डिप्लोमा इन आईटी में कैसे लें एडमिशन?

1 minute read
डिप्लोमा इन आईटी

डिप्लोमा इन आईटी दसवीं के बाद किया जा सकता है। यह आईटी फील्ड से संबन्धित डिप्लोमा होता है जिसमें स्टूडेंट्स को कम्प्युटर साइंस से संबन्धित पढ़ाई करनी होती है। यह कोर्स आईटी से जुड़े बेसिक टोपिक्स के बारे में होता है। इसमें स्टूडेंट्स को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और सॉफ्टवेयर टेस्टिंग से जुड़े बेसिक्स के बारे में जानकारी दी जाती है। डिप्लोमा इन आईटी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।  

IT डिप्लोमा क्यों करें?

IT डिप्लोमा क्यों करें इससे जुड़े पॉइंट्स नीचे दिए गए हैं:

  • अगर आपका इन्टरेस्ट कम्प्युटर या आईटी में हैं और आप चीजों को लोजिकल तरीके से सोचने की क्षमता रखते हैं तो आपको यह कोर्स ज़रूर करना चाहिए। आज आईटी सेक्टर तेज़ी से बढ़ता हुआ सेक्टर है। 
  • इसमे करियर की अपार क्षमताएँ हैं। 
  • इसके अलावा आईटी सैक्टर में सैलरी पैकेज भी अच्छा होता है। इसलिए डिप्लोमा इन आईटी करना एक अच्छा करियर ऑप्शन है। 

IT डिप्लोमा करने के लिए ज़रूरी स्किल्स 

डिप्लोमा इन आईटी में एडमिशन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित स्किल्स होनी ज़रूरी हैं : 

  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट स्किल्स 
  • आईटी स्किल्स 
  • लोजिकल थिंकिंग 
  • कम्यूनिकेशन स्किल्स 
  • एनालेटिकल स्किल्स 
  • प्रॉबलम सोलविंग स्किल्स 

IT डिप्लोमा सिलेबस 

IT डिप्लोमा के लिए सिलेबस नीचे दिया गया है:

  1. इंग्लिश एंड कम्युनिकेशन 
  2. एप्लाइड फ़िज़िक्स 
  3. एप्लाइड मैथ्स 
  4. एप्लाइड केमिस्ट्री 
  5. इंजीनियरिंग ड्राइंग 
  6. बेसिक्स ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 
  7. डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स 
  8. सिस्टम एनालिसिस एंड डिजाइन 
  9. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग यूज़िंग C  
  10. RDBMS
  11. मल्टीमीडिया एंड एप्लिकेशन 
  12. इकोलॉजी एंड एन्वायरोमेन्टल अवेयरनेस 
  13. कंप्यूटर वर्कशॉप्स 

IT डिप्लोमा करने के लिए विदेश के टॉप कॉलेज

डिप्लोमा इन आईटी कराने वाली दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं : 

IT डिप्लोमा करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज

डिप्लोमा इन आईटी कराने वाली भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं : 

  • द महाराजा सायाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ौदा 
  • एएमयू, अलीगढ़ 
  • एनआईएमस यूनिवर्सिटी, जयपुर 
  • पीएसजी पॉलिटैक्निक कॉलेज, कोयंबटूर 
  • अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी , दिल्ली 
  • थापर पॉलिटैक्निक कॉलेज , पटियाला 
  • सरकारी पॉलिटैक्निक, औरंगाबाद 
  • वायबीएन यूनिवर्सिटी, रांची 

IT डिप्लोमा करने के लिए ज़रूरी योग्यता 

डिप्लोमा इन आईटी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट के पास निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है 

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
  • देश या विदेश में आईटी डिप्लोमा में एडमिशन चाहिए तो आपके पास मैथ्स विषय के साथ साइंस स्ट्रीम से 12वीं होना ज़रूरी है।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज SAT या GRE मार्क्स की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमे IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

विदेश में IT डिप्लोमा में प्रवेश  लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

भारत में प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारत  के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेश में आईटी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारत में आईटी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज

