Friendship Day Wishes : फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर अपने दोस्तों को भेजें ये प्यारे संदेश

1 minute read
Friendship Day Wishes in Hindi

दोस्ती, एक ऐसी भावना है जो जीवन की सबसे सुंदर भावनाओं में से एक है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जो बिना शर्त और निस्वार्थ भाव से निभाया जाता है। दोस्ती वही होती है, जो हमें कठिनाइयों का सामना करना सिखाती है, दोस्ती ही हमें अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहना सिखाती है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसमें इंसान किसी भी स्वार्थ को प्राथमिकता नहीं देखता, इस रिश्तें में किसी भी प्रकार की ऊंच-नीच, या अमीरी-गरीबी जैसी बातों का कोई वजूद नहीं होता है। दोस्तों को स्पेशल फील कराने और उनको आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर आप अपने दोस्तों के साथ कुछ विशेष शुभकामना संदेश साझा कर सकते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से आप Friendship Day Wishes in Hindi पढ़ पाएंगे, जिन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करके आप उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।

फ्रेंडशिप डे पर विशेष विशेस – Best Friendship Day wishes in hindi

अपने खास दोस्तों को डेडिकेट करने के लिए आईये कुछ बेस्ट Friendship Day Wishes in Hindi पढ़ें, यह सभी स्वलिखित शुभकामनाएं हैं;

“तेरी एक झलक मेरी मुसीबातों को मुँह तोड़ जवाब देती है, तेरी दोस्ती यारा मुझे कुछ पूरे होते ख्वाब देती है..”
Happy Friendship Day

“तू खुश रहे यार मेरे चाहे फिर वक़्त अच्छा हो या बुरा
 हमारी दोस्ती यूँ ही बनी रहे फिर चाहे सफर पूरा हो या रहे अधूरा..”
Happy Friendship Day

“तेरी मेरी यारी जैसे आसमां में चाँद-तारों की महफ़िल
मेरे दोस्त इस महफ़िल का मैं ध्रुव तारा हूँ
जो तू मेरे संघर्ष समय का सारथी है,
तो मैं तेरी सफलताओं का किनारा हूँ..”
Happy Friendship Day

“मैं वो जुगनू हूँ जो तेरी रौशनी से जगमगा रहा है
मैं वो गीत हूँ जो तेरे शब्दों में समा रहा है
यारा तेरी यारी को सुकून मानकर,
मैं तुझे अपने दिल का हाल बता रहा हूँ..”
Happy Friendship Day

“मेरे दोस्त!
तू इकलौता वो हीरा है
जिसकी चमक से मेरे जीवन में प्रकाश हो रहा है
जिसकी मौजूदगी से मेरा भी अब नाम हो रहा है..”
Happy Friendship Day

“तेरे चेहरे की मुस्कराहट
और तेरी सुलझी हुई यह बातें
यूँ ही रहे सब बिना कुछ बदले
यूँ ही रहे सब ज़िंदगी के पूरे सफर में..”
Happy Friendship Day

“ये दिन है तेरी और मेरी यारी का
इस यारी को सेलिब्रेट करने का
ये दिन है गवाह संग बिताए लम्हों का
उन लम्हों में भी तेरे संग कदम मिलाकर चलने का..”
Happy Friendship Day

“तेरे आने से इस तरह यह ज़िंदगी हसीन हो गई
कि मैं कभी परेशां भी था, मुझे तक याद न रहा..”
Happy Friendship Day

“तेरी खुशियों से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं
जो तू नहीं तो यकीन मान मेरे यार मैं भी नहीं..”
Happy Friendship Day

यह भी पढ़ें – जानिए पहला इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे कब मनाया गया

फ्रेंडशिप मैसेज इन हिंदी – Happy Friendship Day Wishes in Hindi

फ्रेंडशिप डे के दिन अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प पर Happy Friendship Day Wishes in Hindi भेजने के लिए जानें कुछ फ्रेंडशिप मैसेज इन हिंदी। 

“यारी का हमारी लोहा मानती है  दुनिया सारी
तेरे अलावा कुछ नहीं, किस बात की अच्छी लगे मुझे ये दुनियादारी…”
Happy Friendship Day

“आसान नहीं था इतने साल यारी में बिता देना
यारा तेरी यारी ही वजह बनी, तभी यह सब हो पाया…”
Happy Friendship Day

“इंतज़ार करना लाज़मी है तेरा, एक तू ही मेरा साया है यारा
अपने साए के बिना भला कोई कब तक जी सकता है…”
Happy Friendship Day

“किसी से मिलना या बिछड़ना अपने हाथ में नहीं होता
अपने हाथ में बस यारी के लम्हों को जीना होता है…”
Happy Friendship Day

“ज़िंदगी में जितना कमाया, सब एक पल के उधार को चुकाने में गवा बैठा
वक़्त-बेवक्त, वजह-बेवजह लोग मिलते-बिछड़ते रहे,
बस तू एक अकेला मुझे ऐसा मिला यारा
जिसने मिलने के बाद कभी बिछड़ने की बात नहीं की…”
Happy Friendship Day

