पर्ल एकेडमी क्यों है फैशन डिजाइनिंग के लिए बेस्ट?

1 minute read
पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी एक इंडियन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट है। पर्ल एकेडमी भारत में दिल्ली, मुंबई, जयपुर और नोएडा में स्थित है। पर्ल एकेडमी फैशन 1993 में हॉउस ऑफ पर्ल फैशन एजुकेशन आर्म लिटिल पीपल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा स्थापित किया गया था। पर्ल एकेडमी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस, डिजाइनिंग, फैशन और मीडिया से जुड़े ज्ञान प्रदान करता है। पर्ल एकेडमी एक निजी संस्थान है जिसकी प्रेसिडेंट अदिती श्रीवास्तव है। फैशन के जगत में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए पर्ल एकेडमी पहली पसंद है। पर्ल एकेडमी से जुड़ी और भी जानकारी इस ब्लॉग से पढ़ें।

इंस्टीट्यूट का नामपर्ल अकादमी
कोर्सेज-Accessories design-Fashion design-Product design
पार्टनरशिप्स-Media Design School, New Mexico -AMFI Netherlands -Domus Academy Milan

पर्ल अकादमी के बारे में

पर्ल एकेडमी (पूर्व में पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन) जिसकी स्थापना 1993 में हुई थी, एक भारतीय हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट है। 2019 तक इसका स्वामित्व फ़ायदेमंद शिक्षा समूह ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिस्टम्स के पास है।

पर्ल एकेडमी को क्यों चुनें?

इस एकडेमी को क्यों चुनें इसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • पर्ल एकडेमी में छात्रों को अपने-अपने कोर्सेज में ज्ञान अर्जित करने के बहुत बेहतर अवसर मिलते हैं। इस एकेडमी से पढ़कर छात्रों के पास फैशन के जगत में बहुत अच्छा करियर बना पाने का अवसर होता है।
  • पर्ल एकडेमी अली स्किल फैकल्टी ग्लोबल टीचिंग एंड लर्निंग मेथडेलॉजी की फैसिलिटी देती है।
  • पर्ल एकेडमी के सेकंड ईयर के छात्र पर्ल एकेडमी के पार्टनर एकेडमी में ट्रांसफर ले सकते हैं।
  • पर्ल एकेडमी का ग्लोबल कैंपस प्रोग्राम रचनात्मक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है। नए जमाने की रचनात्मक प्रथाओं, उद्योग सलाह और भर्ती के साथ अपनी वैश्विक रोजगार क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।

रैंकिंग तथा स्वीकृति दर

भारत के टॉप 10 फैशन इंस्टीट्यूट में से पर्ल एकेडमी दूसरे स्थान पर आता है। उसके अलावा पूरे विश्व में टॉप फैशन कॉलेजों की लिस्ट में पर्ल एकेडमी टॉप 25वें स्थान पर आता है। पर्ल एकेडमी की स्वीकृति दर 48% है।

महत्वपूर्ण तिथियां 2023

पर्ल एकेडमी में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां आवेदन और एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियों का विस्तार में विश्लेषण किया गया है-

  • आवेदन करने के लिए आखिरी डेट: 17 अप्रैल 2023
  • एडमिट कार्ड डेट: 18 अप्रैल 2023
  • एग्जाम मोड: ऑनलाइन
  • रिटन एग्जाम: 21, 22 और 23 अप्रैल 2023
  • पर्सनल इंटरव्यू मोड: कैंपस लोकेशन पर ऑनलाइन और ऑफलाइन
  • ऑनलाइन: 26-27 अप्रैल 2023
  • कैंपस लोकेशन पर ऑफलाइन: 28-29 अप्रैल 2023

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

भारत के किन शहरों में है पर्ल एकेडमी?

पर्ल एकेडमी भारत की राजधानी नई दिल्ली में है इसके अलावा पर्ल फैशन एकेडमी के कैम्पस भारत के अन्य शहरों में भी हैं जिसमें मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु शामिल है। पर्ल एकेडमी अपने विद्यार्थियों को किसी भी कोर्स में 2 साल की पढ़ाई पूरी करने पर उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए ट्रांसफर यानी कि अपने अन्य ब्रांच या विदेश में जाकर पढ़ाई करने की सुविधा प्रदान करता है।

पर्ल एकेडमी में कोर्सेज और शुल्क

कोर्ससिलेक्शन क्राइटेरियापहले साल का शुल्क (INR/लाख)
Accessories design PAF or MAT/CAT/GMAT6.9
Fashion design PAF 7.4
Product design PAF or MAT/CAT/GMAT7.8
Lifestyle Accessories Design PAF 6.9
Communicating on design PAF or MAT/CAT/GMAT4.8
Media PAF या MAT/CAT/GMAT4.9
Digital film making केवल पर्सनल इंटरव्यू3.9
Advertising & Marketing 
PAF or MAT/CAT/GMAT
5.3
Styling for interior केवल पर्सनल इंटरव्यू3.9
Celebrity makeup केवल पर्सनल इंटरव्यू3.9

