20+ भगत सिंह पर शायरी : देशप्रेम और बलिदान का प्रतीक, जो करेंगी क्रांति को परिभाषित

1 minute read
भगत सिंह पर शायरी

भगत सिंह पर शायरी, युवाओं के भीतर छिपी राष्ट्रवाद की भावना को जगाए रखने में मुख्य भूमिका निभा सकती है। भारत की स्वतंत्रता के लिए यूँ तो अनेकों क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया, लेकिन भगत सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने कम आयु में भी अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के साहस, बलिदान और निडरता ने पीढ़ी दर पीढ़ी युवाओं को क्रांति की सही परिभाषा जानने के लिए प्रेरित किया। उनकी क्रांतिकारी सोच और अद्वितीय देशप्रेम ने उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम का अमर नायक बना दिया। आजाद भारत में भी सरदार भगत सिंह का जीवन समाज को राष्ट्रहित के लिए प्रेरित करता रहा है, इस ब्लॉग में आप ऐसे ही महान क्रांतिकारी का संक्षिप्त जीवन परिचय, नारे तथा अनमोल वचनों के साथ-साथ भगत सिंह पर शायरी पढ़ सकते हैं।

भगत सिंह के बारे में

भगत सिंह पर शायरी पढ़कर आप क्रांतिकारी भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा पा सकते हैं। भगत सिंह पर शायरी पढ़ने से पहले आपको महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का जीवन परिचय अवश्य पढ़ लेना चाहिए। इतिहास के जीवन पर प्रकाश डाला जाए तो आप जानेंगे कि शहीद भगत सिंह को भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन के सबसे प्रभावशाली युवा क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है। शहीद भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष की अल्प आयु में ही अपने साथियों के साथ देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए थे।

भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर, 1907 को लायलपुर ज़िले के बंगा (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था। शहीद भगत सिंह का पैतृक गांव खट्कड़ कलां है जो पंजाब, भारत में है। उनके पिता का नाम किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती कौर था।

भगत सिंह ने अपनी 5वीं कक्षा तक की पढाई गांव में की और उसके बाद उनके पिता किशन सिंह ने ‘दयानंद एंग्लो वैदिक हाई स्कूल’, लाहौर में उनका दाखिला करवाया। शहीद भगत सिंह के जीवन पर करतार सिंह सराभा और लाला लाजपत राय का अत्याधिक प्रभाव था। वर्ष 1919 में हुए “जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड” ने उनके मन पर गहरा प्रभाव डाला था।

यह भी पढ़ें : शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जीवन परिचय

भगत सिंह पर शायरी

भगत सिंह पर शायरी पढ़कर भारतीय युवाओं को आज़ादी के लिए हुए संघर्षों के बारे में पता लगेगा, भगत सिंह पर शायरी कुछ इस प्रकार हैं:

“मातृभूमि की रक्षा में उन्होंने हँसकर बलिदान किया
उनकी वीरगाथाओं का सदा ही सबने मिलकर गुणगान किया…”
– मयंक विश्नोई

“क्रांति की ज्वाला बने, बने वो वीरता का किरदार
उनका हर निर्णय होता था गहरा और असरदार…”
– मयंक विश्नोई

“फांसी के फंदे को उन्होंने हंसकर चूमा था
आज़ादी के दीवाने ने आजादी का रस्ता ढूँढा था…”
– मयंक विश्नोई

“इंकलाब जिंदाबाद का नारा करके बुलंद
क्रूर अंग्रेजी कुशासन का उन्होंने तोड़ा था घमंड …”
– मयंक विश्नोई

भगत सिंह पर शायरी

“आजादी उनकी दुल्हन थी, दुल्हन वो जान से प्यारी थी
कायर बनकर न घुटने टेके, ये वीरों की खुद्दारी थी…”
– मयंक विश्नोई

“बादल बनकर गरजते थे वो शब्द उनकी कलम के
उनकी दहाड़ से अंग्रेजी कुशासन काँपा करता था…”
– मयंक विश्नोई

“जिस देश में नहीं होता है वीरों का सम्मान
उस देश की नहीं रहती फिर अपनी स्वतंत्र पहचान…”
– मयंक विश्नोई

“भारत की आज़ादी के लिए कई वीरों ने बलिदान दिया
क्रांति की अखंड ज्वाला में समाकर आजादी का सम्मान किया…”
– मयंक विश्नोई

भगत सिंह पर शायरी

“क्रूर सत्ताधारी न झुका पाए कभी क्रांति के सम्मान को
क्रांतिवीरों ने बचाकर रखा था भारत राष्ट्र की पहचान को…”
– मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : आजादी के आंदोलन में क्रांति की अलख जगाते भगत सिंह के नारे

युवा क्रांतिकारी शायरी

भगत सिंह पर शायरी के माध्यम से आपको युवा क्रांतिकारी शायरी पढ़ने का अवसर मिलेगा। युवा क्रांतिकारी शायरी से युवाओं को राष्ट्रहित में काम करने की प्रेरणा मिलेगी। युवा क्रांतिकारी शायरी युवाओं को जगाने का काम करेंगी, जो कुछ इस प्रकार हैं;

