Agriculture Scientist Kaise Bane : जानिए प्रोफेशनल एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

1 minute read
Agriculture Scientist Kaise Bane

हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां आज भी अधिकांश आबादी कृषि पर ही निर्भर करती हैं। वर्तमान समय में कृषि के क्षेत्र में लगातर हो रही वृद्धि और नई तकनीकों के प्रयोग से इस क्षेत्र को बहुत बढ़ावा मिला हैं। जिसके कारण युवाओं को कृषि के क्षेत्र में बहुत सी जॉब ऑपर्चुनिटी मिलती है जिनमें से एक पद एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का भी होता है। जिनका मुख्य कार्य फसलों की पैदावार को बढ़ाना और पर्यावरण के अनुकूल कृषि से संबंधित कार्यों की रिसर्च करना होता है। अगर आप भी कृषि के क्षेत्र में रूचि रखते है और एग्रीकल्चर साइंटिस्ट के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग में agriculture scientist kaise bane के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी। 

कोर्स का नाम  डॉक्टर ऑफ फिलॉसोफी इन एग्रीकल्चर डॉक्टर ऑफ फिलॉसोफी इन एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी 
कोर्स का लेवल पीएचडी 
कोर्स ड्यूरेशन 3 वर्ष 
कोर्स का प्रकार सेमेस्टर 
कोर्स एलिजिबिलिटीकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th, BSc और MSc डिग्री 
मिनिमम परसेंटेज55%
एडमिशन प्रोसेस एंट्रेंस एग्जाम 
टॉप यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट, न्यू दिल्ली इंदिरा गाँधी एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, रायपुर सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ फिशरीज़ एजुकेशन, मुंबई आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, गुजरात  इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, इज़्ज़तनगर 
शीर्ष नौकरी की संभावनाएंएग्रीकल्चरल रिसर्चर प्लांट गेनेटिसिस्ट प्लांट गेनेटिसिस्टसॉइल सर्वेयर क्रॉप स्पेशलिस्ट फ़र्टिलाइज़र सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव 
This Blog Includes:
    1. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट कौन होते है?
    2. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट के कार्य क्या होते है?
    3. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए क्या जरूरी स्किल्स जरूरी है?
  1. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
  2. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की स्टडी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
    1. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की स्टडी के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
    2. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की स्टडी के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट 
  3. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए एडमिशन प्रोसेस की पूरी जानकारी 
    1. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया 
    2. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज 
    3. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम 
  4. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के प्रमुख नौकरी के क्षेत्र 
    1. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के बाद प्रमुख नौकरी के क्षेत्र 
    2. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की सैलरी 
  5. FAQs 

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट कौन होते है?

एक एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का कार्य कृषि, पेड़-पौधों, पशुओं और मिट्टी की रिसर्च करना होता है। इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकों, फसलों की पैदावार में वृद्धि और फसलों की नई किस्मों की खोज करना भी एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का मुख्य कार्य होता है। आज हम जो भी भोजन करते हैं वह कृषि और पशु पक्षियों द्वारा ही प्राप्त होता है जिसकी गुणवत्ता का ध्यान रखना और मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को बढ़ाकर फसलों को और अधिक  पोषक तत्वों के रूप में बढ़ाना एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का मुख्य कार्य होता हैं। 

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट के कार्य क्या होते है?

यहां एग्रीकल्चर साइंटिस्ट के कुछ प्रमुख कार्यों के बारे में बताया जा रहा है:-

  1. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का कार्य फसलों के पैदावार बढ़ाने और नए किस्मों की खोज करना होता है। 
  2. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट कृषि से संबंधित व्यवसायों के सलाहकार के रूप में भी कार्य करते हैं। वे एग्रीकल्चर रिसर्च के लिए लेबोरेटरी और बाहर फील्ड में भी रिसर्च कार्य करते हैं।
  3. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का कार्य कृषि से संबंधित नई योजनाओं को बनाना भी होता हैं। 
  4. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट को कृषि समस्याओं के समाधान खोजने के साथ उन्हें कृषि गतिविधियों में लागू करने की वैज्ञानिक विधियों का विकास करना भी होता है।
  5. कृषि की जरूरतों को समझना और उसके अनुसार कार्य योजना बनाना एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का मुख्य कार्य होता है। 

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए क्या जरूरी स्किल्स जरूरी है?

