अपना राग अलापना मुहावरे का अर्थ (Apne Raag Alapna Muhavare Ka Arth) होता है, जब कोई व्यक्ति किसी के सामने एक ही बात को बार-बार कहता है। तो उसके लिए अपना राग अलापना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप अपना राग अलापना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
अपना राग अलापना मुहावरे का अर्थ क्या है?
अपना राग अलापना मुहावरे का अर्थ (Apne Raag Alapna Muhavare Ka Arth) होता है- एक ही बात को बार बार कहना, अपनी बात कहना दूसरे की ना सुनना आदि।
अपना राग अलापना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “अपना राग अलापना मुहावरे का अर्थ” जब चुनाव का समय आता है, सब नेता अपना अपना राग अलापते हैं और वोट बटोरने की कोशिश करने लगते हैं।
अपना राग अलापना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
अपना राग अलापना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- अनुराग कभी मेरी बात नहीं सुनता था, हमेशा अपना ही राग अलापता था।
- रोहित को तो जब देखो अपना ही राग अलापता रहता है, कि मैं ये कर सकता हूँ, मैं वो कर सकता हूँ।
- कल रवि सबके सामने बस अपना ही राग आपला रहा था, तभी सबने कहा तुम कब तक अपना ही एक ही राग अलापते रहोगे।
- कभी भी सबके सामने सिर्फ अपना ही राग नहीं अपलाते रहना चाहिए।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि अपना राग अलापना मुहावरे का अर्थ (Apne Raag Alapna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।