यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा

1 minute read

यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा का आयोजन KPSC द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को केरल यूनिवर्सिटी में अलग-अलग पदों पर नौकरियां दी जाती हैं। इस परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन किया जाता है। 2016 से पहले हर यूनिवर्सिटी अपने-अपने तौर पर यह परीक्षा लेती थी, लेकिन उसके बाद केरल लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का पदभार संभाल लिया। यूनिवर्सिटी असिस्टेंट नौकरियां पार्ट टाइम, नॉन-परमानेंट, सेंसिटिव और अनक्लासिफाइड होती हैं, जिसका शुमार गैर शिक्षक गतिविधियों में किया जाता है। इन नौकरियों के लिए चुने जाने पर आपको एक हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा 19 घंटे काम करना होगा। यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें ।

यह भी पढ़ें: SSC क्या है?

यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीख

यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तारीख नीचे दी गई है:

ऑनलाइन एप्लीकेशन 3 मई 2022 
लास्ट डेट ऑफ़ सब्मिशन 21 मई 2022 
एग्ज़ाम डेट घोषित की जाएगी 

योग्यता

यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा को क्वालीफाय करने के आवश्यक योग्यता नीचे दी गई है:

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी फैकल्टी में बैचलर डिग्री होना जरूरी है।
  • इस परीक्षा की आयु सीमा 21वर्ष से 35 वर्ष तक तय की गई है। हालांकि, SC, ST और दूसरे पिछड़े समुदायों को आयु सीमा में कुछ हद तक छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें: SSC कर्मचारी चयन आयोग, संंपूर्ण जानकारी

यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया

यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • KPSC सिर्फ ऑनलाइन आवेदनों को स्वीकार करता है। सबसे पहले उम्मीदवार, वन टाइम रजिस्ट्रेशन तुलसी पर रजिस्टर करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदक अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए प्रोफाइल बनाएं।
  • जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें और उसके बाद ‘अप्लाई नाओ’ पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन फॉर्म में अपना निजी और शैक्षिक विवरण दर्ज करें।
  • आखिरी पड़ाव में, एप्लीकेशन को सबमिट करें और फॉर्म डाउनलोड कर लें।

नोट: आमतौर पर यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा जून में आयोजित की जाती है। 2020 में होने वाली परीक्षा की अहम सूचनाएं और तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं।

परीक्षा पैटर्न

KPSC यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा में अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न की भरपूर जानकारी होनी चाहिए। इसमें सफल होने के लिए हर सेक्शन की अच्छी तरह जानकारी होनी जरूरी है। देखें, परीक्षा पैटर्न:

  • कुल प्रश्न – 100
  • कुल मार्क्स -100
  • हर प्रश्न एक अंक का होता है।
  • परीक्षा का माध्यम – अंग्रेज़ी
  • यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा का कुल समय – 1 घंटा 15 मिनट
  • हर गलत जवाब के लिए 0.33 मार्क्स काटे जाते है।
विषयमार्क्स
जनरल नॉलेज (क्षेत्रीय भाषा मल्यालम)
10
करंट अफेयर्स, भारत के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य,
केरल का पूर्ण इतिहास, विज्ञान,
भारत का संविधान और नागरिक अधिकार,
सामाजिक भलाई और आईटी व साइबर लॅा
50
जनरल अंग्रेज़ी
20
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड एंड मेन्टल रीजनिंग एबिलिटी 20

इंडियन आर्मी भर्ती

यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा का सिलेबस 

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, सिलेबस की जानकारी होना आवश्यक है। नीचे दिए गए टेबल में विश्वविद्यालय सहायक (यूनिवर्सिटी असिस्टेंट) परीक्षा में महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं:

