Punjab Board 12th Result 2024 Out : 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट pseb.ac.in पर जारी, 93.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

1 minute read
Punjab Board 12th Result 2024 Out

Punjab Board 12th Result 2024 Out :  पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वे छात्र जिन्होंने 12वीं कक्षा कि परीक्षा दी थी वे अब PSEB की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि की जरूरत होगी। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट चेक करते समय अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखे जिससे डिटेल डालने में कोई गलती नहीं हो। 

इस साल पीएसईबी पंजाब बोर्ड परीक्षा में कुल 2,84,452 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 2,64,662 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। पीएसईबी पंजाब बोर्ड परीक्षा में कुल 2981 छात्र असफल रहे, जो परीक्षा देने वाले कुल छात्रों का 1.04 प्रतिशत है। अमृतसर जिले ने 97.27 पास प्रतिशत के साथ राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि श्री मुक्तसर साहिब सबसे कम 87.86 प्रतिशत रहा।


बता दें की पीएसईबी ने 93.04 पास प्रतिशत रहा। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.74 प्रतिशत है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.74 प्रतिशत है.

Punjab Board 12th Result 2024 Out : इन स्टेप से चेक कर पाएंगे रिजल्ट

स्टेप 1: छात्र सबसे पहले पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये Punjab Board 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: छात्र की अब अपना रोल नंबर या रोल कोड और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब छात्र का Punjab Board 12th Result 2024 अब उसकी स्क्रीन पर होगा।
स्टेप 5: छात्र अपने रिजल्ट को अच्छे से चेक करें और भविष्य में प्रयोग किए इसका प्रिंट आउट ले लें। 

 पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। वर्ष 2023 में 12वीं का छात्रों का पास परसेंट 92.47 था।

ये भी पढ़ें :

उम्मीद है आप सभी को Punjab Board 12th Result 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*