भारत में डिप्लोमा इन आईटी कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

IT डिप्लोमा करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम 

भारत में डिप्लोमा इन आईटी में एडमिशन लेने के लिए आपको निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाओं से गुजरना होगा : 

  • LEET
  • JLEE
  • DTE
  • JEECUP

विदेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम 

विदेश में IT डिप्लोमा में एडमिशन लेने के लिए  एंट्रेंस एग्जाम इस प्रकार हैं : 

IT डिप्लोमा  करने लिए बेस्ट बुक्स

बुक्सपब्लिकेशन/ऑथरयहां से खरीदें
Data communication for MSBTE Diploma IT Engineering JS Katre यहां से खरीदें 
Computer Simulations in Science and Engineering: Concepts – Practices – Perspectives (The Frontiers Collection)Juan Manuel Duránयहां से खरीदें 
XI Science and Diploma Engineering Entrance GuideDr. Shafiqur Rahmanयहां से खरीदें 
Elements of Electrical Engineering For MSBTE Diploma Sem 2 PG Barapat  यहां से खरीदें 
EPBP Communication And Computer Networks For 4th Sem. Diploma In Electrical Engineering Board bookDr. S. A. Hannur यहां से खरीदें 

IT डिप्लोमा में करियर स्कोप

डिप्लोमा इन आईटी करने के बाद आप निम्नलिखत प्रोफाइल में जॉब पा सकते हैं : 

  • फोटोशॉप डिजाइनर 
  • आईटी इंजीनियर
  • जूनियर इंजीनियर 
  • मेनफ्रेम डेवलपर 
  • इंफोरमेशन सिस्टम डेवलपर 
  • क्वालिटी इंस्पेक्टर 
  • सोल्यूशन आर्किटेक्ट 
  • जूनियर टेक्नोलोजी इंजीनियर 
  • जूनियर जावा प्रोग्रामर 
  • कम्प्युटर नेटवर्क प्रोफेशनल 
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर 
  • टेक्निकल इंजीनियर 
  • आईटी प्रोग्रामर 

टॉप रिक्रूटर्स

भारत की कुछ टॉप IT कम्पनीज की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • Hyperlink InfoSystem
  • Infosys
  • IBM
  • Deloitte
  • Cognizant
  • Accenture
  • Tata Consultancy Services
  • Wipro

सैलरी 

आईटी डिप्लोमा करने के बाद अलग अलग अनुभव के हिसाब से अलग अलग सैलरी इस प्रकार है 

जॉब प्रोफ़ाइल अनुभव सैलरी 
फोटोशॉप डिजाइनर 0 – 13-4 लाख
जूनियर इंजीनियर 5 साल या उससे ज्यादा7 से 8 लाख 
कम्प्युटर नेटवर्क प्रोफेशनल 3 साल या उससे ज्यादा 5 से 6 लाख 
सॉफ्टवेयर डेवलपर3 साल या उससे ज्यादा 5 से 6 लाख 
जूनियर टेक्नोलॉजी इंजीनियर 4  से 5 साल 6 से 7  लाख 
क्वालिटी इंस्पेक्टर2  से तीन साल 5  से 7  लाख 

FAQs

आईटी कोर्स करने के बाद कहाँ जॉब मिलती है? 

आईटी कोर्स करने के बाद सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब मिलती है। 

आईटी डिप्लोमा करने के बाद क्या जॉब मिलती है? 

आईटी डिप्लोमा करने के बाद जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब मिल जाती है। 

आईटी डिप्लोमा करने के बाद कितनी समय में जॉब मिल जाती है? 

आईटी में डिप्लोमा करने के एक साल के अंदर जॉब मिल जाती है। 

आईटी कंपनी में क्या होता है?

आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, गेमिंग डेवलपमेंट जैसे काम किए जाते हैं। 

भारत की नंबर 1 आईटी कंपनी कौनसी है? 

भारत की नंबर 1 आईटी कंपनी TCS है।

उम्मीद है आपको डिप्लोमा इन आईटी पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप विदेश में डिप्लोमा इन आईटी की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*