Nirvachan Aayog Mein Kitne Sadasya Hote Hain: निर्वाचन आयोग में कितने सदस्य होते हैं?

1 minute read
Nirvachan Aayog Mein Kitne Sadasya Hote Hain
(A) 2
(B) 3 
(C) 4 
(D) 5
Answer
Verified

इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन B (3) है। निर्वाचन आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त होते हैं। बताना चाहेंगे वर्तमान में श्री ज्ञानेश कुमार मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) है। जबकि डॉ. विवेक जोशी और डॉ. सुखबीर सिंह संधु निर्वाचन आयुक्त के पद पर आसीन हैं।  

भारत निर्वाचन आयोग के बारे में

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) एक स्वायत्त संवैधानिक निकाय है जो भारत में संघ और राज्य चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करता है। यह देश में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव का संचालन करता है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को संविधान के अनुसार की गई थी। निर्वाचन आयोग का सचिवालय नई दिल्ली में स्थित है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEC) आईएएस रैंक का अधिकारी होता है, जिसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है तथा चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति भी राष्ट्रपति ही करता है। इनका कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु (दोनों में से जो भी पहले हो) तक होता है। क्या आप जानते हैं कि भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन (Sukumar Sen) थे। वहीं वर्तमान में श्री ज्ञानेश कुमार भारत के मुख्य निर्वाचन अधिकारी है, जिन्होंने 19 फरवरी, 2025 को भारत के 26वें (CEC) के रूप में पदभार संभाला है।

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*