जानिए क्या है बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस?

1 minute read
बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस

किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उस का सिलेबस समझना जरूरी है, क्योंकि सिलेबस की समझ होने के बाद उस कोर्स को और बेहतर समझा जा सकता है। बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी 4 साल का इंजीनियरिंग कोर्स है। इसमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार जैसे सब्जेक्ट्स की स्टडी की जाती है। इस ब्लाॅग में हम बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस के बारे में विस्तृत जानेंगे।

कोर्सबैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी
योग्यता12वीं पास
कोर्स लेवलबैचलर
समय अवधि4 साल, 8 सेमेस्टर
प्रवेश प्रक्रियामेरिट या एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर
प्रवेश परीक्षाएंJEE Mains, JEE Advanced, UPESEAT, GUJCET, BHUEE, CUET
प्रमुख संस्थानभारतआईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, अन्ना यूनिवर्सिटी आदि।
प्रमुख संस्थानविदेशऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, टोरंटो यूनिवर्सिटी आदि। 
टाॅप रिक्रूटर्सHCL, Wipro, IBM, GAIL, BHEL, IRCON International आदि।
टाॅप जाॅब प्रोफाइल्सप्लांट इंजीनियर,  प्रोजेक्ट इंजीनियर, आईटी इंजीनियर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सिविल इंजीनियर आदि।
This Blog Includes:
  1. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस क्या है?
  2. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर वाइस सिलेबस क्या है?
  3. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस सेमेस्टर 1 
  4. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस सेमेस्टर 2
  5. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस सेमेस्टर 3
  6. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस सेमेस्टर 4
  7. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 5 सिलेबस
  8. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 6 सिलेबस
  9. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 7 सिलेबस
  10. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 8 सिलेबस
  11. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के विषयों की लिस्ट
    1. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लैब सब्जेक्ट्स की लिस्ट
    2. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए वैकल्पिक सब्जेक्ट्स की लिस्ट
  12. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम
    1. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीजः
    2. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  13. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बाद करियर स्कोप
  14. बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  15. FAQs

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस क्या है?

वर्तमान में जो छात्र बीटेक करके अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहते हैं तो उन्हें अपनी स्ट्रीम के अनुसार कोर्स का चयन करना होता है। साथ ही कोर्स के हिसाब से ही सिलेबस को समझना होता है। क्योंकि बीटेक के बाद विभिन्न स्ट्रीम में विभिन्न जाॅब्स के ऑप्शंस मौजूद हैं। इस डिग्री को हासिल करने के बाद, आप फलते-फूलते तकनीकी उद्योग और अन्य संबंधित क्षेत्रों में आशाजनक अवसरों का पता लगा सकते हैं। लेकिन बीटेक करने से पहले आपको अपनी ब्रांच से संबंधित कोर्स और सिलेबस को जानना होगा।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर वाइस सिलेबस क्या है?

बीटेक प्रोग्राम को चार साल के अध्ययन और आठ सेमेस्टर में बांटा गया है। बीटेक कार्यक्रम के कई मुख्य विषयों में सबसे महत्वपूर्ण विषयों के लिए पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम निम्नलिखित है। हालांकि कुछ कॉलेजों में छोटे अंतर देखे गए हैं, लेकिन देश भर के अधिकांश कॉलेज यूजीसी द्वारा दिए गए पाठ्यक्रम का पालन करते हैं।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस सेमेस्टर 1 

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 1 का सिलेबस नीचे प्वाइंट्स मे बताया गया है-

  • इंजिनियरिंग फिजिक्स
  • मैथमेटिक्स l 
  • ईजी लैब
  • इंजिनियरिंग फिजिक्स लैब
  • बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स
  • इंजिनियरिंग ग्राफिक्स
  • एनवायरनमेंटल स्टडीज।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस सेमेस्टर 2

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 2 का सिलेबस नीचे प्वाइंट्स मे बताया गया है-

  • इंजीनियरिंग केमेस्ट्री
  • मैथमेटिक्स II
  • इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
  • स्पेशलाइजेशन बेस्ड सब्जेक्ट्स
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
  • प्रोग्रामिंग लैब
  • इंजीनियरिंग मैकेनिक्स लैब।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस सेमेस्टर 3

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 3 का सिलेबस नीचे प्वाइंट्स मे बताया गया है-

