सीए सब्जेक्ट्स की लिस्ट

1 minute read
CA subjects

चार्टर्ड अकाउंटेंसी को आमतौर पर सीए के रूप में जाना जाता है। यह एक प्रोफेशनल कोर्स है जो किसी संगठन या किसी व्यावसायिक इकाई के लिए फाइनेंस, एकाउंटिंग और टैक्सेशन का मैनेजमेंट करने के लिए तकनीकी ज्ञान प्रदान करता है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी सिर्फ एक कोर्स नहीं है बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है जिसके लिए जनता, कॉर्पोरेट फर्मों, सरकारी अधिकारियों और अर्थव्यवस्था के अन्य स्तंभों द्वारा व्यक्तियों पर भरोसा किया जाता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट वर्ल्ड क्लास प्रोफेशनल डिग्री है जो दुनिया भर में सर्टिफाइड एकाउंटिंग प्रोफेशनल को दिया जाता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में बहुत सारी ज़िम्मेदारियां निभाते हैं, जैसे कि लागू हुए मैनेजमेंट एकाउंटिंग, फाइनेंशियल एकाउंटिंग या रिपोर्टिंग, एकाउंटिंग या इंश्योरेंस आदि। क्या आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आइए फिर इस ब्लॉग में सीए सब्जेक्ट्स और इस कोर्स से जुड़ी अन्य जानकारियां जान लेते हैं।

कोर्सचार्टर्ड अकाउंटेंसी
शॉर्ट फॉर्मसीए
ऑफरिंग बॉडी द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 
कोर्स के लेवल3 लेवल
अवधि5 साल
न्यूनतम योग्यता10+2

सीए कौन होते हैं?

चार्टर्ड एकाउंटेंट के एक पद को दुनिया भर में एक पेशेवर एकाउंटेंट या सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (CPA) के रूप में जाना जाता है। आमतौर पर 4 क्षेत्र होते हैं जिनमें प्रोफेशनल अकाउंटेंट सेवा करते हैं-

  • टैक्सेशन
  • एप्लाइड फाइनेंस
  • फाइनेंशियल अकाउंटिंग एंड रिर्पोटिंग
  • मैनेजमेंट अकाउंटिंग

सीए में प्रोफेशनल करियर क्यों बनाएं?

व्यापार और वित्त क्षेत्र में जबरदस्त वृद्धि के कारण, दुनिया भर में इन पेशेवरों की निरंतर मांग है-

  • सीए में कोर्स करने के लिए आपको पूर्व कार्य अनुभव की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, आपको कोर्स करने के दौरान आर्टिकलशिप और ट्रेनिंग लेने का मौका मिलता है। और दूसरा हिस्सा पेशेवर रूप से सीए के रूप में काम करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है।
  • चार्टर्ड अकाउंटेंसी में एक पेशेवर योग्यता इसकी शिक्षा और महत्वपूर्ण रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण के साथ वास्तविक वैश्विक गतिशीलता है।
  • सीए के पास सर्वोच्च सम्मानित पदों में से एक के रूप में अपनी वैश्विक मान्यता के कारण करियर के अवसर बढ़ रहे हैं। बाद के प्रशिक्षण के साथ-साथ सीए परीक्षा में सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, किसी भी शीर्ष व्यवसाय और वित्त कंपनियों में व्यक्तियों के लिए पर्याप्त वेतन वाली नौकरियां हैं। 
  • सीए एक विशिष्ट देश में सीए कार्यक्रम को नियंत्रित करने वाले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली एक पूर्ण पेशेवर डिग्री है। हालांकि, नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लेने के लिए कोई बाध्यता नहीं है जो छात्रों के लिए अपनी गति से विभिन्न सीए विषयों का अध्ययन करने की संभावना को खोलता है।

महत्वपूर्ण तिथियां 2023

आईसीएआई 2023 से संबंधित संभावित तिथियां नीचे दी गई तालिका में दी गई हैं:

आयोजनसंभावित तिथियां
फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिमई 2023/नवंबर 2023
फाउंडेशन परीक्षानवंबर 2022/मई 2023
इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि (फाउंडेशन रूट)मार्च, पहला सप्ताह/सितंबर, पहला सप्ताह
इंटरमीडिएट परीक्षानवंबर/मई
इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि (डायरेक्ट एंट्री)फरवरी, पहला सप्ताह/अगस्त, पहला सप्ताह
इंटरमीडिएट परीक्षानवंबर/मई

