कनाडा में Project Management Courses करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
कनाडा में Project Management Courses

बिज़नेस बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और जिस तरह से बिज़नेस तरक्की की ऊंचाइयों को छू रहा है उसके लिए स्किल्स से जुड़े लोगों की जरूरत होती है। प्रोजेक्ट मैनेजर वह व्यक्ति होता है, जो बिज़नेस की दुनिया में आने वाले कल की भविष्यवाणी कर अर्थिक नुकसान होने से बचाते हैं। क्या आप इस फील्ड में जाकर अपनी क्षमताओं से बिजनेस को आगे बढ़ने में सहयोगी देना चाहते हैं? और ये जानना चाहते हैं कि कनाडा में project management courses कैसे करें। तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से।

This Blog Includes:
  1. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज क्या हैं?
  2. कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024
  3. कनाडा से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज क्यों करें? 
  4. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के प्रकार
  5. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल (PMP) सर्टिफिकेशन
  6. कनाडा में यूनिवर्सिटी खर्च
  7. कनाडा में रहने की लागत
  8. कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
  9. कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज ऑफर करने वाले कॉलेज/यूनिवर्सिटीज में एडमिशन डेडलाइन
  10. कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए योग्यता
  11. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए कैसे अप्लाई करें?
  12. कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए आवश्यक दस्तावेज
  13. कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए छात्रवृत्तियां 
  14. कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  15. FAQs

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज क्या हैं?

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज व्यापार जगत का एक महत्वपूर्ण भाग है, जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजर व्यापार के कई सारे बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए वह समझाता है कि एक बिज़नेस प्लान को कैसे सफ़लतापूर्वक ऑर्गनाइज़ और एडमिनिस्टर किया जाता है। आपको इस कोर्स में व्यापारिक जोखिम को कैसे कम करे और अपने शेयरहोल्डरों को बिजनेस का लंबे समय तक हिस्सा बनाए रखें। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज मे आप यह सीखते हैं कि आपके पास मौजूद संसाधन, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और दूसरे तत्वो का कैसे सदुपयोग कर अपने या किसी भी बिज़नेस को कैसे ग्रोथ और डेवलपमेंट के मार्ग पर आगे बढ़ाते हैं। 

ज़रूर पढ़ें: Canada में उच्च शिक्षा कैसे करें प्राप्त

कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024

कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज करने के लिए नीचे 2024 इनटेक्स की जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजएप्लिकेशन डेडलाइन
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 जनवरी 2024
अलबर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
वाटरलू यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल1 फ़रवरी 2024
कैलगरी यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
ओटावा यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी1 मई 2024

कनाडा से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज क्यों करें? 

कनाडा विश्व भर छात्रों के लिए एक करियर बनाने और शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक गढ़ के रूप में उभर रहा है जिन्हें विश्व भर की संस्थाएं अपने कर्मचारियों के लिए एक अच्छा सोर्स मानतीं है। हम आपको इस ब्लॉग में कनाडा में project management courses क्यों करें। नीचे कुछ कारण दिए गए हैं-

  • आपको वर्क परमिट मिलने पर कनाडा में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 3 साल तक काम कर सकते हैं। 
  • जिस तरह की शिक्षा कनाडा में दी जाती है उसे देखकर विष्व भर के लाखों अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित हो रहे हैं। 
  • रिसर्चर्स के द्वारा किए गए शोध और आंकड़ों को देखकर माना जाता है कनाडा में project management courses करने वालों की लिए 33% ज्यादा मौके बढ़ने की सटीक संभावना है। 
  • कई प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंस्टीटूशन्स द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि निकट भविष्य में इस क्षेत्र में 15 लाख से ज्यादा नौकरी पदो की आवश्यकता होगी ।
  • कनाडा देश की सरकार हमेशा से ही अपने देश की प्रगति के लिए कौशल पूर्ण लोगों को अपने देश में स्थिर नागरिकता देकर उनके सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं। उससे छात्रों को अपनी पढ़ाई के बाद वहा सैटल होने का मौका मिल सकता है। 

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के प्रकार

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज उन क्षमताओं और स्किल्स को विकसित करने के लिए डिजाइन किया गया जो किसी प्रोजेक्ट मैनेजर के अंदर होना अनिवार्य है। क्यूंकि बिज़नेस का भविष्य उसके कंधों पर टिका होता है। प्रोजेक्ट मैनेजर की एक सलाह किसी भी व्यपार का रूप बदल सकता है। चलिए जानते है कनाडा में project management courses कितने प्रकार के हैं:

  • Project Management Professional(PMP) Certification
  • PMP Graduate Diploma/Graduate Certificate (1 वर्ष)
  • Masters in Project Management (2 वर्ष) 

