BA Bed Integrated Course in Hindi: क्या है BA B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स? जानें इस कोर्स के फायदे और करियर अवसर

2 minute read

BA Bed Integrated Course in Hindi: शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने के लिए BA B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स एक बेहतरीन विकल्प है। यह एक चार साल का डिग्री कोर्स है, जो विद्यार्थियों को एक साथ बीए (Bachelor of Arts) और बी.एड (Bachelor of Education) की डिग्री प्रदान करता है। इस कोर्स के माध्यम से छात्र न केवल कला विषयों में गहरी समझ प्राप्त करते हैं, बल्कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता भी हासिल होती है। आज के समय में शिक्षा का महत्व तेजी से बढ़ा है और इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर भी बढ़ रहे हैं। BA B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स का उद्देश्य उन छात्रों को तैयार करना है जो भविष्य में शिक्षण क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। इस ब्लॉग में हम विस्तार से BA Bed Integrated Course in Hindi के बारे में जानेंगे।

This Blog Includes:
  1. बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स क्या है?
  2. बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स क्यों करें?
  3. बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए स्किल्स क्या चाहिए?
  4. बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के विषय और सिलेबस जानिए
  5. बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम
  6. बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम
  7. बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए योग्यता भी जानिए
  8. आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. आवश्यक दस्तावेज़
    3. भारतीय यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया
  9. बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं के नाम
  10. बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की कुछ प्रमुख पुस्तकों के नाम
  11. बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के बाद करियर
    1. एम्प्लॉयमेंट एरियाज
    2. जॉब प्रोफाइल और वेतन
  12. FAQs

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स क्या है?

बीए बी.एड. चार साल का एक इंटीग्रेटेड कोर्स (BA Bed Integrated Course in Hindi) है जिसमें थ्योरी कक्षाएं और इंटर्नशिप का संयोजन होता है। बीए बी.एड. इंटीग्रेटेड कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स बैचलर ऑफ एजुकेशन है। इसमें बीए एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जबकि बैचलर ऑफ एजुकेशन एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है। इन्हे साथ में ही बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स कहा जाता है। चार वर्षों में विभाजित, यह कोर्स कला और व्यावसायिक अध्ययन से संबंधित विषयों का गहन ज्ञान प्रदान करता है। कोर्स छात्रों को संचार कौशल और शिक्षण कार्य के लिए एक अनुभव देता है।

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स क्यों करें?

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स (BA Bed Integrated Course in Hindi) को चुनने के महत्वपूर्ण कारण नीचे दिए गए है-

  • सिंगल टीचिंग कोर्स: इंटीग्रेटेड कोर्स आपको 10+2 पूरा करने के ठीक बाद सिंगल टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने में सक्षम बनाता है।
  • ड्यूल डिग्री: यह कोर्स आपको चार साल के भीतर बीए और बीएड में ड्यूल डिग्री प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। यह न केवल एक एकेडमिक सेशन बचाता है बल्कि छात्रों के लिए एक अलग कोर्स में बैचलर्स के बाद बीएड लेने की परेशानी भी बचाता है।
  • बेहतर ज्ञान: यह कोर्स आर्ट्स और व्यावसायिक अध्ययन से संबंधित विषयों में आपके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा, यह कोर्स आपके रिसर्च कार्य में भी आपकी मदद करता है।

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए स्किल्स क्या चाहिए?

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स, एक प्रबंधन कोर्स है इस कारण हेतु आप में निम्नलिखित योग्यता होने चाहिए जो इस प्रकार है: 

सीखने और पढ़ाने में रूचि इस कोर्स के लिए पढ़ाने में रूचि होना आवश्यक है। 
कम्युनिकेशन स्किल्सअच्छी कम्युनिकेशन स्किल के साथ-साथ लोगों को मनाने की क्षमता भी होनी चाहिए।
प्लानिंग स्किल्स एक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने और योजना के अनुसार इसे पूरा करने की क्षमता।
डिसीजन मेकिंग स्किल्स एक स्ट्रेसफुल सिचुएशन में तुरंत फैसला लेने और सामाधान की क्षमता।
लीडरशिप स्किल्स अपने क्षेत्र में काम करने वाले टीचर्स या अन्य लोगों को सलाह देने और नेतृत्व करने की क्षमता।

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के विषय और सिलेबस जानिए

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स का सिलेबस यूनिवर्सिटी के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता है, एक स्पष्ट समझ प्रदान करने के लिए हमने नीचे एक सामान्य सिलेबस दिया है-