सीए सब्जेक्ट्स और सिलेबस

सीए सिलेबस व्यावसायिक समस्याओं का विश्लेषण और व्याख्या करने और गतिशील समाधान खोजने की क्षमता विकसित करने में मदद करता है। यहां पूरा सीए सिलेबस है-

सीए लेवलसब्जेक्ट्समार्किंग स्कीम
सीए फाउंडेशन1. प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस ऑफ एकाउंटिंग2. बिज़नस लॉ & बिजनेस कॉरस्पॉडेंस एंड रिर्पोटिंग3. बिजनेस मैथमेटिक्स एंड लॉजिकल रीजनिंग एंड स्टैटिसटिक्स4. बिजनेस इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एंड कमर्शियल नॉलेज100 अंक प्रत्येक [400 अंक]
सीए IPCC1. एकाउंटिंग 2. बिजनेस लॉ, एथिक्स एंड कम्युनिकेशन3. कॉस्ट अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट4. टैक्सेशन5. एडवांस्ड अकाउंटिंग6. ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस7. एंटरप्राइज इनफॉरमेशन सिस्टम एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट 100 अंक प्रत्येक [700 अंक]
सीए फाइनल1. फाइनेंशियल रिर्पोटिंग2. स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट3. एडवांस ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स4. कॉरपोरेट लॉ एंड इकोनामिक लॉ5. स्ट्रैटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट एंड परफॉर्मेंस इवोल्यूशन6. इलेक्टिव7. डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन8. इनडायरेक्ट टैक्स लो100 अंक प्रत्येक [800 अंक]

नीचे सूचीबद्ध महत्वपूर्ण सीए विषय और इसके प्रत्येक परीक्षा मॉड्यूल में शामिल विषय हैं:

सीए फाउंडेशन या सीपीटी विषय

सीए फाउंडेशन या सीपीटी विषय 2022 की सूची नीचे दी गई है:

पेपर नंबरसब्जेक्ट का नाममार्क्स
पेपर 1प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिसेज ऑफ़ एकाउंटिंग100 अंक
पेपर 2बिज़नस लॉ& बिज़नस कॉरेस्पोंडेंस एंड रिपोर्टिंगपार्ट I: बिज़नस लॉ [60 मार्क्स]पार्ट II: बिज़नस कॉरस्पॉडेंस एंड रिर्पोटिंग [40 मार्क्स]100 अंक
पेपर 3बिज़नस मैथमेटिक्स एंड लॉजिकल रिजनिंग & स्टैटिसटिक्सपार्ट I: बिज़नस मैथमेटिक्स [40 मार्क्स]पार्ट II: लॉजिकल रिजनिंग [20 मार्क्स]पार्ट III: स्टैटिसटिक्स [40 मार्क्स]100 अंक
पेपर 4बिज़नस इकोनॉमिक्स & बिज़नस एंड कमर्शियल नॉलेजपार्ट I: बिज़नस इकोनॉमिक्स [60 मार्क्स]पार्ट II: बिज़नस एंड कमर्शियल नॉलेज [40 मार्क्स]100 अंक

सीए इंटरमीडिएट या IPCC विषय

नीचे दी गई तालिका में IPCC के लिए सभी सीए विषयों 2022 को शामिल किया गया है-

पेपर नंबरविषय का नाममार्क्स
पेपर 1एकाउंटिंग100 अंक
पेपर 2बिज़नस लॉ, एथिकस् एंड कम्युनिकेशनपार्ट I: बिज़नस लॉ [60 मार्क्स]पार्ट II: एथिकस् [20 मार्क्स]पार्ट III: कम्युनिकेशन [20 मार्क्स]100 अंक
पेपर 3कॉस्ट एकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंटपार्ट I: कॉस्ट एकाउंटिंग [50 मार्क्स]पार्ट II: फाइनेंशियल मैनेजमेंट [50 मार्क्स]100 अंक
पेपर 4टैक्सेशन पार्ट I: इनकम टैक्स लॉ [50 मार्क्स]पार्ट II: इनडायरेक्ट टैक्स लॉ [50 मार्क्स]100 अंक
पेपर 5एडवांस एकाउंटिंग100 अंक
पेपर 6ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस100 अंक
पेपर 7एंटरप्राइज इंफॉर्मेशन सिस्टम एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंटपार्ट I: एंटरप्राइज इनफार्मेशन सिस्टम [50 मार्क्स]पार्ट II: स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट [50 मार्क्स]100 अंक

सीए फाइनल सब्जेक्ट्स 2023

परीक्षा के फाइनल लेवल में सीए सब्जेक्ट्स 2023 को 2 श्रेणियों में समूह 1 और समूह 2 में बांटा गया है। दोनों में 4 पेपर शामिल हैं – 

