एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट क्या है और कैसे करें?

1 minute read

खेल उद्योग को सबसे बड़ा राजस्व जनरेटर माना जाता है। क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक, खेलों के प्रति हमारे लगाव के कारण खेल उद्योग एक फलता फूलता उद्योग है। शौक के विपरीत, यदि करियर के अवसर भी इस क्षेत्र में देखे जाएं, तो यह कहना गलत नहीं है, कि खेल उद्योग में करियर की अपार संभावनाएं हैं। मनोरंजन में रुचि के साथ साथ व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने वाले और उद्योग में बेहतर करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार स्पोर्ट्स मेनेजमेंट के क्षेत्र में करियर पर विचार कर सकते हैं। इस क्षेत्र की स्पष्ट और गहन शिक्षा के लिए एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट एक उत्कृष्ट विकल्प है, जो खेल उद्योग में करियर के विभिन्न रास्तों को खोलता है। इस लेख में हम, इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

कोर्सएमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट
फुल फॉर्ममास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट
स्तरपोस्टग्रेजुएट
अवधि2 साल
योग्यता10+2, बैचलर्स डिग्री
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
प्रवेश प्रक्रियामेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों पर आधारित
एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट नौकरियां-प्लेयर मैनेजर -फ्रेंचाइजी मैनेजर-स्पोर्ट्स कंसल्टेंट -स्पोर्ट्स इवेंट्स मैनेजर 
एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट वेतन5 से 10 लाख/वर्ष 
This Blog Includes:
  1. एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट क्या है?
  2. एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट क्यों करें?
  3. एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए स्किल्स
  4. एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के विषय और सिलेबस
  5. एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय
  6. एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय
  7. एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए योग्यता 
  8. प्रवेश प्रक्रिया
    1. मेरिट के आधार पर प्रवेश
    2. प्रवेश परीक्षा आधारित प्रवेश
  9. आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. आवश्यक दस्तावेज़
    3. भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
  10. एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए प्रवेश परीक्षा
  11. एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट की कुछ प्रमुख किताबें 
  12. एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के बाद करियर
    1. नौकरी शुरू करें
    2. टॉप रिक्रूटर्स 
    3. उच्च अध्ययन
    4. प्रमुख जॉब प्रोफाइल और वेतन
  13. FAQs

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट क्या है?

एमबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट स्पोर्ट्स में 2 साल का फुलटाइम पोस्टग्रेजुएट कोर्स है। यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए एक अवसर प्रदान करता है, जिनकी खेल के क्षेत्र में गहरी रुचि है। यह कोर्स छात्रों को खेल के क्षेत्र में न्यू ट्रेंड्स और घटनाओं के बारे में बताता है। एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट छात्रों को उनके सिलेबस के एक हिस्से के रूप में किसी भी स्पोर्ट्स टीम या इवेंट की योजना, आयोजन, नियंत्रण, बजट, निर्देशन और नेतृत्व करने के तरीके के बारे में सिखाता है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो मैनेजमेंट के ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में लगातार बने रहने के इच्छुक हैं।

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट क्यों करें?

अपनी शिक्षा के लिए एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट को चुने जाने के कुछ महत्वपूर्ण कारणों को नीचे व्यक्त किया गया है-

  • एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट छात्रों को व्यवसाय के सभी पहलुओं से अवगत कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • यह कोर्स छात्रों को सिखाता है कि चयनित मैनेजमेंट स्ट्रेटजीस का उपयोग करके स्पोर्ट इवेंट्स को कैसे संभालना है।
  • यह कोर्स छात्रों को थ्योरिटिकल ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करता है।
  • अच्छी भुगतान वाली नौकरियों साथ एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट  बाद आपके पास करियर के कई अवसर मौजूद हैं।

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए स्किल्स

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट, एक प्रबंधन कोर्स है इस कारण हेतु आप में निम्नलिखित योग्यता होने चाहिए जो इस प्रकार है – 