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल (PMP) सर्टिफिकेशन

PMP सर्टिफिकेशन कनाडा उन छात्रों के लिए एक प्रतिष्ठित मान्यता है जो प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स के भीतर लोगों, प्रक्रियाओं और व्यावसायिक उद्देश्यों के मैनेजमेंट में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल (PMP) द्वारा स्थापित, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में एक ग्लोबल लीडर, PMP सर्टिफिकेशन उन प्रोजेक्ट मैनेजर्स की विशेषज्ञता को स्वीकार करता है जिन्होंने विविध दृष्टिकोणों का उपयोग करके परियोजनाओं का नेतृत्व करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

कनाडा में यूनिवर्सिटी खर्च

कनाडा में project management courses करने लिए अलग अलग विश्वविद्यालयों मे अलग अलग फीस स्ट्रक्चर होते हैं। यह खर्च कोर्स की अवधि से लेकर इस कोर्स में कारवाई जाने वाली सभी परीक्षाओं का खर्च शामिल होता है। आपको कनाडा में project management courses करने के लिए CAD 12,500-16,300 तक आपको खर्च आ सकता है इसमे आपके हॉस्टल में रहने का खर्च शामिल नहीं है।

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

कनाडा की शिक्षा उनके देश मौजूद विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय के कारण जानी जाती है। देश दुनिया भर से छात्र कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज करने के अपना सबसे अच्छा डेस्टिनेशन मानते हैं क्योंकि कनाडा में शिक्षा को ग्लोबल क्लास लेवल पर दी जाती है। कुछ प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों की सूची नीचे दे रहे हैं जो कनाडा में project management courses के बेस्ट मानी जाती है-

यूनिवर्सिटीजअवधि
नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी, टोरंटो कैंपस1.5 – 2 वर्ष
फांशावे कॉलेज1 वर्ष
एलगोंक्विन कॉलेज1 वर्ष
एलगोंक्विन कॉलेज6 महीने
रॉयल रोड्स यूनिवर्सिटी1 वर्ष
हंबर कॉलेज1 वर्ष
मैकएवान यूनिवर्सिटी1 वर्ष
वैंकूवर आइलैंड यूनिवर्सिटी1 वर्ष

भारत का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर UniConnect जहां आपको घर बैठे ही मिलेगा टॉप विश्वविद्यालयों के रिप्रेजेंटेटिव्स से मिलने का मौका। अभी रजिस्टर करें।

कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज ऑफर करने वाले कॉलेज/यूनिवर्सिटीज में एडमिशन डेडलाइन

कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज ऑफर करने वाले कॉलेज/यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग्स 2024 के हिसाब से इस प्रकार हैं:

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024यूनिवर्सिटीजकोर्सेजआवेदन डेडलाइन
1761रॉयल रोड्स यूनिवर्सिटीGraduate Diploma in Project Management and Organizational Leadership16 जून 2024
1386सस्केचेवान पॉलिटेक्निकPost-Graduate Certificate of Project Management15 फ़रवरी 2024
1001 – 1200 वैंकूवर आइलैंड यूनिवर्सिटीGraduate Diploma in Project Management30 अप्रैल 2024
1423 हंबर कॉलेजGraduate Certificate in Project Management1 फ़रवरी 2024 (बंद)
1975विन्निपेग यूनिवर्सिटीGraduate Diploma in Project Management15 मई 2024
375नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटीMSc Project Management2 मई 2024
30डरहम कॉलेजGraduate Certificate in Project Management1 मई 2024
1461कनाडोर कॉलेजPostgraduate Certificate in Project Management – Information Technologyरोलिंग बेसिस
1315शेरिडन कॉलेजGraduate Certificate in Project Management6 मई 2024
1337फ़ैनशावे कॉलेजPostgraduate Certificate in Project Management1 मई 2024
1423सेंटेनियल कॉलेजPostgraduate Certificate in Project Management15 अक्टूबर 2024
1567कॉन्स्टोगा कॉलेजGraduate Certificate in Project Managementरोलिंग बेसिस
851 – 900टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटीMaster of Project Management in the Built Environment15 मार्च 2024
1405सेंट लॉरेंस कॉलेजGraduate Certificate in Project Managementरोलिंग बेसिस

कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए योग्यता

कनाडा में project management courses करने के लिए नीचे योग्यता दी गई है-

  • किसी भी आवेदक को सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होता है उसे 10+2, मे 50% के साथ पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से की हो। 
  • कई विश्वविद्यालयों में आपसे एक मान्यता प्राप्ति डिग्री या डिप्लोमा कोर्स का प्रमाण मांगा जाता है। 
  • आपके पास कम से कम 2 वर्ष काम करने का अनुभव प्राप्त हो। 
  • आपको अंग्रेजी में सक्षमता को सिद्ध करने के लिए IELTS, TOEFL या PTE के स्कोर द्वारा किसी भी छात्र को साबित करना होता है। 
  • आपके पास उस विश्वविद्यालय का ऑफर लेटर होना अनिवार्य है।

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE/PTE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए कैसे अप्लाई करें?

