यूके में बीए हिस्ट्री करके बनाएं करियर

1 minute read

बीए इतिहास छात्रों को दुनिया के इतिहास का एक अनूठा पर्सपेक्टिव प्रदान करता है। यूके में बीए हिस्ट्री कोर्स स्टोरीकल एनालिसिस में सेंट्रल अप्रोच और प्रिंसिपल को पेश करके इतिहास की ठोस नींव प्रदान करता है। विशेष रूप से, यह कोर्स छात्रों को अफ्रीका, एशिया और मध्य पूर्व के क्षेत्रीय इतिहास की अपनी समझ विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है, उन्हें दुनिया के इतिहास से जोड़ता है। इस ब्लॉग में यूके में बीए हिस्ट्री के बारे में बताया गया है। 

यूके में बीए हिस्ट्री क्यों पढ़ें? 

यूके में बीए हिस्ट्री क्यों पढ़ें यह जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को देखें-

  • यूके की विश्वविद्यालयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट शिक्षा पर जोर देती हैं। जिससे कोर्स से संबंधित क्षेत्र में स्टूडेंट्स की ज्ञान और अनुभव में वृद्धि होती है। 
  • यूके से पढ़ाई करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको यूनिवर्सिटी के इवेंट्स और लेक्चर्स, प्रोफेशनल इवेंट्स में जाने का मौका मिलता है। 
  • यूके में की जाने वाली खोज ग्लोबल साइन्स और रिसर्च में सबसे आगे हैं, जिनसे स्टूडेंट्स की व्यवहारिक गुण निखरती हैं।
  • यूके की 10 यूनिवर्सिटीज़ वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 50 में शामिल हैं।
  • यूके में 395 से अधिक यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं, जो 50,000 से अधिक डिग्री कोर्सेज करवाती हैं। इससे आप अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में अपना पसंद का कोर्स चुन सकते हैं। 
  • यूके मल्टिकल्चर है इसलिए यूके में आपको कई अलग-अलग कल्चर को समझने का मौका मिलेगा। 

स्किल्स

यूके में बीए हिस्ट्री की डिग्री के साथ स्टूडेंट्स के पास कुछ स्किल्स का होना जरूरी है, जिनमें से कुछ नीचे दी गई हैं-

  • क्रिटिकल रीजनिंग स्किल्स
  • एनालिटिकल स्किल्स
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • क्रिएटिव स्किल्स
  • रिसर्च स्किल्स
  • टीम वर्क
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • राइटिंग स्किल्स

सिलेबस और सब्जेक्ट्स

जैसा कि आप जानते हैं सिलेबस और सब्जेक्ट्स एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में भिन्न-भिन्न होता है। यहाँ यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर का सिलेबस दिया गया है-

  • हिस्ट्री इन प्रैक्टिस
  • फ्रॉम रिकंस्ट्रक्शन टू रीगन: अमेरिकन हिस्ट्री, 1877-1988
  • कंस्ट्रक्टिंग अर्केक ग्रीक हिस्ट्री
  • फ्रॉम रिपब्लिक टू एंपायर: इंट्रोडक्शन टू रोमन हिस्ट्री, सोसायटी एंड कल्चर 218-31BC.
  • द ऑडिसी
  • द मेकिंग ऑफ द मेडिटरेनियन
  • द स्टोरी ऑफ ब्रिटेन
  • सिटीज एंड सिटीजन
  • डिस्कवरी एंड डिस्कवर्स
  • इंट्रोडक्शन टू द हिस्ट्री एंड कल्चर ऑफ फेरे ओनिक इजिप्ट 
  • इंडिपेंडेंट रिसर्च प्रोजेक्ट
  • वर्क एंड प्ले इन द USA, 1880-2020
  • फ्रॉम जेम्सटाउन टू जेम्स ब्राउन: अफ्रीकन-अमेरिकन हिस्ट्री एंड कल्चर द अमेरिकन सिविल वर
  • द कन्क्विरिंग हीरो: द लाइफ, टाइम एंड लिगसी ऑफ एलेग्जेंडर द ग्रेट 
  • द रोमन एंपायर 31 BC – AD 235: रोम गोल्डन एज
  • पॉलिटिक्स एंड सोसाइटी इन क्लासिकल ग्रीस 
  • रोमन वूमेन इन 22 ऑब्जेक्ट
  • मेकिंग ऑफ द मॉडर्न माइंड: यूरोपियन इंटेलेक्चुअल हिस्ट्री इन अ ग्लोबल कॉन्टेक्स्ट 
  • स्लेवरी एंड द ओल्ड साउथ
  • द विजुअल कल्चर ऑफ US एंपायर
  • अमेरिकन हांटिंग
  • फैमिलीज इन द ग्रीक एंड रोमन वर्ल्ड (6th c. BCE – 3 c. CE)
  • द रोमन आर्मी अंडर नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर 
  • स्लेवरी इन द Ancient ग्रीक वर्ल्ड 
  • ग्रीस इन ब्रिटेन
  • कल्चरल एंड सोसायटी इन जर्मनी 1871-1918
  • लंदन एंड मॉडर्निटी 1880-1960

यूके में बीए हिस्ट्री में एडमिशन के लिए डेडलाइन

यूके में बीए हिस्ट्री में एडमिशन के लिए डेडलाइन इस प्रकार है-

यूनिवर्सिटीजएप्लिकेशन डेडलाइन
लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स25 जनवरी 2023
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड30 सितंबर 2022