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के विषय और सिलेबस

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट का सिलेबस विश्वविद्यालय के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता है, एक स्पष्ट समझ प्रदान करने के लिए हमने नीचे एक सामान्य सिलेबस दिया है:

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
मार्केटिंग मैनेजमेंटएंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट
बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स मार्केटिंग स्ट्रेटजी एंड एप्लिकेशन
प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट 
आर्गेनाइजेशनल बिहेवियरकॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग 
फाइनेंशियल अकाउंटिंगफाइनेंशियल मैनेजमेंट
बिज़नेस एनवायरमेंट इंडियन इकोनॉमी
बिज़नेस लॉ लीगल एस्पेक्ट्स ऑफ बिज़नेस 
इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी फॉर मैनेजमेंट रिसर्च मेथेडोलॉजी
मैनेजिरियल इकोनॉमिक्सप्रोडक्शन मैनेजमेंट
फॉरेन लैंग्वेज फॉरेन लैंग्वेज 
सेमेस्टर IIIसेमेस्टर IV
बिजनेस पॉलिसी एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट एनवायरमेंट मैनेजमेंट ऐंड एथिक्स इन बिज़नेस 
मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम इंटरनेशनल बिजनेस 
ऑपरेशन रिसर्चमैनेजमेंट कंट्रोल सिस्टम
बिज़नेस मैथेमेटिक्सस्पोर्ट्स लॉ ऐंड रिस्क मैनेजमेंट 
कंटेंपरी इशू इन स्पोर्ट्स फाउंडेशन ऑफ एमेटियर एंड प्रोफेशनल्स इंडोर्समेंट इन स्पोर्ट्स
स्पोर्ट्स मीडिया ऐंड इवेंट मैनेजमेंट स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एंड कंडीशनिंग 
स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड न्यूट्रीशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ गेम्स 
साइकॉलजी ऑफ स्पोर्ट्स एंड एथिक्स इन बिज़नेस मैनेजिंग एंड प्रोमोटिंग स्पोर्ट्स इवेंट्स 
फंडिंग इन स्पोर्ट्स फाइनल प्रोजेक्ट्स 

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय

नीचे हमने एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट कोर्स पेश करने वाले कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों की सूची दी है:

  1. लिवरपूल यूनिवर्सिटी
  2. ओरेगन यूनिवर्सिटी
  3. मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी
  4. ईयू बिजनेस स्कूल
  5. सैलफोर्ड मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी
  6. फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी
  7. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 
  8. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय 
  9. आईई बिजनेस स्कूल
  10. लंदन बिजनेस स्कूल 

विदेश में रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई हैं:

  1. आईआईएसएम, मुंबई
  2. एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल
  3. सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स साइंस
  4. नेशनल एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
  5. क्राइस्ट एकेडमी इंस्टीट्यूट
  6. डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी
  7. केजे सोमैया मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
  8. आईएसबीआर बिजनेस स्कूल
  9. आईआईएम रोहतक
  10. मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए योग्यता 

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए योग्यता इस प्रकार है:

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज से बीबीए या सम्बंधित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • जो छात्र भारत में इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा जैसे OUCET, GATE आदि के लिए उपस्थित होना होगा।
  • विदेश में कुछ विश्वविद्यालयों में कहीं GMAT स्कोर की मांग की जाती है।
  • विदेशी विश्वविद्यालयों के मामले में, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में इन आवश्यकताओं के अलावा LOR, SOP, सीवी/रिज्यूमे, पोर्टफोलियो आदि की भी आवश्यकता होती है।
  • इसके अलावा, कुछ संस्थानों को अध्ययन के इस क्षेत्र में छात्रों को 1-2 साल के कार्य अनुभव की भी आवश्यकता हो सकती है।

