Today’s Current Affairs in Hindi | 21 जनवरी 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 21 January 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 21 जनवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का 53वां स्थापना दिवस आज 

  • 21 जनवरी को भारत के तीन पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस मनाया जाता है। यह दिन पूर्वोत्तर राज्य के लोगों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
  • भारत को स्वतंत्रता मिलने के 24 वर्षों के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के तहत मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा को 21 जनवरी 1972 को अलग राज्य का दर्जा दिया गया था। बता दें कि इस वर्ष ये तीनों राज्य अपना 53वां स्थापना दिवस मनाने जा रहे हैं।

76वें गणतंत्र दिवस में इंडोनेशिया का मार्चिंग दस्‍ता और बैंड दस्‍ता भी लेगा भाग 

  • इस वर्ष 76वें गणतंत्र दिवस की परेड में भारत की सांस्‍कृतिक विविधता और सैन्‍य शक्ति का शानदार प्रदर्शन होगा। वहीं इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो (Prabowo Subianto) इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्‍य अतिथि होंगे। कर्तव्‍य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सशस्‍त्र बलों के साथ-साथ इंडोनेशिया का 160 सदस्‍यों का मार्चिंग दस्‍ता और 190 सदस्‍यों का बैंड दस्‍ता भी भाग लेगा। 

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 699 प्रत्‍याशी मैदान में

  • दिल्‍ली में 70 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav) के लिए नाम वापस लिए जाने के बाद कुल 699 प्रत्‍याशी मैदान में रह गए हैं। बता दें कि सोमवार 20 जनवरी को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था।

भारत अब वैश्विक स्तर पर 7वां सबसे बड़ा कॉफ़ी उत्पादक 

  • भारत अब वैश्विक स्तर पर सातवां सबसे बड़ा कॉफ़ी उत्पादक है, जिसका निर्यात पिछले वित्तीय वर्ष में 129 करोड डॉलर तक पहुंच गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार इस महीने की पहली छमाही में, भारत ने 93 हजार टन से अधिक कॉफ़ी का निर्यात किया, जिसमें इटली, बेल्जियम और रूस शीर्ष खरीदार थे।

भारत मंडपम में जिलाधिकारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आज 

  • केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय मंगलवार 21 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री जनमन पर जिलाधिकारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। वहीं जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम और जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके सम्मेलन में भाग लेंगे।

उत्तर रेलवे ने वर्ष 2024 में साढ़े 19 हजार कर्मचारियों को किया पदोन्नत 

  • उत्तर रेलवे द्वारा साल 2024 में साढ़े 19 हजार कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है। रेलवे द्वारा यह पदोन्नति चयन कैलेंडर निगरानी प्रणाली की सहायता से की गयी है, जिसमें उत्तर रेलवे के सभी मंडल इका‍ईयों की सभी श्रेणी के कर्मचारियों को शामिल किया गया। बता दें कि उत्तर रेलवे में कुल एक करोड़ 16 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं।

उत्तराखंड में मंत्रिमंडल ने UCC नियमावली को दी मंजूरी 

  • हाल ही में उत्तराखंड में मंत्रिमंडल ने समान नागरिक संहिता-UCC नियमावली को मंजूरी दी है। समान नागरिक संहिता यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती है कि सभी नागरिकों पर व्यक्तिगत संबंधों के मामलों में समान कानून लागू हो।

केंद्र सरकार ने प्रोत्साहन-योजना के अंतर्गत 24 कंपनियों का किया चयन 

  • केंद्र सरकार ने व्हाइट गुड्स (एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन, पीएलआई योजना के अंतर्गत 24 कंपनियों का चयन किया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार इन कंपनियों में एयर कंडीशनर के घटकों के दस निर्माता और LED लाइट के आठ निर्माता शामिल हैं।

सीएम योगी ने हाथी बचाव केंद्र का किया उद्घाटन

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 20 जनवरी को गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान में हाथी बचाव केंद्र का उद्घाटन किया है। 

रबी फसलों की बुआई 640 लाख हेक्टेयर के पार

  • भारत में रबी फसलों की बुआई (Rabi Crops) का कुल क्षेत्रफल इस सीजन में अब तक 640 लाख हेक्टेयर के पार पहुंच गया है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह क्षेत्रफल 637.5 लाख हेक्टेयर था। 