“संघर्ष पथ पर काँटों पर चलना, जानता हूँ कि जीना इसी का नाम है
इस सफर में कई अनहोनियों के साथ एक अच्छी बात यह हुई की हम दोस्त बने…”
Happy Friendship Day

“तू हर तरह की हद से परे है यार मेरे
हमारी यारी हर बंधनों से मुक्त है, यार मेरे…”
Happy Friendship Day

“ऐसा नहीं कि मैं तेरे बिना जी नहीं सकता
बात बस इतनी है कि तेरी दोस्ती के बिना मेरा अब कोई वजूद नहीं…”
Happy Friendship Day

“मेरी धड़कनों से पूछ कि तू क्या है मेरे लिए मेरे यार
मेरी साँसों ने हमारी यारी को अंत तक निभाने की शपथ जो ले ली है…”
Happy Friendship Day

“तेरी आँखों से देखें हर ख्वाब को पूरा करना है
तेरी यारी के लिए मेरे यारा अब ज़माने भर से लड़ना है…”
Happy Friendship Day

यह भी पढ़ें : 50+ Friendship Quotes in Hindi जो करेंगी आपकी दोस्ती को मजबूत

स्कूल फ्रेंड्स के लिए कुछ खास संदेश – Friendship Day Wishes in Hindi

स्कूल फ्रेंड्स के लिए कुछ खास संदेश (Friendship Day Wishes in Hindi) पढ़कर आप अपने स्कूल के दोस्त को कुछ विशेष शुभकामना संदेश साझा कर पाएंगे;

“कदम से कदम मिलाकर चलना है
मुझे तेरी खुशियों में ही आगे बढ़ना है…”
Happy Friendship Day

“मेरे यार तू वो चमकता सितारा है
जिसकी रौशनी से रौशन मेरे जैसे जुगनू हैं…”
Happy Friendship Day

“खामोशियों को दरकिनार कर दिया है मैंने
जब से यारी हमारी परवान चढ़ी है…”
Happy Friendship Day

“कुछ ख्वाब मेरे अपने हैं, कुछ सफ़र तेरे सहारे हैं
कुछ खुशियां तेरे होने से, कुछ ग़म तेरे होने से हारे हैं…”
Happy Friendship Day

“आसमान के जैसा बड़ा दिल है मेरे यार का
यारी से बड़ा कोई लम्हा नहीं है इस संसार का…”
Happy Friendship Day

“किताबी नहीं है मेरी बातें मेरे यार
इन बातों का बस तू ही है हक़दार…”
Happy Friendship Day

“काश कि मैं इस जन्म के बाद एक और जन्म लूँ इस जहान में
काश कि एक और बार मुझे तेरी यारी से नवाज़ा जाए…”
Happy Friendship Day

“तेरा दोस्त होना अपने आप में एक बड़ी खुशनसीबी है
तेरे बिना ज़िंदगी जीना, यह एक बड़ी बदनसीबी है…”
Happy Friendship Day

“आज मैंने यहाँ जो कुछ भी पाया है या मैं जिस भी मक़ाम पर हूँ
मुझे यहाँ तक पहुंचाने में तेरी यारी मददगार साबित हुई है…”
Happy Friendship Day

“इशारों ही इशारों में तू मेरे मन की बात जान लेता है
हर बार तू यार मेरे, मेरी आँखों में छिपी नमी को पहचान लेता है…” 
Happy Friendship Day

बेस्ट फ्रेंड्स के लिए स्पेशल स्टेटस – Friendship Day Status in Hindi

बेस्ट फ्रेंड्स के लिए स्पेशल स्टेटस (Friendship Day Status in Hindi) को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगाकर अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं साझा कर सकते हैं। बेस्ट फ्रेंड्स के लिए स्पेशल स्टेटस (Friendship Day Status in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं;

“दोस्ती का एहसास अनजाने लोगों को भी अपना बना लेता है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!”

“सच्चे दोस्त फूलों की तरह होते हैं, जो जीवन को अपनी खुशबू से महकाते हैं। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!”

“दोस्ती एक ऐसा एहसास है, जो जिंदगी में कभी आपको अकेला नहीं छोड़ती। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!”

“दोस्ती वो रिश्ता है जिसे दिल से निभाया जाता है, और ये रिश्ता जिंदगी भर साथ चलता है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!”

“जिन्दगी में दोस्तों की अहमियत शब्दों में बयान नहीं की जा सकती, इसे केवल महसूस किया जा सकता है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!”

यह भी पढ़ें : बहन पर आधारित 50+ कोट्स, जो नारी सशक्तिकरण को परिभाषित करेंगे

संबंधित आर्टिकल

पढ़ें फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनपढ़ें हिंदी में कुछ इंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरितसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित!पढ़िए विश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरीअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पढ़िए समाज में जागरूकता का संचार करने वाले सुविचार
पढ़िए वो प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगे!पढ़िए मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार!
पढ़िए वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में Friendship Day Wishes in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। Friendship Day से संबंधित अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*