न्यू एजुकेशन पाॅलिसी आने के बाद एजुकेशन की फील्ड में लगातार बदलाव हो रहे हैं। अब NEP-2020 और नए एग्जाम पैटर्न के अनुसार, CBSE कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों पर दबाव काफी कम हो जाएगा। CBSE बोर्ड परीक्षा 2024 में कंपीटेंसी क्वैश्चंस पूछे जाएंगे। कक्षा 10वीं में कंपीटेंसी/केस बेस्ड, सोर्स बेस्ड इंटिग्रेडेट या अन्य टाइप के 50 प्रतिशत क्वैश्चंस होंगे।
सैंपल पेपर्स से स्टूडेंट्स नए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे। CBSE 10-12 बोर्ड परीक्षा 2024 में एबिलिटी बेस्ट क्वैश्चंस की संख्या बढ़ाई जाएगी। कक्षा 10 के लिए 20 प्रतिशत क्वैश्चंस प्रतिक्रिया प्रकार, 20 प्रतिशत MCQ क्वैश्चंस और 30 प्रतिशत निर्मित प्रतिक्रिया प्रश्न (constructed response questions) होंगे।
यह भी पढ़ें- New Education Policy : नई शिक्षा नीति क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
कक्षा 12 के लिए 40 प्रतिशत क्वैश्चंस एबिलिटी या केस-बेस्ड होंगे, 20 प्रतिशत प्रतिक्रिया प्रकार (response type), 20 प्रतिशत MCQ क्वैश्चंस और 40 प्रतिशत (constructed response questions) (लघु उत्तर/दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न) होंगे।
CBSE 10-12 बोर्ड परीक्षा 2024 : क्षमता-आधारित प्रश्नों की बढ़ेगी संख्या
2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए क्षमता-आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कक्षा 10 में कुल 50 प्रतिशत प्रश्न और कक्षा 12 में 40 प्रतिशत प्रश्न क्षमता-आधारित होंगे। अभ्यर्थियों को तीन घंटे में 15 से 35 क्वैश्चंस के आंसर लिखने होंगे।
यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2024 : सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस दिन से, जानें कब शुरू होंगे प्रैक्टिकल
15 फरवरी से शुरू हो सकती हैं CBSE 10-12 बोर्ड परीक्षा 2024
CBSE 10-12 बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखें पहले ही आ चुकी हैं। स्टूडेंट्स को बता दें कि 15 फरवरी 2024 से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड की ओर 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। इससे स्टूडेंट्स को नए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम के बारे में बेहतर जानकारी मिलेगी।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।