  • थर्मोडायनामिक्स
  • कंट्रोल सिस्टम
  • मैथमेटिक्स lll
  • स्ट्रैंथ ऑफ मटेरियल
  • इलेक्ट्रिकल डिवाइस
  • कंट्रोल सिस्टम लैब।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिलेबस सेमेस्टर 4

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 4 का सिलेबस नीचे प्वाइंट्स मे बताया गया है-

  • मैथमेटिक्स lV
  • डाटा स्ट्रक्चर
  • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
  • माइक्रोप्रोसेसर
  • थ्योरी ऑफ मशीन
  • माइक्रोप्रोसेसर लैब।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 5 सिलेबस

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 5 का सिलेबस नीचे प्वाइंट्स मे बताया गया है-

  • स्ट्रक्चर एनालिसिस
  • सेंसर एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
  • स्ट्रक्चर एनालिसिस लैब
  • इंड्रस्टियल ऑटोमेशन लैब
  • कंक्रीट स्ट्रक्चर
  • मशीन डिज़ाइन
  • इलेक्टिव l
  • इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 6 सिलेबस

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 6 का सिलेबस नीचे प्वाइंट्स मे बताया गया है-

  • एनालॉग सर्किट्स
  • ट्रांसपोर्टेशन इंजिनियरिंग
  • डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग
  • हाइड्रोलिक एंड न्यूमेटिक्स
  • इलेक्टिव ll
  • इलेक्टिव lll 
  • हाइड्रोलिक लैब
  • सर्किट्स डिज़ाइन लैब।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 7 सिलेबस

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 7 का सिलेबस नीचे प्वाइंट्स मे बताया गया है-

  • वीएलएसआई टेक्नोलॉजी
  • पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स
  • फंडामेंटल ऑफ मशीन लर्निंग
  • इलेक्टिव lV
  • इलेक्टिव V
  • इलेक्टिव Vl
  • पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स लैब
  • इलेक्टिव्स लैब।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 8 सिलेबस

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेमेस्टर 8 का सिलेबस नीचे प्वाइंट्स मे बताया गया है-

  • इंड्रस्टियल प्रोजेक्ट
  • डिसर्टेशन
  • इंड्रस्टियल मैनेजमेंट
  • ओपन इलेक्टिव
  • वीवा वोज
  • इंटर्नशिप।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के विषयों की लिस्ट

बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी सिलेबस के साथ-साथ आपको अपनी स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स की जानकारी होनी चाहिए, नीचे बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी के विषयो की लिस्ट दी गई हैः

  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • प्रोग्रामिंग पाइथन
  • प्रोग्रामिंग इन जावा
  • कंप्यूटर आर्किटेक्चर
  • डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम
  • मशीन लर्निंग
  • आर्टिफियल इंटेलिजेंस ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर फोरेंसिक
  • ग्राउंडवाटर इंजिनियरिंग
  • पेवमेंट इंजिनियरिंग
  • ब्रिज इंजिनियरिंग
  • स्ट्रक्चुअल मेकेंस
  • सॉइल मैकेंस
  • वाटर रिसोर्स इंजिनियरिंग
  • हाइड्रोपावर इंजिनियरिंग
  • ट्रैफिक इंजिनियरिंग
  • फोरेंसिक इंजिनियरिंग
  • हाइड्रोलिक स्ट्रक्चर
  • ट्रांसपोटेशन इंजिनियरिंग
  • बेसिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • मैटेरियल साइंस
  • अप्लाइड थर्मल इंजिनियरिंग
  • अप्लाइड थार्मोडायनामिक
  • फाउंड्री इंजिनियरिंग
  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस एंड प्रिंसिपल
  • इलेक्ट्रिक सर्किट्स
  • फ्लूइड मेकेन्स
  • इंडस्ट्रियल इंजिनियरिंग
  • थार्मोडायनामिक
  • फ्लूइड फ्लो/ मेकेंस
  • हिट ट्रांसफर सिस्टम
  • प्रोसेस कंट्रोल और इंट्रूमेंटेशन
  • डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन
  • इंजिनियरिंग ग्राफिक्स एंड ड्रॉइंग
  • ऑयल एक्सप्लोरेशन एंड रिफाइनरी
  • मैकेनिकल ऑपरेशन
  • एडवांस मैथमेटिक्स
  • प्रोसेस कैलकुलेशन
  • केमिकल टेक्नोलॉजी/सिंथेसिस