विषयटॉपिक
क्वांटिटेटिव एप्टीटुडLCM और HCF, डिविसिबिल्टी टेस्ट, सिम्प्लिफिकेशन, नंबर्स इंटरेस्ट, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, एरिया एंड वॉल्यूम, क्लॉक आदि।
मेन्टल रीजनिंग एबिलिटीमेन्टल रीजनिंग एबिलिटी, इंस्ट्रक्शन कॉम्प्रिहेंशन, डेट एंड कैलेंडर, डिस्क्रिप्टिव अरेंजमेंट ऑफ़ वर्ड्स, कॉमन सेंस टेस्ट, नंबर सीरीज, कोडिंग डिकोडिंग, एनालॉजी रीजनिंग, डेट्स एंड कैलेंडर आदि।
जनरल साइंस (विज्ञान)बेसिक एंड कॉमन साइंटिफिक फैक्ट।
करंट अफेयर्स राष्ट्रीय और क्षेत्रीय घटनाएं, सिनेमा, खेल, साहित्य, आदि।
भारत से जुड़े तथ्यफिजिकल कैरेक्टरिस्टिक, ज्योग्राफिकल फैक्ट्स, क्लाइमेट, नदियां, मिट्टी का प्रकार, इकोनॉमिक्स एंड सोशल डेवलपमेंट, नेशनल डेवलपमेंट, गरीबी, इकोनॉमी एंड प्लानिंग, 1857-1947 भारतीय इतिहास, नेशनल मूवमेंट आदि।
केरल का पुनर्जागरणकेरल का पुनर्जागरण, ब्रह्मानंद स्वामीशिवयोगी, अय्या वैकुंठार-पोइकिलयोहनन, अयंकाली-पंडित करुप्पा, मन्नथु पद्मनाभन, डॉ. पलपु, कुमारनसन, वैकोम मौलवी, धन्य कुरीकोज अलियासचवारा, आदि।
केरल का इतिहास डायरेक्टिव प्रिंसिपल, बुनियादी ढांचा, केंद्र शासित प्रदेश, सामान्य लोक सेवा आयोग और उसकी नियुक्ति, विधानमंडल-राज्य कार्यकारिणी, मानवाधिकार, मानवाधिकार आयोग, महिला अधिकारिता, सरकार, विधायिका, मौलिक अधिकार और कर्तव्य, निदेशक सिद्धांत, केंद्र सरकार, राज्य अधिकारी, महिला अधिकार आयोग, सूचना का अधिकार, सूचना आयोग, न्यायालय, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के खिलाफ अत्याचार।
जनरल अंग्रेज़ीसब्जेक्ट एंड वर्ब, आर्टिकल, डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट स्पीच, एक्टिव एंड पैसिव वॉइस, सिंगुलर एंड प्लुरल, पर्यायवाची और विलोम, प्रीपोजीशन, एडजेक्टिव, करेक्शन इन सेंटेंस, शब्दावली, लिंग, मुहावरे, एक शब्द के अनेक शब्द आदि।
सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं और उपायअंत्योदय अन्न योजना, बालिका समृद्धि योजना, सम्पूर्ण ग्रामीण, रोज़गार योजना, समाराज आवाज़ योजना, राष्ट्रीय भोजन प्रोग्राम, भरत निर्माण,इंदिरा आवास योजना, प्रधान मंत्री रोज़गार योजना, NREGA, ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी प्रोग्राम,एकीकृत बाल विकास योजना, आदि
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और साइबर कानूनकंप्यूटर, आई.टी.साइबर कानून इत्यादि।
मलयालम साहित्य और मलयालम का व्याकरण

आयकर अधिकारी [Income Tax Officer] कैसे बनें?

यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

यदि आप RRB NTPC, TET, DU B.ED या ऐसी किसी और परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको खूब मेहनत से तैयारी करनी चाहिए। यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा में सफलता पाने के लिए नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करें:

  • सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह पढ़ें। यदि, जरूरत हो तो सिलेबस की प्रिंटेड कॉपी अपने सामने रखें ताकि कोई महत्वपूर्ण विषय आप से छूट न जाए।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें। इससे आपको महत्वपूर्ण विषयों को जानने में मदद मिलेगी और स्पीड भी बढ़ेगी।
  • दिन में लगभग डेढ़ से 2 घंटे उन विषयों की तैयारी करें जिनमें आप कमजोर हैं।
  • नियमित रूप से मॉक पेपर्स देते रहें।
  • रोजाना रिवीजन करें।

यह भी पढ़ें: 135+ कॉमन इंटरव्यू प्रश्न

अन्य समान परीक्षा

सैलरी

यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा के बाद औसत सैलरी 25,500 से 1 लाख तक होती है।

यह भी पढ़ें: पर्सनेलिटी डेवलपमेंट टिप्स इन हिंदी

FAQs

मैं यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा के लिए पढ़ाई कैसे करूं?

यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी के लिए निम्नलिखित चीज़ों पर एक नज़र डालें:
1. सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह से पढ़ें। …
2. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें। …
3. उन विषयों या क्षेत्रों के लिए कम से कम 1.5-2 घंटे निकालें जिनमें आप कमजोर हैं।
4. नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें।
5. आखिरी लेकिन कम से कम, जो आपने हर दिन पढ़ा है उसका रिवीजन करें।

यूनिवर्सिटी असिस्टेंट क्या है?

एक यूनिवर्सिटी असिस्टेंट पद एक पार्ट टाइम, नॉन-परमानेंट, सेंसिटिव और अनक्लासिफाइड पद है जिसके तहत व्यक्तियों को गैर-शिक्षण कार्यों के लिए नियुक्त किया जा सकता है।

केरल में यूनिवर्सिटी असिस्टेंट की सैलरी कितनी है?

यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा के बाद औसत सैलरी 25,500 से 1 लाख तक होती है।

हम उम्मीद करते हैं कि, इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको यूनिवर्सिटी असिस्टेंट परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी।यदि आप भी विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ ऊपर दी गई सभी सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*