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

टॉप यूनिवर्सिटीज़

यूके में बीए हिस्ट्री कोर्स की पेशकश करने वाली कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

योग्यता 

यूके में बीए हिस्ट्री कोर्स के लिए सामान्य योग्यता नीचे दी गई है-

  • किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से 10+2 न्यूनतम आवश्यक अंकों के साथ के साथ होना आवश्यक है। 
  • C1 एडवांस्ड (सर्टिफिकेट इन एडवांस्ड इंग्लिश)
  • C2 प्रोफिशिएंसी (सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश)
  • PTE एकेडमिक
  • IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।
  • कभी कभी Duolingo टेस्ट अंकों की मांग भी यूनिवर्सिटीज के द्वारा की जाती है। 

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षा की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

यूके में रहने का खर्च

यूके में रहने का खर्च आपके रहन-सहन और पसंद के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। यहाँ सामान्य रहने का खर्च दिया गया है-

खर्च का प्रकारGBP और INR में लागत
वीजा आवेदन के लिए शुल्क348 GBP (INR 35,834)
आवास500 GBP (INR 51,486) मासिक
परिवहन150-200 GBP (INR 15,445-19,844) मासिक
भोजन150-200 GBP (INR 14,883-20,594) मासिक
वस्त्र और अवकाश50 GBP (INR 5,148) मासिक
टेलीफोन और मोबाइल 50 GBP (INR 5,148) मासिक

अपनी लाइफ स्टाइल के अनुसार विभिन्न देशों में रहने की लागत का विस्तृत विवरण जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

छात्रवृत्तियां

यदि आप यूके में बीए हिस्ट्री की पढ़ाई कर रहे हैं तो नीचे दी गई स्कॉलरशिप्स के बारे में जानें-

  • Chevening Scholarship
  • Charles Wallace India Trust Scholarships
  • Commonwealth Scholarships
  • Inlaks Scholarships
  • Commonwealth Split-site Scholarships (for low and middle income countries)
  • Equal Access Scholarships for undergraduates
  • Be Exceptional scholarships
  • Vice-Chancellor’s scholarships

करियर स्कोप

यूके में बीए हिस्ट्री ग्रेजुएट्स अपना करियर शुरू करने से पहले आगे की पढ़ाई जैसे मास्टर और पीएचडी डिग्री, पीजीसीई या लॉ कन्वर्जन कोर्स शुरू कर सकते हैं या निम्नलिखित क्षेत्रों में काम कर सकते हैं-

  • टीचिंग और एकेडमी 
  • हेरिटेज और म्यूजियम 
  • सिविल सर्विस
  • पॉलिसी और थिंक टैंक 
  • क्रिएटिव इंडस्ट्रीज
  • मीडिया और जर्नलिज्म
  • मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशंस
  • लॉ और अकाउंटिंग
  • फाइनेंस 
  • NGOs

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

Payscale के अनुसार यूके में बीए हिस्ट्री ग्रेजुएट्स के लिए कुछ जॉब प्रोफ़ाइल और सालाना सैलरी नीचे दी है-

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी
असिस्टेंट कंट्रोलर (फाइनेंशियल)£22,000-44,000 (INR 20.67-41.34 लाख) 
स्ट्रेटजी एनालिस्ट£19,000-33,000 (INR 17.85-31 लाख) 
सीनियर ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) मैनेजर£26,000-57,000 (INR 24.43-53.55 लाख) 
सीनियर एडिटर£26,000-45,000 (INR 24.43-42.28 लाख) 
सेल्स कंसलटेंट£18,000-36,000 (INR 16.91-33.82 लाख) 
सेल्स एनालिस्ट£27,000-42,000 (INR 25.36-39.46 लाख) 
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफिसर£19,000-25,000 (INR 17.85-23.49 लाख) 

FAQs

क्या यूके में बीए हिस्ट्री के बाद हायर एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं?

हाँ, यूके में बीए हिस्ट्री ग्रेजुएट्स अपना करियर शुरू करने से पहले आगे की पढ़ाई जैसे मास्टर और पीएचडी डिग्री, पीजीसीई या लॉ कन्वर्जन कोर्स शुरू कर सकते हैं।

यूके में बीए हिस्ट्री क्यों करें?

बीए इतिहास छात्रों को दुनिया के इतिहास का एक अनोखा पर्सपेक्टिव प्रदान करता है। यूके में बीए हिस्ट्री कोर्स
स्टोरीकल एनालिसिस में सेंट्रल अप्रोच और प्रिंसिपल को पेश करके इतिहास की ठोस नींव प्रदान करता है। विशेष रूप से, यह कोर्स छात्रों को अफ्रीका, एशिया और मध्य पूर्व के क्षेत्रीय इतिहास की अपनी समझ विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है, उन्हें दुनिया के इतिहास से जोड़ता है।

यूके में बीए हिस्ट्री कोर्स कहाँ से करें?

यूके में बीए हिस्ट्री कोर्स की पेशकश करने वाली कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट एंड्रयूज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ वारविक, यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग, डरहम यूनिवर्सिटी आदि हैं।

उम्मीद है, यूके में बीए हिस्ट्री कोर्स के बारे में जानकारियां आपको इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। यदि आप यूके में बीए हिस्ट्री कोर्स करना चाहते हैं तो 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको बेहतर गाइडेंस देंगे और आवेदन प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*