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लैब सब्जेक्ट्स की लिस्ट

  • पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लैब
  • इंजीनियरिंग मैकेनिक्स लैब
  • प्रोग्रामिंग लैब
  • बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स लैब
  • इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट
  • माइक्रोकंट्रोलर्स लैब
  • हाइड्रोलिक लैब
  • थर्मोडायनामिक्स लैब।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए वैकल्पिक सब्जेक्ट्स की लिस्ट

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम

बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी के लिए देश और विदेश में काॅलेज और यूनिवर्सिटीज अलग-अलग फीस का निर्धारण कर एडमिशन देते हैं। बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी में एडमिशन लेने के लिए विदेशी और भारतीय यूनिवर्सिटीज के बारे में बताया गया है।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीजः

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

  • वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
  • ईआईटी गुवाहाटी
  • अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
  • आईआईटी इंदौर
  • बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
  • मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान
  • इंजीनियरिंग कॉलेज पुणे
  • आईआईटी-बीएचयू वाराणसी
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, महाराष्ट्र
  • आईआईटी, खड़गपुर
  • आईआईटी बॉम्बे
  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी हैदराबाद
  • आईआईटी कानपुर
  • आईआईटी दिल्ली आदि।

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बाद करियर स्कोप

बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी के बाद कोई भी कैंडिडेट सरकारी या प्राइवेट जाॅब आसानी से पा लेता है। बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी के बाद इंजीनियर भी बन सकते हैं इसमें अलग-अलग प्रकार की परीक्षा होती है अलग-अलग इंजीनियरिंग के लिए तो आप अपने पसंद के अनुसार इनमें से किसी भी पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं। नीचे कुछ टाॅप रिक्रूटर्स के नाम दिए गए हैं-

  • BHEL
  • BEL
  • GAIL
  • Coal India limited
  • Bharat Petroleum
  • Hindustan Petroleum
  • Wipro
  • HCL
  • Mahindra
  • Maruti Suzuki
  • Hero
  • Honda
  • Tata
  • Jio
  • Tesla
  • BMW
  • NCB
  • Army.

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बाद छात्र कैंपस प्लेसमेंट, सिविल सेवा परीक्षा, बिजनेस, रिसर्च करने के अलावा नौकरी के कई विकल्प चुन सकते हैं। बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी के बाद किसी भी जाॅब पोस्ट पर शुरुआत में लगभग INR 4-10 लाख प्रति वर्ष मिल जाते हैं, बाद में अनुभव और स्किल के साथ ही सैलरी में बढ़ोतरी होती रहती है। नीचे तालिका में कुछ टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स और उनकी सैलरी के बारे में बताया गया हैः

जाॅब प्रोफाइलऔसतन सालाना सैलरी (INR)
सॉफ्टवेयर डेवलपर4-12 लाख
गेम इंजीनियर6-10 लाख
मल्टीमीडिया प्रोग्रामर5-8 लाख
नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर3-9 लाख 
बिग डेटा इंजीनियर6-13 लाख
साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट6-21 लाख 
कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट5-28 लाख
क्लाउड इंजीनियर8-18 लाख
मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर7-15 लाख
प्लांट इंजीनियर5-9 लाख
सांइटिस्ट7-30 लाख
सिविल इंजीनियर6-10 लाख
आईटी इंजीनियर4-18 लाख
कंप्यूटर इंजीनियर3-14 लाख
जूनियर इंजीनियर5-11 लाख

FAQs

बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी के बाद आगे की पढ़ाई कर सकते हैं?

हां, बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी कंप्लीट करने के बाद मास्टर डिग्री का चयन कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी के लिए शुरुआती योग्यता क्या है?

12वीं पास।

बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी कितने साल का कोर्स है?

3 या 4 साल।

बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी में एडमिशन कैसे मिल सकता है?

एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है।

बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी के लिए साइंस स्ट्रीम होना जरूरी है?

हां, बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी के लिए 12वीं में साइंस स्ट्रीम होनी आवश्यक है।

बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी के बाद टाॅप रिक्रूटर्स कौन से हैं?

बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी के बाद Accenture CTS, Wipro, Apple, Amazon, Flipkart, Snapdeal, LG, HP, Dell आदि कंपनियां जाॅब ऑफर करती हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी सिलेबस क्या है? के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से बैचलर ऑफ टेक्नोलाॅजी की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*