यहां एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्किल्स के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  1. साइंस और कृषि क्षेत्र में रूचि 
  2. कृषि से संबंधित समस्याओं का विश्लेषण और समाधान करने की योग्यता 
  3. अच्छी कम्युनिकेशन और रिटन स्किल्स 
  4. टीम वर्क में कार्य करने की क्षमता 
  5. कृषि के क्षेत्र में नई रिसर्च और तकनीकों की रिसर्च करने की योग्यता 

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

यहां agriculture scientist kaise bane के लिए कुछ प्रमुख स्टेप्स के बारे में बताया जा रहा हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस व संबंधित स्ट्रीम में 10+2 क्लास से 55% से पास करें। 
  2. भारत की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट में एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य होता है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटी मेरिट के आधार पर भी एडमिशन देती हैं। 
  3. इसके बाद स्टूडेंट को अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की स्टडी एग्रीकल्चर कोर्स के साथ पूरी होनी चाहिए। जिसमें उनके मिनिमम मार्क्स 55% जरूर होने चाहिए। 
  4. इसके उपरांत आपको एग्रीकल्चर साइंस मे पीएचडी करने के लिए नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। जिसमें क्वालीफाई होने के बाद ही आपका इंटरव्यू के माध्यम से पीएचडी प्रोग्राम में सिलेक्शन होता हैं। 
  5. PhD करने के साथ साथ आप एग्रीकल्चर के क्षेत्र में वर्क एक्सपीरियंस भी प्राप्त कर सकते हैं।  
  6. कार्य अनुभव प्राप्त करने के बाद आप अपना रिज्यूमे और पोर्टफोलियों बना सकते हैं। जिसके माध्यम से आपको जल्दी अच्छी नौकरी मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं। 

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की स्टडी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

यहां स्टूडेंट्स को agriculture scientist kaise bane के लिए विदेश और भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट के बारे में बताया जा रहा हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की स्टडी के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

यहां एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की स्टडी के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में बताया जा रहा हैं:-

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की स्टडी के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट 

यहां agriculture scientist kaise bane के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट के बारे में बताया जा रहा हैं:-

  • इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट, न्यू दिल्ली 
  • इंदिरा गाँधी एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, रायपुर 
  • सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ फिशरीज़ एजुकेशन, मुंबई 
  • आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, गुजरात  
  • इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, इज़्ज़तनगर 
  • सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, इंफाल, मणिपुर 
  • एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, उदयपुर 
  • केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी 
  • गुजरात एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, बनासकांठा 
  • बिधान चंद्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल 

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए एडमिशन प्रोसेस की पूरी जानकारी 

यहां स्टूडेंट्स के लिए agriculture scientist kaise bane से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी जा रही है, जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स एडमिशन प्रोसेस की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:-

  • एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट को साइंस स्ट्रीम से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास में मिनिमम 55% से पास करना कम्पल्सरी होता हैं। 
  • इसके बाद आप B.Sc. एग्रीकल्चर या फिर B.Sc. एग्रीकल्चर ऑनर्स में एडमिशन ले सकते है, इसमें आप एग्रीकल्चर, वेटनेरी साइंस, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, फॉरेस्ट्री, हॉर्टिकल्चर, फ़ूड साइंस और होम साइंस में से किसी भी एक सब्जेक्ट को चुन सकते हैं। 
  • स्टूडेंट अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद मास्टर्स कोर्स में एडमिशन ले सकते है। जिसमें स्टूडेंट को मिनिमम 55% मार्क्स से पास करना कम्पल्सरी होता है। 
  • अब आप PhD कोर्स में एडमिशन ले सकते है, जिसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना कम्पल्सरी होता हैं। 
  • यदि आप विदेश में एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की योजना बना रहे हैं, तो विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज SAT या GRE मार्क्स की मांग करती हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमें  IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