पेपर नंबरसब्जेक्टमार्क्स
पेपर 1फाइनेंशियल रिर्पोटिंग100 अंक
पेपर 2स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट100 अंक
पेपर 3एडवांस ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स100 अंक
पेपर 4कॉरपोरेट लॉ एंड इकोनामिक लॉपार्ट I: कॉरपोरेट लॉ [70 मार्क्स]पार्ट II: इकोनामिक लॉ [30 मार्क्स]100 अंक
पेपर 5स्ट्रैटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट एंड परफॉर्मेंस इवोल्यूशन100 अंक
पेपर 6इलेक्टिव100 अंक
पेपर 7डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशनपार्ट I: डायरेक्ट टैक्स लॉ [70 मार्क्स]पार्ट II: इंटरनेशनल टैक्सेशन [30 मार्क्स]100 अंक
पेपर 8इनडायरेक्ट टैक्स लॉपार्ट I: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स [75 मार्क्स]पार्ट II: कस्टम एंड FTP [25 मार्क्स]100 अंक
पेपर 6A: रिस्क मैनेजमेंटपेपर 6C: इंटरनेशनल टैक्सेशनपेपर 6E: ग्लोबल फाइनेंशियल रिर्पोटिंग स्टैंडर्ड्स 
पेपर 6B: फाइनेंशियल सर्विस एंड कैपिटल मार्केटपेपर 6D: इकोनामिक लॉपेपर 6F: मल्टीडिसीप्लिनरी केस स्टडी

सीए फाइनल ग्रुप 1 विषय

  • फाइनेंशियल रिर्पोटिंग
  • स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  • एडवांस ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स 
  • कॉरपोरेट एंड एलाइड लॉ

सीए फाइनल ग्रुप 2 विषय

  • एडवांस मैनेजमेंट एकाउंटिंग
  • इंफॉर्मेशन सिस्टम कंट्रोल इन ऑडिट
  • डायरेक्ट टैक्स लॉ
  • इनडायरेक्ट टैक्स लॉ

सीए बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए स्टूडेंट को सीए फाउंडेशन कोर्स, सीए इंटरमीडिएट कोर्स और सीए फाइनल कोर्स को पास करना होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बनें में नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड दी गई है-

सीए फाउंडेशन कोर्स

इस पद के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स को 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद सीए फाउंडेशन कोर्स की तैयारी करनी होती है। इस कोर्स को पहले CPT भी कहा जाता था, जिसमें कैंडीडेट्स से सीए के लिए एंट्रेंस टेस्ट कराया जाता था। उस समय इस कोर्स को करने के लिए कैंडीडेट्स को 10वीं के बाद ही रजिस्ट्रेशन करना होता था। लेकिन अब इसे सीए फाउंडेशन कोड के नाम जाना जाता है। इसे करने के लिए कैंडीडेट्स को 12वीं के बाद रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। सीए फाउंडेशन कोर्स रजिस्ट्रेशन फीस INR 11,300 है। यह परीक्षा हर वर्ष मई और नवंबर में आयोजित होती है।

सीए इंटरमीडिएट कोर्स

सीए फाउंडेशन को क्रैक कर लेने वाले कैंडिडेट के लिए दूसरा चरण सीए इंटरमीडिएट कोर्स होता है। इसमें कैंडिडेट को फाउंडेशन रूट या सीए कोर्स में डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट को सीए फाउंडेशन करना ज़रूरी नहीं होता है, लेकिन इसके लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन में कॉमर्स स्ट्रीम में मिनिमम 55% और अन्य स्ट्रीम में 60% मार्क लाना बेहद ज़रूरी है।

सीए फाइनल

कैंडिडेट जब सीए इंटरमीडिएट को पास कर लेते हैं, तो इसके बाद उन्हें 3 साल की सीए आर्टिकलशिप के लिए अप्लाई करना पड़ता है। यह कोर्स प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए कराया जाता है। इसके बाद कैंडिडेट यह ट्रेनिंग पूरी करने से 6 महीने पहले सीए फाइनल के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं| यह सीए बनने का अंतिम चरण होता है, जिसे पास करने के बाद कैंडिडेट को सीए पद के लिए लिए अप्वॉइंट कर लिया जाता है| इस कोर्स की फीस INR 32,300 होती है।

सीए बनने के लिए आवश्यक कौशल

आइए एक नज़र डालते हैं कि सीए बनने के लिए कौन से महत्वपूर्ण कौशल होने चाहिए-

  • डिलीवरेंस एंड डिटरमिनेशन
  • कांसेप्चुअल अंडरस्टैंडिंग
  • एनालिटिकल स्किल्स 
  • एबिलिटी टू हैंडल मैनीफोल्ड ऑफ टास्क अंडर प्रेशर 