प्रवेश प्रक्रिया

कुछ विश्वविद्यालय मेरिट के आधर पर प्रवेश देते हैं, वहीं कुछ प्रवेश परिक्षाओं के अंकों के आधार पर। आइए आगे दोनो प्रकार से प्रवेश प्रक्रियाओं को विस्तार से समझते हैं-

मेरिट के आधार पर प्रवेश

मेरिट आधारित प्रवेश प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • प्रवेश के लिए आप जिन कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में रुचि रखते हैं, उन्हें आवेदन जमा करें।
  • शुरू से ही, बैचलर्स डिग्री की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें क्योंकि इनमें प्राप्त अंक ही संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया का आधार होते हैं।
  • समय आने पर कॉलेज अपनी कटऑफ लिस्ट जारी कर देते हैं। जांचें कि क्या आप अपने मनचाहे कोर्स में प्रवेश के लिए पात्र हैं।
  • यदि पात्र हैं, तो कॉलेज में जाएं और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रवेश शुल्क जमा करें।

प्रवेश परीक्षा आधारित प्रवेश

परीक्षा आधारित प्रवेश प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • प्रवेश के लिए आप जिन कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में रुचि रखते हैं, उन्हें आवेदन जमा करें।
  • चुने गए कोर्स के लिए निर्धारित प्रवेश परीक्षा की जानकारी प्राप्त करें और प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
  • प्रवेश के अगले स्टेप के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए आपको, संबंधित कॉलेज या विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता प्रतिशत से ऊपर स्कोर करना होगा।
  • लिखित परीक्षा के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए विशेष ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं।
  • एक बार सभी परीक्षण आयोजित किए जाने के बाद, कॉलेज या विश्वविद्यालय परिणाम घोषित करते हैं और लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की एक मेरिट सूची जारी करते हैं।
  • प्रवेश प्रक्रिया के बाद, उम्मीदवारों को सीटों का आखिरी अलॉटमेंट होता है, तब उम्मीदवार को कोर्स शुल्क जमा करना होता है और संबंधित शैक्षणिक वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है।

आवेदन प्रक्रिया

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है:

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए प्रवेश परीक्षा

नीचे एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए प्रवेश परीक्षाओं को नीचे टेबल में दिया गया है-

CATMAT
GMATATMA
XLRI XATMAH-CET
SNAPTISS NET
NMATIBSAT
IIFTTANCET
CMAT

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट की कुछ प्रमुख किताबें 

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें यहां दी गई हैं-

पुस्तक लेखक लिंक 
The Business of Sport Management | Second Edition | By Pearson जॉन बीच, साइमन चैडविक Buy here 
International Cases in the Business of Sportsसाइमन चैडविकBuy here 
The Marketing of Sport जॉन बीच Buy here 
Comprehensive Sports Management कन्हैया कुमार सिंह Buy here 
Sports Management: Principle & Application रसल होए Buy here

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के बाद करियर

कार्यक्रम के सफल समापन के बाद, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए के उम्मीदवारों के पास खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं का एक व्यापक क्षेत्र है। ग्रेजुएट्स के पास नौकरी शुरू करने या फिर उच्च शिक्षा में जाने का विकल्प होता है। दोनों अवसरों पर नीचे चर्चा की गई है-

नौकरी शुरू करें

एमबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स के पास मीडिया, इवेंट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स, सरकारी और निजी संगठनों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अवसर हैं, साथ ही प्रतिष्ठित कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य में प्रोफेसर बन सकते हैं। कुछ प्रमुख रिक्रूटिंग क्षेत्र स्पोर्ट्स मार्केटिंग, फ्रैंचाइज़ ऑपरेशंस, प्लेयर मैनेजमेंट, वेन्यू ऑपरेटर्स, स्पोर्ट्स लॉजिस्टिक्स, स्पोर्ट्स कंसल्टेंट, प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय और कॉलेज आदि हैं। 