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II 
आईसीटी एंड अंडरस्टैंडिंगक्रिएटिव एंड क्रिटिकल थिंकिंग 
ड्रामा एंड आर्ट इन एजुकेशनकंटेंपरी एजुकेशन इन इण्डिया 
इंडियन हिस्ट्री लेंग्वेज इलेक्टिव II 
डिपार्टमेंटल इलेक्टिव Iइंडियन हिस्ट्री 
लर्निंग एंड टीचिंग थ्योरी डिपार्टमेंटल इलेक्टिव I
लर्निंग एंड टीचिंग प्रैक्टिकलइंग्लिश II 
इंग्लिश कम्युनिटी प्रोजेक्ट II 
लेंग्वेज इलेक्टिव I
कम्युनिटी प्रोजेक्ट 
सेमेस्टर III सेमेस्टर IV 
इंडियन हिस्ट्री इंडियन हिस्ट्री 
एनवायरनमेंट स्टडीज इंग्लिश IV 
योगा डिपार्टमेंट इलेक्टिव IV 
इंग्लिश III लैंग्वेज इलेक्टिव IV 
डिपार्टमेंट इलेक्टिव IIIलर्निंग असेसमेंट 
लैंग्वेज इलेक्टिव III इन्क्लूसिव स्कूल क्रिएशन 
चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप नॉलेज एंड क्यूरिकलम 
सेमिनार इंटर्नशिप
सेमेस्टर Vसेमेस्टर VI 
डिपार्टमेंट इलेक्टिव Vडिपार्टमेंट इलेक्टिव VII 
लैंग्वेज इलेक्टिव V डिपार्टमेंट इलेक्टिव VIII 
वर्ल्ड हिस्ट्रीडिपार्टमेंट इलेक्टिव IX 
डिपार्टमेंट इलेक्टिव VI सोशल साइंस पेडागॉजी II 
सोशल साइंस पेडागॉजी लेंग्वेज एक्रॉस करिकलम 
एनालिटिकल स्किल्स सोशल साइंस 
इंटर्नशिप II
सेमेस्टर VII सेमेस्टर VIII 
डिपार्टमेंट इलेक्टिव Xडिपार्टमेंट इलेक्टिव XI 
सोशल साइंस टीचिंग इलेक्टिवरीजनिंग एबिलिटी 
सर्विस लर्निंगकरेंट अफेयर्स 
प्रोजेक्ट ऑन लर्निंग रिसोर्स सेल्फ अंडरस्टैंडिंग
जेंडर, सोसाइटी एंड स्कूल 
स्कूल मैनेजमेंट वर्कशॉप
लाइफ-स्किल्स वर्कशॉप 

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम

नीचे हमने बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स कोर्स पेश करने वाले कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट दी है-

विदेश में रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ के नाम

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स (BA Bed Integrated Course in Hindi) के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  • ग्रामीण महिला महाविद्यालय, सीकर
  • वीरांगना अवंती बाई महाविद्यालय, छतरपुर
  • पेस्टल वीड कॉलेज ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, देहरादून
  • जीएचजी खालसा कॉलेज, लुधियाना
  • केशव प्रसाद राली पीजी कॉलेज, भदोही
  • मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा
  • खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रंजीत एवेन्यू, अमृतसर
  • भगवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मेरठ
  • पन्नाधाय महाविद्यालय, टोंक
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए योग्यता भी जानिए

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स (BA Bed Integrated Course in Hindi) के लिए योग्यता आवश्यकताएं इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • न्यूनतम योग्यता अंक आमतौर पर सामान्य श्रेणी के लिए 45% से 55% और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 40% से 50% के बीच होती है।
  • जो छात्र भारत में इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा जैसे  आदि के लिए उपस्थित होना होगा।
  • विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के मामले में, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा LOR, SOP, सीवी/रिज्यूमे, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।

आवेदन प्रक्रिया

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स (BA Bed Integrated Course in Hindi) के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा एप्लिकेशन तक, कंप्लीट एप्लिकेशन प्रॉसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और यूनिवर्सिटी के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया

भारत के यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं के नाम

बीएड के लिए कई राज्य और केंद्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं होती हैं, नीचे कुछ शीर्ष बी.एड. सामान्य प्रवेश परीक्षाएं दी गई हैं-

  • MAH BA B.Ed. CET: MAH BA B.Ed. CET का मतलब महाराष्ट्र बैचलर ऑफ आर्ट्स बैचलर ऑफ एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है। यह महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों में प्रस्तावित बीए बीएड इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री के लिए एलिजिबल छात्रों को प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है।
  • RIE CEE: RIE CEE का फुल फॉर्म रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन है। यह नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा संचालित किया जाता है जिसे आमतौर पर एनसीईआरटी के रूप में जाना जाता है। यह विभिन्न क्षेत्रों में स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों में प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है।
  • DU B.Ed.: यह दिल्ली यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ एजुकेशन के लिए है। डीयू बी.एड. बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में छात्रों को प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है।
  • CUCET: CUCET का फुल फॉर्म सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है। यह एक विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक विषयों में प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है।

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की कुछ प्रमुख पुस्तकों के नाम

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें यहां दी गई हैं-

पुस्तक लेखक लिंक 
Pre BA BEd Lakshya Lakshya publication Buy here 
Teaching Aptitude DSC learning Academy Buy here 
Reasional BA BEd Saikrupa Editors Buy here 
Childhood and Growing up SK Mangal Buy here 
Teaching – Learning Resources For School EducationDisha Nawani Buy Here 

