पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज की लिस्ट

1 minute read
पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज

क्या आपके पास कुछ अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स हैं? क्या आप मानते हैं कि आप अपने कम्युनिकेशन से पूरे कम्युनिटी को प्रभावित करने और सुधारने में सक्षम हैं? यदि आप लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं और आप आसानी से उनकी पसंद और जरूरतों को समझ सकते हैं, तो मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशंस में करियर आपके लिए आदर्श विकल्प है। पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज के बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

कोर्सपब्लिक रिलेशंस
अवधिपब्लिक रिलेशंस में बैचलर्स– 3 वर्ष
पब्लिक रिलेशंस में पीजी डिप्लोमा– 1 वर्ष
पब्लिक रिलेशंस में मास्टर्स– 2 साल
एडमिशन प्रोसेसमेरिट आधारित और प्रवेश परीक्षा
पब्लिक रिलेशंस कोर्स फ़ीसपचास हजार से तीन लाख
टॉप जॉब प्रोफ़ाइल-पब्लिक रिलेशंस मैनेजर
-पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर
-कस्टमर सर्विस मैनेजर
-इवेंट एग्जीक्यूटिव 

पब्लिक रिलेशंस क्या है?

पब्लिक रिलेशंस (पीआर) सामान्य रूप से किसी व्यक्ति या संगठन और जनता के बीच सूचना के वितरण और रिलेइंग को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित करने की गतिविधि है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए आदर्श है जिनके पास लॉजिकल सोच है। इस क्षेत्र में तर्क और सामान्य ज्ञान को लागू करना शामिल है ताकि संभावित विचारों, धारणाओं या कई समस्याओं के समाधान के फायदे और नुकसान को पहचाना जा सके। इस कोर्स में सार्वजनिक बोलना, भाषण और स्क्रिप्ट तैयार करना, श्रोता की मानसिकता को पहचानना, मूल्यवान ज्ञान को बढ़ावा देना और तकनीकी पहलुओं को सरल बनाने का प्रयास करना शामिल है।

पब्लिक रिलेशंस और ब्रांडिंग दोनों अलग-अलग चीजे हैं, इसमें पीआर को आंतरिक रूप से नियंत्रित किया जाता है जबकि ब्रांडिंग का मैनेजमेंट बाहरी संस्थाओं द्वारा प्रदान नहीं किया जाता है। पीआर मीडिया, कंपनी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों को शिक्षित करने का प्रयास करता है और अंततः उन्हें कंपनी, उसके मैनेजमेंट, माल या नीतिगत निर्णयों की सकारात्मक या मैत्रीपूर्ण छाप बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करता है। 

पब्लिक रिलेशंस कोर्स क्यों करें? 

पब्लिक रिलेशंस कोर्स क्यों चुनें अगर आप यह सोच रहें हैं तो नीचे दिए गए पॉइंट्स आपकी दुविधा को दूर करेंगे:

  • पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज में रिसर्च और एनालिसिस करने को मिलता है जो आपके ज्ञान के साथ आपकी रिसर्च स्किल को भी बढ़ाती है। 
  • आप अपने विचारों को व्यक्त करने में वास्तव में कुशल बन जाते हैं। 
  • इससे आप न्यूज़ और करंट अफेयर्स से भी जुड़े रहते हैं।
  • इस कोर्स के जरिए आप प्रेजेंटिंग और पब्लिक स्पीकिंग में माहिर होंगे। 
  • पीआर का मुख्य उद्देश्य ब्रांड को बढ़ावा देना और जनता, संभावित ग्राहकों, पार्टनर्स, इन्वेस्टर्स, कर्मचारियों और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ स्वस्थ संबंध बनाए रखना है।

पब्लिक रिलेशंस के प्रकार

पब्लिक रिलेशंस के प्रकार नीचे दिए गए हैं:

  1. मीडिया रिलेशंस
  2. इन्वेस्टर रिलेशंस
  3. कम्युनिटी रिलेशंस
  4. इंटरनल रिलेशंस
  5. कस्टमर रिलेशंस
  6. मार्केटिंग रिलेशंस

टॉप पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज

टॉप पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है:

कोर्सअवधि
BJMC3 साल
BA in Journalism and Mass Communication3 साल
BMM3 साल
MJMC2 साल
MA in Journalism and Mass Communication2 साल
PG Diploma in Public Relations1 साल

पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज के लिए स्किल्स

पब्लिक रिलेशंस में डिग्री के साथ कुछ स्किल्स का होना जरूरी हैं जो इस प्रकार हैं:

  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स
  • राइटिंग एबिलिटी
  • सोशल मीडिया की समझ
  • क्रिएटिव थिंकिंग
  • पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स
  • रिसर्च स्किल
  • टाइम मैनेजमेंट
  • स्ट्रैटेजिक थिंकिंग
  • रिलेशनशिप मैनेजमेंट
  • एक्सीलेंट इंटरपर्सनल स्किल्स
  • प्रेजेंटेशन स्किल्स

पब्लिक रिलेशंस सिलेबस

पब्लिक रिलेशंस में पीजी डिप्लोमा बैचलर्स और एमए अधिक लोकप्रिय कोर्सेज है इसलिए उनमें पढ़ाए जाने वाले मुख्य सब्जेक्ट्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

कोर्ससब्जेक्ट्स
पीजी डिप्लोमापब्लिक रिलेशंस राइटिंग, 
पॉलिटिकल इकॉनोमी ऑफ़ पब्लिक कम्युनिकेशन, 
द मार्केटिंग एनवायरमेंट, 
स्ट्रेटजी एंड कॉर्पोरेट एनवायरमेंट, 
थ्योरी एंड प्रैक्टिस ऑफ़ पब्लिक रिलेशंस, 
इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक रिलेशंस, 
सोसाइटी एंड रिप्रेजेंटेशन, 
पब्लिक अफेयर्स, टेलीविजन एंड रेडियो, 
कम्युनिकेशन थ्योरी एंड पब्लिक रिलेशंस एप्लीकेशंस
बैचलर्सकॉर्पोरेट पब्लिक रिलेशंस एंड कम्युनिकेशंस, 
कम्युनिटी रिलेशंस, 
एंप्लॉय एंड मेम्बर रिलेशंस, 
फाइनेंशियल रिलेशंस, 
डेवलपमेंट एंड फंडरेजिंग, 
इश्यूज मैनेजमेंट, 
इंडस्ट्री रिलेशंस, 
गवर्नमेंट अफेयर्स, 
मीडिया रिलेशंस, 
मार्केटिंग कम्युनिकेशन, 
इंट्रोडक्शन टू मास कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशंस, 
स्पेशल इवेंट, पब्लिक अफेयर्स, 
पब्लिसिटी, 
राइटिंग स्किल्स फॉर मीडिया, 
थ्योरी ऑफ़ एडवरटाइजिंग, 
सेमिनार
एम एपब्लिक रिलेशंस, 
PR & मार्केटिंग कम्युनिकेशन, 
इंट्रोडक्शन टू पब्लिक रिलेशंस, 
एप्लिकेशंस ऑफ़ पब्लिक रिलेशंस, 
मैनेजमेंट ऑफ़ पब्लिक रिलेशंस, 
मास्टर्स थेसिस, 
एथिक्स एंड पब्लिक रिलेशंस, 
इंफॉर्मेशन रिसोर्सेज मैनेजमेंट, 
आर्गेनाईजेशन बिहेवियर, 
केस स्टडीज इन पब्लिक रिलेशंस

फ़ीस

पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज की अनुमानित फ़ीस नीचे दी गई है:

कोर्सफ़ीस
सर्टिफिकेट कोर्सINR 2 हजार-30 हजार
डिप्लोमा & पीजी डिप्लोमाINR 5 हजार-30 हजार
पीजीINR 2 हजार-2 लाख
डॉक्टरेटINR 20 हजार-2.75 लाख

विदेश में टॉप यूनिवर्सिटीज़ 

यदि पब्लिक रिलेशंस कोर्स विदेश की यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो नीचे दी गई कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट देखें:

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

भारत में पब्लिक रिलेशंस कोर्स कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई हैं:

  • SRM यूनिवर्सिटी चेन्नई
  • बेनेट यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा
  • मुंबई यूनिवर्सिटी
  • शिव नादर यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा
  • मद्रास यूनिवर्सिटी
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  • सिंहानिया यूनिवर्सिटी, झुंझुनू

योग्यता 

पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे दिया गया है:

  • बैचलर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 50% से 10+2 पूरी की होनी चाहिए।
  • पीजी डिप्लोमा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालय और संस्थान प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। 
  • मास्टर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे: IELTS, TOEFL, PTE आदि के स्कोर
  • SAT/ACT स्कोर
  • GMAT या GRE स्कोर