टॉप रिक्रूटर्स 

टॉप रिक्रूटर्स कंपनियां इस प्रकार हैं-

GroupMIMG
Rhiti SportsEdusports
Star SportsESPN Cricinfo
JSW SportsUmbro
ITW Consulting Pvt LtdIOS Sports and Entertainment
SPT SportsLibero Sports
KOOH SportsSun Sports
Decathlon Sports India Pvt LtdSporty Solutionz
Sportz LivProcam International

उच्च अध्ययन

यदि कोई उपरोक्त क्षेत्रों में करियर बनाने की योजना नहीं बना रहा है तो आगे की पढ़ाई एक अच्छा विकल्प हो सकता है। तत्काल उच्च अध्ययन के लिए मैनेजमेंट कोर्सेज में विभिन्न एमफिल/पीएचडी के साथ आगे बढ़ सकते हैं। एमबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के बाद एक उच्च शैक्षिक डिग्री एक ही क्षेत्र में पर्याप्त उच्च वेतन वाली नौकरियों के अवसर लाती है।

प्रमुख जॉब प्रोफाइल और वेतन

बिगिनर्स 1-2 LPA के औसत वेतन की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन 1-4 साल के अनुभव के साथ ही, उनकी वार्षिक आय बढ़कर 3-4 LPA हो सकती है। इसी तरह, 5-9 वर्षों के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स INR 7-8 LPA की वार्षिक आय के लिए पात्र हो सकते हैं, जबकि 10 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले प्रोफेशनल्स के साथ INR 10 LPA से अधिक वेतन अर्जित कर सकते हैं। नीचे कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल और payscale.com के अनुसार उनका अनुमानित वेतन दिया गया है-

जॉब प्रोफाइलवेतन (INR में)
प्लेयर मैनेजर 2 लाख से 5 लाख
फ्रेंचाइजी मैनेजर3 लाख से 7 लाख 
स्पोर्ट्स कंसल्टेंट 8 लाख से 10 लाख
स्पोर्ट्स इवेंट्स मैनेजर 7 लाख से 9 लाख
स्पोर्ट्स मार्केटिंग मैनेजर 3 लाख से 6 लाख

FAQs

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट क्या है?

एमबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट स्पोर्ट्स में 2 साल का फुलटाइम पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम है। यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए एक अवसर प्रदान करता है, जिनकी खेल के क्षेत्र में गहरी रुचि है। यह कोर्स छात्रों को खेल के क्षेत्र में न्यू ट्रेंड्स और घटनाओं के बारे में बताता है।

क्या एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट एक अच्छा विकल्प है?

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट छात्रों को व्यवसाय के सभी पहलुओं से अवगत कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह कोर्स छात्रों को थ्योरिटिकल ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करता है। अच्छी भुगतान वाली नौकरियों साथ एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट बाद आपके पास करियर के कई अवसर मौजूद हैं। अतः यह एक अच्छा विकल्प है।

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के बाद करियर के क्या अवसर हैं?

कार्यक्रम के सफल समापन के बाद, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए के उम्मीदवारों के पास खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं का एक व्यापक क्षेत्र है। ग्रेजुएट्स के पास नौकरी शुरू करने या फिर उच्च शिक्षा में जाने का विकल्प होता है। एमबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स के पास मीडिया, इवेंट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स, सरकारी और निजी संगठनों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अवसर हैं, साथ ही प्रतिष्ठित कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य में प्रोफेसर बन सकते हैं।

एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट के लिए योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज से बीबीए या सम्बंधित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। जो छात्र भारत में इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा जैसे OUCET, GATE आदि के लिए उपस्थित होना होगा।

आशा करते हैं कि आपको एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट कोर्स से सम्बन्धित सारी जानकारी मिल गई होंगी। क्या आप विदेश में एमबीए स्पोर्ट मैनेजमेंट संबंधित कोर्स करना चाहते हैं? हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें जो विश्व स्तर पर टॉप विश्वविद्यालयों में आवेदन करने में आपका मार्गदर्शन करेंगे। आज ही अपना 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*