आपको कनाडा में project management courses मे आवेदन भरने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और यह सारी प्रक्रिया Online होती है आवेदक को अपने सारे दस्तावेजों को की एक सॉफ्ट कॉपी PDF और JPG Format में बनाकर रख लेनी होगी, जिससे आवेदन के समय आसानी से सभी दस्तावेज सही से अपलोड हो जाएँ-

  • आप विश्वविद्यालय के आवेदन पत्र उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से भर या प्राप्त कर सकते हैं। 
  • अकादमिक रिकॉर्ड: इसमें आपके ग्रेजुएट प्रोग्राम से संबंधित सभी दस्तावेज शामिल हैं।
  • प्रवेश परीक्षाओं में आपको इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS या TOEFL अंक भी देने होते हैं।
  • फाइनेंशियल दस्तावेज और बैंक स्टेटमेंट। 
  • वीज़ा से संबंधित दस्तावेजों की एक कॉपी।
  • कार्य अनुभव को साबित करने वाले दस्तावेज।
  • आपके मौजूदा और पिछले सुपरवाइजर से LOR। यह आपके वर्तमान और पिछले मैनेजर/सुपरवाइजर और आपके ग्रेजुएशन (फैकल्टी) हो सकते हैं जिन्होंने आपके काम का बारीकी से मूल्यांकन किया है। 
  • एडमिशन एस्से या SOP: यह आवेदन के प्रमुख एलिमेंट्स में से एक है। यह एडमिशन समिति को आवेदक का मूल्यांकन करने में मदद करता है। 
  • क्रेडिट कार्ड के माध्यम से CAD 95 (INR 5,522) आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है। ध्यान रखे यह राशि नॉन-रिफंडेबल होती हैं। 

आकर्षक SOP और LOR में मदद के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए आवश्यक दस्तावेज

कनाडा में project management courses करने के लिए यह रही महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची-

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए छात्रवृत्तियां 

कनाडा में project management courses करने के लिए छात्रों को छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • Canadian Commonwealth Scholarship and Fellowship Plan
  • Ontario Graduate Scholarship Program
  • National Research Council of Canada (NRCC)
  • Quebec Provincial Government Scholarship
  • Ontario Trillium Scholarship
  • Partnership Grants by Social Sciences and Humanities Research Council of Canada 
  • Banting Postdoctoral Fellowships
  • Vanier Canada Graduate Scholarships
  • Trudeau Scholarships and Fellowships
  • Anne Vallee Ecological Fund

कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

कनाडा में project management courses करने के बाद मिलने वाली जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी दी गई हैं-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (CAD)
प्रोजेक्ट मैनेजर75,000-80,000
प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर46,000-50,000
प्रोडक्शन सुपरिंटेंडेंट90,000-95,000
प्रोग्राम प्रोजेक्ट मैनेजर75,000-80,000 
प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर45,000-50,000
प्रोजेक्ट मैनेजर मार्केटिंग60,000-65,000 
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंस्ट्रक्शन80,000-85,000

FAQs

भविष्य में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की कितनी मांग है?

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट किसी भी बिजनेस का एक वह अंग है, जिसको किसी भी व्यापार में विकास का मार्ग माना जाता है और बिजनेस एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें जोखिम हर पल बना रहता है। इस जोखिम को समझने और कम करने के लिए एक प्रोजेक्ट मैनेजर की जरूरत होती है। और आगे भविष्य में जोखिम मैनेजर ही होंगे जो इस बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर उन परशानियों का निर्वाहन करेंगे।

क्या प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज ऑनलाइन कर सकते हैं?

शिक्षा को कहीं से और कभी भी प्राप्त कर सकते हैं और जब से महामारी शुरू हुई है छात्र को ऑनलाइन शिक्षा की और कदम बढ़ा रहे हैं ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म है जो इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज को ऑनलाइन करवा रहे हैं उनमे से Upgrad और Coursera प्रचलित प्लेटफॉर्म है।

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कौन कर सकता है?

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट करने के आपको सिर्फ एक बैचलर्स डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने की जरूरत होती इसमे चाहे आप साइंस से डिग्री की हो या कॉमर्स से। आप इस कोर्स को अपनी MBA या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको कनाडा में Project Management Courses के बारे में सभी जानकारी दी है। अगर आप कनाडा में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्सेज करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*