भारतीय विश्वविद्यालयों में agriculture scientist kaise bane के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारत में एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई हैं, जिनकी कॉलेज में एडमिशन के समय जरूरत होगी:-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम 

agriculture scientist kaise bane के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज में होने वाले प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम इस प्रकार हैं:-

  • Agriculture Common Entrance Test (AGRICET)
  • UP Combined Agriculture and Technology Entrance Test (UPCATET) 
  • Madhya Pradesh Pre-Agriculture Test (MP PAT)
  • Engineering Agricultural and Medical Common Entrance Test (EAMCET)

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के प्रमुख नौकरी के क्षेत्र 

स्टूडेंट्स एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के बाद इन प्रमुख क्षेत्रों में अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:

  • एग्रीकल्चरल रिसर्चर 
  • प्लांट गेनेटिसिस्ट प्लांट गेनेटिसिस्ट
  • सॉइल सर्वेयर 
  • क्रॉप स्पेशलिस्ट 
  • फ़र्टिलाइज़र सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव 
  • एग्रीकल्चरल इंजीनियर 
  • फार्म मैनेजर 
  • फ़ूड रिसर्चर 

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के बाद प्रमुख नौकरी के क्षेत्र 

यहां एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के बाद कुछ प्रमुख क्षेत्रों की सूची दी जा रही हैं:-

  • कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)
  • कृषि अनुसंधान भवन 
  • एग्रीकल्चर लैब्रटॉरी
  • यूनिवर्सिटीज 
  • प्राइवेट इंस्टिट्यूट 
  • फ़ूड इंडस्ट्री 

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की सैलरी 

एक एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की वार्षिक अनुमानित सैलरी सरकारी और प्राइवेट संस्थान और पोस्ट  के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। लेकिन एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की औसतन सैलरी 10 से 14 लाख रुपये तक हो सकती है, जो कार्य अनुभव बढ़ने के साथ बढ़ती रहती हैं। 

FAQs 

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट का क्या काम है?

कृषि वैज्ञानिक वह है जो सुरक्षा और फसल की उपज बढ़ाने के लिए खेती के तरीकों और खाद्य उत्पादन के तरीकों का विश्लेषण करने में विशेषज्ञ होता है। अनुसंधान के माध्यम से, एक कृषि वैज्ञानिक उगाए गए और आपूर्ति किए गए भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नए और नए तरीकों पर काम करता है।

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए Ph.D की डिग्री होना अनिवार्य होता है। 

क्या कृषि एक अच्छा करियर है?

कृषि भारत के सबसे बड़े उद्योगों में से एक है और देश भर में रोजगार का एक अच्छा स्रोत है। कृषि भी भारतीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह कृषि-खाद्य उद्योग और खेती से जुड़े खेत में गुणवत्तापूर्ण भोजन के कुशल उत्पादन को बढ़ावा देता है।

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट के लिए क्या योग्यता चाहिए?

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट को साइंस स्ट्रीम से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास में मिनिमम 55% से पास करना कम्पल्सरी होता हैं। इसके बाद आप B.Sc. एग्रीकल्चर या फिर B.Sc. एग्रीकल्चर ऑनर्स में एडमिशन ले सकते है। स्टूडेंट अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद मास्टर्स कोर्स में एडमिशन ले सकते है। जिसमें स्टूडेंट को मिनिमम 55% मार्क्स से पास करना कम्पल्सरी होता है। अब आप PhD कोर्स में एडमिशन ले सकते है, जिसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना कम्पल्सरी होता हैं। 

 एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की औसतन सैलरी 10 से 14 लाख रुपये तक हो सकती है, जो कार्य अनुभव बढ़ने के साथ बढ़ती रहती हैं। 

उम्मीद है आपको agriculture scientist kaise bane पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आप भी विदेश में agriculture scientist kaise bane के लिए यह कोर्स करना चाहते है तो Leverage Edu Hindi Blogs एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*