sports)
- एमआरएफ स्पोर्ट गूड (MRF Sports Goods)
- सैंसपैरिल्स ग्रीनलैंड्स (Sanspareils Greenlands)
- सरीन स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज (Sareen Sports Industries)
क्रिकेट का बल्ला किस लकड़ी से बनता है?
क्रिकेट के मैदान में हर बल्लेबाज अलग तरह का बैट का उपयोग करता है, लेकिन सबसे पहले बैट का उपयोग 1624 में मिलता है। क्रिकेटरों का बैट विलो (Willow) की लकड़ी से बना होता है। ये लकड़ी भी दो तरह की पाई जाती है। जिसे इंग्लिश विलो और कश्मीरी विलो के नाम से जानते हैं। इंग्लिश विलो के बैट की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है। इंग्लिश विलो बैट कश्मीरी विलो बैट के मुकाबले महंगे भी होते है। क्योंकि इनका प्रयोग बड़े -बड़े बल्लेबाज़ करते हैं।
वहीं प्रोफेशनल मैच में जिस लकड़ी का प्रयोग करते हैं उसे Salix Alba कहते हैं। Salix Alba यूरोप और ब्रिटेन में बड़ी मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त ये एशिया के भी विभिन्न जगहों पर पाए जाते हैं। Salix Alba के पेड़ 15 मीटर से 30 मीटर तक ऊंचे होते हैं।
कितनी होती है बल्ले की लंबाई?
क्रिकेट में बल्लेबाज द्वारा बैट का उपयोग गेंद को मारने के लिए किया जाता है और यह बैट लकड़ी का बना होता है। नियमानुसार, क्रिकेट बैट की लंबाई 38 इंच (965 मिमी) से अधिक नहीं हो सकती और चौड़ाई 4.25 इंच (108 मिमी) से अधिक नहीं हो सकती है। बैट का पहली बार उपयोग 1624 में किया गया था।
संबंधित आर्टिकल्स
FAQ
English Willow पेड़ की लकड़ी से
कुल लंबाई 38 इंच होती है।
विलो लकड़ी से बना हुआ होता है।
गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता’ कहा जाता है।
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको क्रिकेट का बल्ला किस काम आता है? इसी तरह के स्पोर्ट्स जीके से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।