एडवांसिंग स्टडीज़ और कोर्सेज

सीए सब्जेक्ट्स के माध्यम से प्राप्त ज्ञान कुछ अन्य कोर्सेज के साथ मिलकर एक संगठन में अन्य भूमिकाओं पर बढ़त दे सकता है। जो इस प्रकार हैं:

आप AI Course Finder के ज़रिए भी कोर्सेज़ और यूनिवर्सिटीज का चुनाव कर सकते हैं। 

सीए बनने के लिए योग्यता

सीए कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन इस प्रकार हैं:

  • आपको पहले 12वीं उत्तीर्ण करनी होगी उसके बाद पहले चरण के लिए प्रवेश कर सकते हैं।
  • 4 माह की कठोर मेहनत के बाद सीए फाउंडेशन पूरा कर सकते हैं, ये व्यक्तिगत योग्यता पर भी निर्भर करता है। 
  • सीए फाउंडेशन पूरा करने के बाद आपको सीए IPCC चुनना होगा। एक बार आपने ये चरण क्रैक कर लिया फिर आपको 3 वर्ष की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग लेनी होगी, तब आप अंतिम चरण सीए फाइनल एग्जाम के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFLGMAT/ GRESATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें। 

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

टॉप रिक्रूटर्स

सूचीबद्ध कुछ शीर्ष संगठन हैं जो अक्सर सीए ग्रेजुएट्स को नियुक्त करते हैं-

  • KPMG
  • EY
  • Deloitte 
  • Accenture
  • Reliance Industries
  • Grant Thornton 
  • Kotak  Mahindra 
  • ICICI Bank 
  • Aditya Birla Group 
  • Indian Oil 

चार्टर्ड अकाउंटेंसी में नौकरी के अवसर

चार्टर्ड अकाउंटेंट की टॉप जॉब प्रोफाइल और Payscale के अनुसार सैलरी यहाँ दी गई है:

जॉब प्रोफाइलसालाना सैलरी (INR में) 
चार्टर्ड अकाउंटेंट4.67-20 लाख
फाइनेंस मैनेजर6.59-20 लाख
फाइनेंशियल कंट्रोलर9.44-50 लाख
चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO)20-90 लाख
फाइनेंशियल एनालिस्ट4.85-10 लाख
क्रेडिट मैनेजर4.21-10 लाख

FAQs

सीए की सैलरी कितनी होती है?

भारत में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की एवरेज सैलरी 6-7 लाख से 30 लाख के बीच में होता है। भारत में एक सर्टिफाइड सीए की सैलरी की कोई सीमा नहीं है, सीए की सैलरी कंपनी से कंपनी पर निर्भर करती है।

भारत में कितने चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं?

फरवरी 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में तकरीबन 3 लाख चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं जिनमें से एवरेज 1.5 लाख चार्टर्ड अकाउंटेंट फुल टाइम प्रैक्टिस कर रहे हैं।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट इन इंडिया की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट इन इंडिया की स्थापना जुलाई 1st, 1949 को हुई थी।

चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम क्या होता है?

सीए का काम फाइनेंसियल एकाउंटिंग तैयार करना, फाइनेंसियल एडवाइस  देना, ऑडिट अकाउंट का एनालिसिस करना और टैक्स से संबंधित काम करना होता है। टैक्स के भुगतान के अकाउंट भी सीए ही देखते हैं।

सीए में कुल कितने विषय होते हैं?

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में 8 विषय होते हैं, चार विषयों में से प्रत्येक के दो समूह होते हैं। ठीक इसी प्रकार सीए फाइनल में भी 4-4 विषय के दो ग्रुप होते हैं।

सीए बनने के लिए कौन सी सब्जेक्ट लेनी पड़ती है?

अगर आप सीए बनना चाहते हैं तो आपको अपनी 12वीं कक्षा से ही तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए। जब आप 12वीं कक्षा में होते तभी आप सीए के फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और आपको अपनी 12वीं की पढ़ाई कॉमर्स विषय से करनी होती है।

उम्मीद है, सीए सब्जेक्ट्स के बारे में आपको पता चल गया होगा। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन Leverage Edu एक्सपर्ट्स साथ बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. पहलवान जी आपका आभार, ऐसी ही हमारी वेबसाइट पर रहिए।

    1. पहलवान जी आपका आभार, ऐसी ही हमारी वेबसाइट पर रहिए।