आपके सवाल: बीए के बाद क्या करे? प्राइवेट सेक्टर में जाने के लिए कौनसा कोर्स करे?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो, मनीष।

बीए के बाद आपके पास दो रास्ते होते हैं पहला- आप अपनी आगे की मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर सकते हैं और दूसरा आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बीए के बाद क्या करें इसके लिए सिर्फ बीए डिग्री मायने नहीं रखती है, बल्कि आपके विषय ज्यादा मायने रखने हैं जैसे- अगर आपने अपनी बैचलर डिग्री मैथ विषय में की है, तो आप डाटा साइंस या ऑपरेशनल रिसर्च को चुन सकते हैं। 

यदि आप अपनी स्ट्रीम बदलना चाहते हैं, तो आपके पास और कई विकल्प हो सकते हैं जैसे- B.Ed., MBA, M.Ed, L.L.B, M.Sc.। इसके अलावा आपके पास प्रोफेशनल कोर्स भी चुन सकते हैं। प्रोफेशनल कोर्स वो कोर्स हैं जिनके बाद आपके जॉब लगने के चांस बढ़ जाते हैं जैसे- फाइन आर्ट, जर्नलिस्म, डिजिटल मार्केटिंग, डिजाइनिंग, PGDM आदि। 

इसमें आपके पास एक अन्य विकल्प विदेश में मास्टर डिग्री करना भी चुन सकते हैं। बीए के बाद विदेश में पढ़ाई करने का विकल्प चुनना आपके करियर को अलग मोड़ दे सकता है। आप MBA के लिए विदेश जा सकते हैं। 

प्राइवेट सेक्टर में जाने के लिए आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन प्रोफेसनल कोर्सेज का है। इन कोर्स के माध्यम से आप आसानी से प्राइवेट सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते हैं जैसे-

वैसे आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों क्षेत्र में अप्लाई कर सकते हैं। प्राइवेट सेक्टर में आप एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, ग्राफिक डिजाइनर, कंटेंट राइटर, ऑपरेशन टीम लीडर, मार्केटिंग मैनेजर, सेल्स मैनेजर आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं गवर्नमेंट सेक्टर में आप बैंक, गवर्नमेंट टीचर, पुलिस, आर्मी, SSC, स्टेनोग्राफर, UPSC आदि के लिए तैयारी कर सकते हैं। 

अगर आपके कोई और सवाल है, तो हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*