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

एडमिशन के लिए योग्यता

एडमिशन के लिए योग्यता इस प्रकार है:

  • पर्ल एकेडमी में यूजी पाथवे, डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्सेज के लिए छात्रों का 12वीं उत्तीण होना अनिवार्य है। इसके अलावा पीजी पाथवे, प्रोफेशनल कोर्सेज, पीजी डिप्लोमा इन सभी कोर्सेज के लिए छात्रों का ग्रेजुएशन किया हुआ होना भी अनिवार्य है।
  • अंडर ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एडमिशन लेने के लिए छात्रों को पर्ल एकेडमी एंट्रेंस टेस्ट (PAF) और पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना होता है।
  • अंडर ग्रेजुएशन के छात्र जिनके पास NATA स्कोर है, उन्हें एक्सेसरी डिज़ाइन, ज्वैलरी डिज़ाइन और प्रोडक्ट डिज़ाइन कोर्सेज में प्रवेश के लिए पर्ल प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।
  • जिन छात्रों ने MAT/CAT इनमें से किसी एक परीक्षा, में क्वालीफाई किया है, उन्हें पर्ल अकादमी प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है। उन्हें सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट IELTS/TOEFL/PTE के अंक अनिवार्य हैं।
  • GMAT/GRE के अंक भी ज़रूरी हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर register करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन कैसे करें?

पर्ल एकेडमी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध है। आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक जमा करने के लिए उम्मीदवारों को INR 1,500 का आवेदन शुल्क देना होगा। 

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए

  • स्टेप 1: एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पर्ल अकादमी के प्रवेश 2022 पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करें।
  • स्टेप 2: इन क्रेडेंशियल्स के माध्यम से लॉगिन करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • स्टेप 3: एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर और शैक्षिक विवरण अपलोड करें।
  • स्टेप 4: यदि आप ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं तो भुगतान करने के लिए ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें और डेबिट/क्रेडिट कार्ड का चयन करें। आपको एक पेमेंट गेटवे पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां आपको 1,500 रुपये की फीस देनी होगी और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 5: अपना आवेदन पत्र सहेजें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ऑफलाइन शुल्क भुगतान के लिए

  • ऑफलाइन भुगतान के मामले में, भुगतान विकल्प के रूप में ‘डिमांड ड्राफ्ट’ चुनें। डिमांड ड्राफ्ट का डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। डिमांड ड्राफ्ट नई दिल्ली में दिए “क्रिएटिव आर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी” के पक्ष में तैयार किया जाएगा। आपको अपनी ईमेल आईडी पर एक ऑटो-जेनरेटेड पुष्टिकरण मेल प्राप्त होगा जिसमें दि गई जानकारियां शामिल हैं-
  • सफल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पेमेंट की पुष्टिकरण 
  • आपका ऑनलाइन आवेदन संख्या
  • असफल होने की स्थिति में, आपको फिर से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए कहा जाएगा।

ऑफलाइन फॉर्म सबमिशन

  • आप पर्ल एकेडमी परिसरों से आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी खरीदकर और 1,500 रुपये का भुगतान करके ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

एडमिशन प्रक्रिया

पर्ल एकेडमी में छात्र अगर एडमिशन लेकर फैशन जगत में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद फरवरी के महीने में उनका एंट्रेंस एग्जाम होगा। एग्जाम को देने के बाद छात्रों को ऑनलाइन या ऑफलाइन इंटरव्यू भी देना होगा। इसके बाद जब रिजल्ट की घोषणा होगी तो उसमें से चयनित छात्रों को पर्ल एकेडमी में पढ़ने का अवसर मिलेगा।

आवश्यक दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

इंटरनेशनल ट्रांसफर

पर्ल एकेडमी अपने छात्रों को अपने अंतिम वर्ष में यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे साथी विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने और अंतरराष्ट्रीय अंडर-ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने का अवसर देती है। यूके में स्थित कुछ विश्वविद्यालय जहां पर्ल एकेडमी के छात्र ट्रांसफर ले सकते हैं-

यूनिवर्सिटी ऑफ़ डर्बी, यूके

  • ये यूनिवर्सिटी डर्बी, बक्सटन, चेस्टरफील्ड और लीक के अपने परिसरों में विभिन्न विषयों के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्रदान करती है। इस यूनिवर्सिटी को टीचिंग एक्सीलेंस फ्रेमवर्क 2017 में गोल्ड रेटेड और गार्जियन यूनिवर्सिटी गाइड 2019 में 29 वें स्थान पर रखा गया। छात्रों के सफल करियर के उद्देश्य से इस विश्वविद्यालय में शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ अनुभव प्रदान करने पर भी ध्यान दिया जाता है। 
  • इस विश्वविद्यालय में BA Honors Fashion, BA Honors Marketing, BA Honors Fashion Designing & Marketing, BA Honors Graphic Designing, BA Honors Market Product Designing जैसे कोर्स प्रदान किए जाते हैं।

मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी, यूके

  • 1824 से मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी, एक महान, आधुनिक विश्वविद्यालय है, जो उच्च शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को बड़े-बड़े कार्य करने के लिए प्रेरणा देने जैसे कार्य करता है। यह विश्वविद्यालय अपने छात्रों को अपने करियर में कुछ अच्छा करने के लायक बनाता है। 
  • इस विश्वविद्यालय में छात्रों को क्रिएटिव कोर्सेज और बिजनेस कोर्सेज जैसे कोर्स प्रदान किए जाते हैं।

लंदन स्कूल आफ बिजनेस एंड फाइनेंस, सिंगापुर

  • इस विश्वविद्यालय का मोटो है कि इस विश्वविद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर हो। यूके में LSBF और केंट GCOV के शाही संरक्षक, हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस माइकल के समर्थन से, यह विश्वविद्यालय अपने छात्रों को स्कूल ऑफ़ प्रोफेशनल एजुकेशन,  स्कूल ऑफ बिजनेस, स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी, स्कूल ऑफ इंग्लिश, चाइनीस बिजनेस डिपार्टमेंट के साथ-साथ एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट और ऑनलाइन यूनिट के माध्यम से आवश्यक ज्ञान और स्किल्स प्रदान करता हैं 
  • यह विश्वविद्यालय बीए (ऑनर्स) बिजनेस स्टडी जैसे कोर्स प्रदान करता है।

किन कंपनियों से है पर्ल एकेडमी की साझेदारी?

देश-विदेश की कंपनियों से पर्ल एकेडमी की साझेदारी है। पर्ल एकेडमी के कुछ इंटरनेशनल और नेशनल अलायंस हैं। नीचे कुछ इंटरनेशनल अलायंस के नाम दिए गए हैं –

  • Media Design School, New Mexico 
  • AMFI Netherlands 
  • Domus Academy Milan 
  • Torrens university australia 
  • The Textile Institute Manchester  
  • Santa Fe New Mexico  
  • BTK Academy, Germany 
  • LDT Nagold, Germany 

नेशनल अलायंस

  • Myntra
  • Aditya Birla
  • Asosville
  • Till today
  • NDTV
  • Colors
  • Zee TV
  • Loco
  • IBM

प्लेसमेंट 

पर्ल एकेडमी में 100% प्लेसमेंट की सुविधा है। पर्ल एकेडमी ने ग्रेजुएट के लिए हर साल 97% प्लेसमेंट देकर एक बेहतरीन मिसाल कायम की है। पर्ल एकेडमी के कई छात्रों को Accenture, Walt Disney, Capgemini, IBM, TCS, Myntra, Flipkart आदि जैसी प्रसिद्ध कंपनियों में नौकरियां प्राप्त हुई है। पर्ल एकेडमी से पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों का उच्चतम पैकेज 20 लाख प्रति वर्ष, न्यूनतम 5 लाख प्रति वर्ष और औसत पैकेज 8 लाख प्रति वर्ष तक होता है। ज्यादातर छात्रों को रिक्रूट करने वाली कंपनियां विभिन्न प्रसिद्ध फैशन हाउस और फैशन डिजाइनर हैं। इस एकेडमी के लगभग हर बच्चे इंटर्नशिप करते हैं। 

FAQs

क्या छात्र पर्ल एकेडमी में यूजी या पीजी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं अगर उनका 12 वीं या ग्रेजुएशन का रिजल्ट अब तक नहीं आया हो तो ?

 हाँ बिल्कुल, छात्र अगर 12वीं और ग्रेजुएशन का रिजल्ट नहीं भी आया तब भी वे एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं परंतु एडमिशन के दौरान उन्हें अपना मकसद दिखाना अनिवार्य होगा।

इस अकादमी में सिलेक्शन का प्रोसेस क्या है ?

किसी भी कोर्स के लिए पर्ल एकेडमी में सेलेक्शन के तौर पर छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू देना होगा।

क्या एक छात्र सभी एडमिशन साइकिल के लिए अप्लाई कर सकते हैं ?

हां बिल्कुल, एप्लीकेंट एडमिशन साइकिल के लिए अप्लाई कर सकते हैं बस उन्हें हर साइकिल के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

पर्ल एकेडमी में एंट्रेंस एग्जाम के लिए रिजल्ट की घोषणा कैसे होगी ?

एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट पर्ल एकेडमी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे साथ ही छात्रों के ईमेल आईडी पर भी मेल कर दिया जाएगा।

Pearl Academy Delhi-South | Campus Tour
Pearl Academy, India

आशा है कि पर्ल एकडेमी के इस ब्लॉग से आपकी इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu के विशेषज्ञो से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करा कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*