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के बाद करियर

छात्रों को यह कोर्स (BA Bed Integrated Course in Hindi) करते समय अनिवार्य इंटर्नशिप, को पूरा करने की आवश्यकता होती है। कई संस्थानों में टाई-अप और संपर्क होते हैं जिनका छात्र इंटर्नशिप हासिल करने के लिए लाभ उठा सकते हैं। बीए बी.एड. इंटर्नशिप छात्रों के लिए एक प्रशिक्षण अवधि है जहां उन्हें छात्रों से भरी कक्षा को पढ़ाना होता है। 

मुख्यतः शिक्षक बनने के लिए ही छात्र इस कोर्स को करना पसंद करते हैं। आप बिना बीएड के सरकारी स्कूल के शिक्षक नहीं बन सकते, भले ही आप किसी भी विषय में भी बीए ऑनर्स डिस्टिंक्शन हों। आजकल, अधिकांश निजी स्कूल भी इस विशेष योग्यता के लिए पूछते हैं।

बीए बीएड के बाद आप या तो एमए या एम एड का विकल्प चुन सकते हैं। आप आगे क्या कर सकते हैं इसकी कोई वास्तविक सीमा नहीं है। यहां तक ​​कि अगर बीच में ही आप तय कर लेते हैं कि आप अभी शिक्षक नहीं बनना चाहते हैं, तो मास्टर्स के लिए अन्य क्षेत्रों के अध्ययन करने के सभी रास्ते आपके लिए खुले हैं। आप सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए भी कर सकते हैं।

एम्प्लॉयमेंट एरियाज

ग्रेजुएट्स को नौकरी देने वाली कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं-

  • प्राइवेट स्कूल
  • सरकारी स्कूल
  • नर्सरी
  • छोटे स्कूल आदि।

जॉब प्रोफाइल और वेतन

उद्योग का औसत वेतन स्कूल और शहर के आधार पर भिन्न होता है। यदि आप एक महानगर में रहते हैं, तो आपको एक मध्यम या छोटे शहर में एक शिक्षक के विपरीत, उसी कक्षा को पढ़ाने के लिए बहुत अधिक भुगतान किया जाएगा। नीचे payscale के अनुसार वेतन दिया गया हैं जो आप विभिन्न शिक्षण स्तरों पर उम्मीद कर सकते हैं-

एम्प्लॉयमेंट एरियाजवेतन (INR)/वर्ष 
प्राइमरी स्कूल 2-4 लाख
हाई स्कूल 2-4 लाख 
हेड टीचर3-6 लाख 
करियर काउंसलर 1-3 लाख 

FAQs

इंटीग्रेटेड कोर्स क्या होता है?

इंटीग्रेटेड कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है, जिसमें एक ही समय में 2 अलग अलग डिग्री शामिल होती है। इसका अर्थ है कि आप एक कोर्स का अध्ययन करके 2 कोर्स का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। 

BA और B ED एक साथ हो सकती है क्या?

जी हां! BA और B ED एक साथ हो सकती है इसके लिए आपको 10+2 में आवश्यक योग्यता अंक या आवश्यक प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाइंग अंको की आवश्यकता होगी। 

बीए बेड इंटीग्रेटेड कोर्स के क्या फायदे हैं?

इंटीग्रेटेड कोर्स आपको 10+2 पूरा करने के ठीक बाद सिंगल टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने में सक्षम बनाता है। यह कोर्स आपको चार साल के भीतर बीए और बीएड में डुअल डिग्री प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। यह न केवल एक एकेडमिक सेशन बचाता है बल्कि छात्रों के लिए एक अलग कोर्स में बैचलर्स के बाद बीएड लेने की परेशानी भी बचाता है।

इंटीग्रेटेड बी एड का मतलब क्या होता है?

इंटीग्रेटेड बी एड मतलब आप अपनी बीएड की डिग्री के साथ एक अन्य डिग्री का विकल्प चुन सकते हैं। जैसे बीए बीएड, बीएससी बीएड आदि।

क्या हम 12 वीं के बाद बीए और बीएड एक साथ कर सकते हैं?

जी हां बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स आपको 12वीं के बाद बीए और बीएड साथ में करने की अनुमति देता है। अतः आप बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स का विकल्प चुन सकते हैं।

BA B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स की अवधि कितनी होती है?

इस कोर्स की अवधि चार साल होती है।

BA B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन के लिए योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
न्यूनतम 50% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए छूट) जरूरी हैं।

इस कोर्स में क्या-क्या विषय पढ़ाए जाते हैं?

कला विषय जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र।
शिक्षा विषय जैसे टीचिंग मेथड्स, चाइल्ड साइकोलॉजी।

BA B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स के फायदे क्या हैं?

समय की बचत होती है (4 साल में दोनों डिग्रियां)।
शिक्षण क्षेत्र में जल्दी करियर शुरू कर सकते हैं।

क्या BA B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स करने के बाद शिक्षक बन सकते हैं?

हां, कोर्स पूरा करने के बाद आप प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बन सकते हैं।

आशा करते हैं कि आपको हमारा BA Bed Integrated Course in Hindi का यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसी ही अन्य ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारियों के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*