“आपस में न मतभेद हो, हर किसी को समान अधिकार मिले
शहीदों के दिखाए रस्ते पर चलकर सपनों को सत्कार मिले…”
– मयंक विश्नोई

“आजादी की शौर्य गाथाएं भारत का बच्चा-बच्चा गाएगा
आजादी की परिभाषा जग को भारत का युवा समझाएगा…”
– मयंक विश्नोई

“इंकलाब ज़िंदाबाद के नारों ने कुशासन की क्रूरता को मिटाया था
शहीदों की प्रेरणा ने युवाओं को आजाद रहना सिखाया था…”
– मयंक विश्नोई

“क्रांति का अटल लक्ष्य था माँ भारती की जय-जयकार का
आजाद हो भारत अपना, संकल्प था आजादी के विस्तार का…”
– मयंक विश्नोई

भगत सिंह पर शायरी

“इंकलाब की भाषा वीरों और बलिदानियों की भाषा है
शहीदों का जीवन सही अर्थों में आजादी की परिभाषा है…”
– मयंक विश्नोई

“समय की मांग है कि आजाद सभी के विचार हो
आजाद भारत में आजाद सभी का व्यवहार हो…”
– मयंक विश्नोई

“शहीदों का देखा हर सपना पूरा करना है
भारत माता के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर करना है…”
– मयंक विश्नोई

“हमारी आज़ादी का आधार हर वो बलिदानी क्रांतिकारी है
जिसने देश पर अपनी जवानी खपाई, वो सम्मान का अधिकारी है…”
– मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : भगत सिंह के विचार…जो जगाते हैं ‘देशभक्ति की अलख’

भगत सिंह पर पंक्तियां

भगत सिंह पर शायरी के माध्यम से आपको भगत सिंह पर पंक्तियां पढ़ने का अवसर मिलेगा। भगत सिंह पर पंक्तियां युवाओं को राष्ट्रहित में काम करने की प्रेरणा मिलेगी। भगत सिंह पर पंक्तियां युवाओं को जगाने का काम करेंगी, जो कुछ इस प्रकार हैं;

“क्रांति की थे जो प्रखर आवाज
नमन है तुम्हें, ऐ क्रांति की मशाल…”
– मयंक विश्नोई

“भगत आपके बलिदान को न हम भूले थे, न हम भूलेंगे
आपके क़दमों के निशान पर चलकर हम ऊंचाईयों को छू लेंगे…”
– मयंक विश्नोई

भगत सिंह पर शायरी

“आपके साहस ने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंका था
भारत की आजादी का, आपने भगत एक महान सपना देखा था…”
– मयंक विश्नोई

“ऐ क्रांतिवीर! आपके साहस को नमन है बारंबार
आपका बलिदान हमें प्रेरित करता है हर बार…”
– मयंक विश्नोई

“आपका जीवन वीरता की गाथाएं गाता है
आपका बलिदान ही हमारी सोई चेतना जगाता है…”
– मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : ऐसे लिखें ‘प्रभावशाली क्रांतिकारी’ भगत सिंह पर निबंध तो मिलेंगे परीक्षा में पूरे नंबर

भगत सिंह के अनमोल विचार

भगत सिंह पर शायरी के इस ब्लॉग में आपको महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर भगत सिंह के अनमोल विचार पढ़ने का भी अवसर प्राप्त होगा। भगत सिंह के अनमोल विचार कुछ इस प्रकार हैं;

“व्यक्तियों को कुचल कर, वे विचारों को नहीं मार सकते।”

“मैं एक मानव हूं और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है, उससे मुझे मतलब है।”

“मेरा धर्म सिर्फ देश की सेवा करना है।”

“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।”

भगत सिंह पर शायरी

“राख का हर कण मेरी गर्मी से गतिमान है। मैं एक ऐसा पागल हूं, जो जेल में भी आजाद है।”

“कानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है जब तक वो लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति करे।”

“बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत।”

“जो भी विकास के लिए खड़ा है, उसे हर चीज की आलोचना करनी होगी, उसमें अविश्वास करना होगा और उसे चुनौती देना होगा।”

यह भी पढ़ें : शहीद-ए-आज़म भगत सिंह पर क्रांतिकारी कविताएं, जो करेंगी आपको प्रेरित

शायरी से संबंधित अन्य आर्टिकल

इंकलाब जिंदाबाद…शहीद भगत सिंह पर ऐसे दें ‘जोरदार भाषण’ जो बढ़ाएगा देशप्रेमस्वतंत्रता के वीर ‘भगत सिंह’ की अमर कहानी
Fathers Day Shayari in HindiDiwali Shayari in Hindi
Ambedkar Shayari in HindiNew Year Motivational Shayari in Hindi
Happy New Year Shayari in HindiLohri Shayari in Hindi
Indian Army Day Shayari in HindiRepublic Day 2024 Shayari in Hindi
20+ बेस्ट सच्ची दोस्ती शायरी जो दिल को छू जाएँDada Dadi Shayari

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको भगत सिंह पर शायरी पढ़ने का अवसर मिला होगा। भगत सिंह पर शायरी पढ़कर आप एक महान स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी भगत सिंह जी के बलिदान को नमन कर सकते हैं। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*