दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी ने मांगे MA एजुकेशनल स्टडीज़ के लिए आवेदन, अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट है 20 अगस्त

1 minute read
Delhi teachers university ne maange MA educational study ke liye awedan

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी ने अपने दो वर्षीय MA (Educational Studies) प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट delhiteachersuniversity.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अगस्त 2023 है।

यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया कि “दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी 2-वर्षीय MA (Educational Studies) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। किसी भी विषय में 3 साल या 4 साल की UG डिग्री रखने वाले कैंडिडेट इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

MA एजुकेशनल स्टडीज़ के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट delhiteachersuniversity.edu.in पर जाएं।
  • MA (Educational Studies) कोर्स 2023-24 के लिए आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट्स को दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
  • अब आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

MA (Educational Studies) के लिए एडमिशन टाइमलाइन इस प्रकार है:

इवेंट्सDates
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने की डेट21 जुलाई 2023 (शाम 5 बजे से) – 20 अगस्त 2023 (शाम 4 बजे तक)
एप्लिकेशन और एप्लिकेशन फीस की पेमेंट पोर्टल पर जमा करने की डेट24 जुलाई 2023 (शाम 5 से) – 20 अगस्त 2023 (शाम 4 बजे तक)
रैंक और मेरिट लिस्ट जारी होने की डेट23 अगस्त 2023 (शाम 5 बजे)
एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्रोविज़नल रिपोर्टिंग पहली एलोकेशन लिस्ट निकलने की डेट24 अगस्त 2023 – 25 अगस्त 2023 (शाम 4 बजे तक)
एडमिट किए गए कैंडिडेट्स की ओरिएंटेशन डेट26 अगस्त 2023
एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्रोविज़नल रिपोर्टिंग की दूसरी एलोकेशन लिस्ट निकलने की डेट31 अगस्त 2023 – सितंबर 1 2023 (शाम 4 बजे तक)
स्पॉट एडमिशन राउंड9 सितंबर 2023
स्पॉट राउंड कैंडिडेट्स के लिए फीस सबमिशन और फिजिकल रिपोर्टिंग की डेट12 सितंबर 2023

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*