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी। 

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

प्रवेश परीक्षाएं

पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज के लिए कई यूनिवर्सिटीज़ हैं जो प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती हैं। उनमें से कुछ यहाँ दी गई हैं:

भारत और विदेश में पब्लिक रिलेशन का दायरा

पब्लिक रिलेशन का जितना स्कोप भारत में उतना ही विदेश में भी है। इस क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री रखने वाले छात्रों के लिए कई अवसर हो सकते हैं। उम्मीदवारों के पास देश और विदेश दोनों जगह कॉलेज, सरकारी एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों, वित्तीय क्षेत्र, ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, स्वास्थ्य क्लीनिक जैसे जनसंपर्क के विविध क्षेत्रों में रोजगार के कई अवसर हैं। सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे मीडिया-फेसिंग नेटवर्क को संचालित करने वाले अधिक व्यवसायों के साथ, इन संस्थाओं के पास जनता के साथ व्यक्तिगत बातचीत के माध्यम से अपनी छवि विकसित करने के अधिक अवसर हैं। 

करियर स्कोप

पब्लिक रिलेशन में करियर बनाने के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम में ग्रैजुएट होना जरूरी है। अगर मास मीडिया में ग्रैजुएशन हो तो ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। आप पब्लिक रिलेशंस में एक साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कर सकते हैं। या फिर कम्यूनिकेशन और जर्नलिजम में दो साल का मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते हैं।

  • गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशंस
  • इंटरनेशनल पब्लिक रिलेशंस
  • NGOs
  • टूरिस्ट एजेंसीज़
  • कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़
  • सोशल मीडिया एजेंसीज़
  • एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
  • पुलिस डिपार्टमेंट्स
  • सोशल वेलफेयर स्कीम
  • बैंकिंग सेक्टर
  • इंडियन सिविल सर्विसेज
  • कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स
  • पॉलिटिकल पार्टीज
  • होटल

भारत में शीर्ष पीआर फर्म

भारत में शीर्ष पीआर फर्म की सूची नीचे दी गई है:

  • Genesis Burson-Marsteller
  • Advertiser PR
  • Wagner Edstrom
  • Weber Shandwick
  • Edelman
  • MSLGROUP INDIA
  • Best Regards
  • Text100 India
  • Avian Media
  • Practice
  • Concept
  • PR Pundit
  • Cohn & Wolfe Six Degrees
  • Golinopinian
  • H+K Strategies India

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

पब्लिक रिलेशंस कोर्स ग्रेजुएट्स के लिए टॉप जॉब प्रोफ़ाइल और Payscale के अनुसार सैलरी नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी
पब्लिक रिलेशंस स्पेशलिस्टINR 2.09 लाख-10 लाख
पब्लिक रिलेशंस मैनेजरINR 2.06 लाख-10 लाख
पब्लिक रिलेशंस ऑफिसरINR 1.78 लाख-7.42 लाख
कस्टमर सर्विस मैनेजरINR 2.48 लाख-10 लाख

FAQs

सोशल मीडिया में पीआर क्या है?

सोशल मीडिया में पब्लिक रिलेशंस में कंपनी के मार्केटिंग और पहुंच को बढ़ावा देने के लिए प्रभावशाली लोगों, सोशल मीडिया ब्लॉगर्स, यूट्यूबर्स आदि के साथ सहयोग शामिल है।

क्या पीआर एक अच्छा करियर है?

यदि आपके पास क्रिएटिविटी है और मार्केटिंग का आनंद लेते हैं, तो निश्चित रूप से पीआर एक बेहतरीन करियर विकल्प है।

पब्लिक रिलेशंस में पीजी कोर्स की फ़ीस कितनी है? 

पब्लिक रिलेशंस में पीजी कोर्स की फ़ीस INR 2,000-2 लाख तक हो सकती है। 

टॉप पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज कौन से हैं?

टॉप पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज हैं:
1.BJMC
2.BA in Journalism and Mass Communication
3.BMM
4.MJMC
5.MA in Journalism and Mass Communication
6.PG Diploma in Public Relations

उम्मीद है, पब्लिक रिलेशंस कोर्सेज के बारे में सभी जानकारियां आपको इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। यदि आप विदेश में इस कोर्स को करना चाहते हैं तो 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*