पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर्स डिग्री के लिए अब से नया पैटर्न जारी होने जा रहा हैI यूजीसी की तरफ से इस संबंध में नया करिकुलम फ्रेमवर्क जारी कर दिया गया हैI इसमें छात्रों के लिए कई नए नियम और सुविधाएं दिए गए हैंI इनमें से प्रमुख रूप से पढ़ाई के दौरान यूनिवर्सिटी बदलने की छूट एवं ग्रेजुएशन के विषयों से इतर विषय में मास्टर्स करने की छूट आदि शामिल हैंI
पीजी कोर्सेज के लिए नए नियम जारी
यूजीसी के द्वारा पीजे कोर्सेज को लेकर कुछ नए नियम जारी कर दिए गए हैंI ये सभी नियम नई शिक्षा नीति 2020 के तहत जारी किए गए हैंI ये नियम इस प्रकार हैं:
- अब कॉलेजों को यह छूट होगी कि अलग अलग प्रकार के पीजी कोर्सेज शुरू कर सकेंI
- अब छात्र पीजी कोर्सेज में अपनी पसंद का विषय चुन सकेंगेI अब इसमें ग्रेजुएशन के विषयों के साथ ही पीजी करने की बाध्यता नहीं होगीI
- अब छात्र बीच में ही पीजी कोर्सेज के विषयों में बदलाव कर सकते हैंI
- छात्रों को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के कोर्सेज करने का विकल्प मिलेगाI
- यूजीसी के नए नियमों के मुताबिक़ अब छात्र मास्टर्स की पढ़ाई के बीच में ही अपनी यूनिवर्सिटी को बदल सकेंगेI
यह भी पढ़ें: स्कूल असेंबली के लिए 18 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
पीजी में क्रेडिट सिस्टम
अब जानिए पीजी प्रोग्राम के लिए जरूरी योग्यता और क्रेडिट्स के बारे में:
- यदि आपने 160 क्रेडिट्स के साथ ऑनर्स या रिसर्च के साथ ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है तो आप एक वर्ष अर्थात दो सेमेस्टर के पीजी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैंI
- अगर आपने 120 क्रेडिट्स के साथ तीन साल का ग्रेजुएशन कोर्स पूरा किया है तो आप दो वर्ष यानी चार सेमेस्टर वाले पीजी कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैंI
- अगर आपने 160 क्रेडिट के साथ बीई और बीटेक प्रकार के चार वर्ष वाले ग्रेजुएशन कोर्सेज में डिग्री प्राप्त की है तो आप दो साल के पीजी कोर्सेज जैसे एमटेक या एमई में एडमिशन ले सकेंगेI
यह भी पढ़ें: 17 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
मशीन लर्निंग और आर्टफिशियल इंटेलीजेंस कोर्सेज की पढ़ाई करा सकेंगी यूनिवर्सिटीज़
यूजीसी के द्वारा पीजी कोर्सेज के लिए जारी नए फ्रेमवर्क के तहत अब यूनिवर्सिटीज़ मशीन लर्निंग, और एआई जैसे विषयों में भी पीजी डिप्लोमा कॉर्सेज़ लांच कर सकेंगीI इसके अलावा अब यूनिवर्सिटीज़ हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर और लॉ जैसे प्रोफेशनल क्षेत्रों में भी पीजी कोर्सेज शुरू कर सकेंगीI
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।