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

डोनाल्ड ट्रंप बने अमरीका के 47वें राष्ट्रपति 

  • डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली है। वॉशिंगटन डीसी के कैपिटॉल रोटुंडा में अमरीका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें सोमवार 20 जनवरी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान उपराष्‍ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस (JD Vance) को न्यायमूर्ति ब्रेट केवनॉ ने शपथ दिलाई।

UAE ने “ऑपरेशन चिवालरस नाइट 3” के सबसे बड़े चरण की शुरुआत की

  • हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात-UAE ने “ऑपरेशन चिवालरस नाइट-3” (Operation Chivalrous Knight-3) के सबसे बड़े चरण की शुरुआत की है, जिसके तहत 200 टन से ज़्यादा ज़रूरी सहायता लेकर 20 ट्रक गाजा भेजे गए हैं। UAE की सहायता पहल में गाजा में एक फ़ील्ड अस्पताल और मिस्र के अरिश में एक फ़्लोटिंग अस्पताल की स्थापना भी शामिल है।

पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हुआ अमरीका 

  • अमरीका के 47वें राष्ट्रपति का पदभार सँभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर हस्ताक्षर किए। इसी क्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने का फैसला किया है। 

खेल करंट अफेयर्स

HIL में महिला वर्ग में JSW सूरमा हॉकी क्लब का सामना ओडिशा वारियर्स से आज

  • हॉकी इंडिया लीग-HIL में 21 जनवरी को महिला वर्ग में, JSW सूरमा हॉकी क्लब का सामना ओडिशा वारियर्स से होगा। यह मैच रांची में आज शाम 6 बजे से शुरू होगा। वहीं 4 पुरुष वर्ग में यूपी रुद्रास का सामना टीम गोनासिका से होगा। ये मैच राउरकेला में रात सवा आठ बजे से खेला जाएगा।

ICC अंडर-19 महिला क्रिकेट T-20 विश्वकप में भारत का सामना मलेशिया से आज

  • ICC अंडर-19 महिला क्रिकेट T-20 विश्वकप में 21 जनवरी को ग्रुप-A के मुकाबले में भारत का सामना मेजबान मलेशिया से होगा। यह मैच कुआलालांपुर में दोपहर में शुरू होगा। 

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट ने मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा आज 

  • मेलबर्न में 21 जनवरी को ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2025 के क्वार्टरफाइनल की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में, रोहन बोपन्ना और चांग शुआई का सामना ऑस्ट्रेलिया की जॉन पीयर्स और ओलिविया गैडेकी की जोड़ी से होगा। वहीं पुरुष सिंगल्स में, सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ से होगा। 

ऋषभ पंत LSG के नए कप्तान बने 

  • भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स-LSG का कप्तान बनाया गया है।

कर्नाटक ने 5वीं बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी 

  • कर्नाटक ने 5वीं बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का खिताब अपने नाम किया है। कप्तान आर. स्मरण की अगुआई में टीम ने कोटांबी स्टेडियम में हुए फाइनल में विदर्भ को 36 रनों से हराया है। 

21 जनवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की 55वीं वार्षिक बैठक कहाँ शुरू हुई है?

(A) मनीला  
(B) दोदोमा 
(C) दावोस 
(D) कुवैत सिटी 
उत्तर- दावोस 

2. अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 25वां सम्‍मेलन (AIPOC) कहाँ संपन्न हुआ है?

(A) पटना 
(B) पश्चिम बंगाल 
(C) अहमदाबाद 
(D) हैदराबाद 
उत्तर- पटना 

3. तेलंगाना सरकार ने राज्य की कौशल विकास पहल को मजबूत करने के लिए किस देश के तकनीकी शिक्षा संस्थान-ITE के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) इंडोनेशिया    
(B) मलेशिया 
(C) सिंगापुर 
(D) साउथ कोरिया 
उत्तर- सिंगापुर 

4. इंडिया ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में महिला सिंगल्स का ख़िताब किसने जीता है? 

(A) एन से-यंग
(B) पीवी सिंधु 
(C) आर्यना सबालेंका
(D) पाउला बडोसा 
उत्तर- एन से-यंग

5. केंद्र सरकार ने मौजूदा चीनी विपणन सत्र 2024-25 में कितने मीट्रिक टन चीनी के निर्यात की अनुमति दी है?

(A) 10 लाख 
(B) 15 लाख 
(C) 20 लाख 
(D) 23 लाख 
उत्तर- 10 लाख 

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

20 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
19 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
18 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
17 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
16 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
15 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
14 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*