BA Full Form in Hindi : जानिए बीए की फुल फॉर्म, टॉप BA डिग्री कोर्सेज, बीए के लिए टॉप कॉलेज

1 minute read
BA Full Form in Hindi

BA का फुल फॉर्म Bachelor’s of Arts (बैचलर्स ऑफ़ आर्ट्स) होता है। इसे हिंदी में कला में स्नातक भी कहते हैं।  ये एक बैचलर डिग्री कोर्स है, जोकि 3 वर्ष का होता है। बीए हिंदी के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं करना आवश्यक है। इस ब्लॉग में आप BA Full Form in Hindi, टॉप BA डिग्री कोर्सेज, बीए के लिए टॉप कॉलेज की लिस्ट आदि के बारे में जानेंगें।

BA Full Form in Hindi

BA Full Form in HindiBachelor’s of Arts (कला में स्नातक)

टॉप BA डिग्री कोर्सेज

टॉप BA डिग्री कोर्सेज नीचे दिए हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं-

  • बीए इकोनॉमिक्स
  • बीए इंग्लिश
  • बीए हिस्ट्री
  • बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • बीए पॉलिटिकल साइंस
  • बीए क्लीनिकल साइकॉलोजी
  • बीए जियोग्राफी
  • बीए सोशियोलॉजी
  • बीए सोशल वर्क
  • बीए फिलोसॉफी

बीए के लिए सर्वश्रेठ भारतीय कॉलेज लिस्ट

ये हैं भारत के बेस्ट कॉलेज जहाँ आप बीए कर सकते हैं : 

  • प्रेसीडेंसी कॉलेज, कोलकाता
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, कलकत्ता
  • सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
  • फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
  • हिंदू कॉलेज, दिल्ली
  • हंस राज कॉलेज, दिल्ली
  • क्राइस्ट कॉलेज, बैंगलोर
  • सिम्बायोसिस कॉलेज, पुणे
  • सोफिया कॉलेज, मुंबई
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद
  • मिरांडा हाउस, दिल्ली
  • स्टेला मैरिस कॉलेज, चेन्नई
  • सेंट जोसेफ कॉलेज, बैंगलोर
  • जीसस एंड मैरी कॉलेज, दिल्ली

बीए के लिए सर्वश्रेठ विदेशी कॉलेज लिस्ट

यदि आप अपना करियर और भी बेहतर बनाना चाहते हैं तो आप विदेश की इन बेस्ट यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री ले सकते हैं :

यूनिवर्सिटीलोकेशन
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्डयूके
हार्वर्ड यूनिवर्सिटीयूसए
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिजयूके
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कलेयूसए
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटीयूसए
येल यूनिवर्सिटीयूसए
यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्गयूके
हम्बोल्ड्ट यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्लिनजर्मनी
ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटीऑस्ट्रेलिया
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटोकनाडा
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुरसिंगापुर
लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंसयूके
द यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोक्योजापान

संबंधित आर्टिकल

RTO फुल फॉर्मITR फुल फॉर्म
BSW फुल फॉर्मISRO फुल फॉर्म
ITI फुल फॉर्मMRI फुल फॉर्म

उम्मीद है, BA Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*