लीसेस्टर यूनिवर्सिटी इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में स्थित एक सार्वजनिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इसका मुख्य कैंपस विक्टोरिया पार्क से सटे शहर के केंद्र के दक्षिण में है। यूनिवर्सिटी के कॉलेज, लीसेस्टर ने 1957 में यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त किया था। यूनिवर्सिटी आनुवंशिक फिंगरप्रिंट के आविष्कार और किंग रिचर्ड तृतीय के अवशेषों की खोज और पहचान के लिए जाना जाती है। इस ब्लॉग में आप यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर, इंग्लैंड के बारे में जानेंगे।
यूनिवर्सिटी का नाम | लीसेस्टर ग्लोबल स्टडी सेंटर (यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर) |
स्थापना वर्ष | 1921, यूनिवर्सिटी का स्टेटस 1957 में प्राप्त हुआ। |
स्वीकृति दर | 70% |
इंटरनेशनल स्टूडेंट स्कॉलरशिप | -ULSB India Academic Excellence Scholarship Scheme -CSE UG Scholarships scheme -Global Study Centre High Achievers |
लोकेशन | लीसेस्टर, इंग्लैंड, UK |
कैंपस | अर्बन पार्कलैंड |
This Blog Includes:
- लीसेस्टर ग्लोबल स्टडी सेंटर
- यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर को क्यों चुनें?
- यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर की विश्व स्तर पर रैंकिंग
- यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में स्वीकृति दर
- यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर की महत्वपूर्ण तिथियां
- यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के कुछ टॉप कोर्सेज और ट्यूशन फीस
- ट्यूशन फीस
- यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के कैंपस तथा हॉस्टल सुविधा
- अकोमोडेशन की इंडिकेटिव कॉस्ट
- यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में एडमिशन के लिए योग्यता
- यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में आवेदन की प्रक्रिया
- यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के लिए स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता
- यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में प्लेसमेंट
- यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में उल्लेखनीय पूर्व छात्र
- FAQs
लीसेस्टर ग्लोबल स्टडी सेंटर
लीसेस्टर यूनिवर्सिटी की स्थापना 1921 में हुई थी और यह यूके की शीर्ष यूनिवर्सिटीज में से एक है। यूनिवर्सिटी को 1921 में लीसेस्टर, लीसेस्टरशायर और रटलैंड यूनिवर्सिटी कॉलेज के रूप में स्थापित किया था। एक स्थानीय व्यवसायी, थॉमस फील्डिंग जॉनसन ने WWI के दौरान बलिदान देने वाले सभी स्थानीय लोगों के लिए एक जीवित श्रद्धांजलि बनाने के लिए विश्वविद्यालय की भूमि दान की। विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य है उत् वितम हबीबंत, जिसका अर्थ है “ताकि उनके पास जीवन हो”। छात्रों को पहली बार 1921 में कॉलेज में एडमिशन दिया गया था। 1927 में संस्था यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लीसेस्टर बन गई। 30 वर्षों के बाद, संस्थान ने अपना रॉयल चार्टर प्राप्त किया, जिससे इस संस्थान ने छात्रों को अपनी डिग्री देने के अधिकार के साथ एक विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया।
विश्वविद्यालय ने सरकारी निकायों, अन्य संस्थानों और अनुसंधान संगठनों जैसे ACU, AMBA, EMUA, EUA, Sutton 30, M5 यूनिवर्सिटीज और यूके की अन्य यूनिवर्सिटीज के साथ भी पार्टनरशिप की है। लीसेस्टर विश्वविद्यालय को टाइम्स हायर एजुकेशन (द) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में यूके में 27वें (और दुनिया में 185वें) स्थान पर रखा गया है। हाल ही में QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में यूके (और दुनिया में #279 स्थान पर रखा गया है। यूनिवर्सिटी को द गार्डियन लीग टेबल्स 2022 और द कम्प्लीट यूनिवर्सिटी गाइड यूनिवर्सिटी लीग टेबल्स 2022 ने क्रमशः यूसीएल #30 और #38वे स्थान पर रखा है।
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर को क्यों चुनें?
ग्लोबल स्टडी सेंटर लीसेस्टर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय का एक सहयोगी कॉलेज है। यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर को चुनने के मुख्य कारण नीचे दिए हुए हैं-
- लीसेस्टर यूनिवर्सिटी दुनिया के अग्रणी इंटेंस रिसर्च यूनिवर्सिटीज में से है। अतः आपको इस यूनिवर्सिटी को अपनी पढ़ाई के लिए चुनना चाहिए।
- यूनिवर्सिटी की अपनी अलग विरासत और इतिहास है। इसे भविष्य के आगे के शिक्षण के साथ जोड़कर आपको एक हिस्टोरिक यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मोका मिलेगा।
- ऑन साइड एकेडमिक स्टूडेंट सपोर्ट सर्विसेज और अकोमोडेशन गाइडेंस के लिए यूनिवर्सिटी आपके लिए हमेशा तत्पर है। अन्य सुविधाओं में इतनी सहायता होने के कारण आप इसे अपनी स्टडी एब्रॉड की डेस्टिनेशन के रूप में चुन सकते हैं।
- लीसेस्टर यूनिवर्सिटी की टाइम्स हायर एजुकेशन, QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग तथा यूएस न्यूज़ यूनिवर्सिटी रैंकिंग जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों से रैंकिंग्स प्राप्त हैं। आपको विश्व की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पढ़ने के मोका मिलेगा।
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर की विश्व स्तर पर रैंकिंग
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर की विश्व स्तर पर रैंकिंग कुछ इस प्रकार है:
संस्था | रैंकिंग्स |
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 | #185 |
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023 | #279 |
यूएस न्यूज़ यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 | #212 |
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में स्वीकृति दर
यूनिवर्सिटी में प्रतिवर्ष 110 विभिन्न देशों से 4000 से जादा इंटरनेशनल विद्यार्थी हैं, जो अध्ययन के लिए आते हैं तथा 17,000 हजार एनरोलमेंट के साथ यूनिवर्सिटी की सामान्य स्वीकृति दर 70% है। लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में कई कोर्सेज के लिए, आपको रिलीवेंट विषय में 85% के उच्च व्यक्तिगत अंकों के साथ-साथ ओवरऑल 80% अंको की आवश्यकता होगी। यदि आप ए-लेवल या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन कर रहे हैं, तो आप बैचलर्स की डिग्री के पहले वर्ष से शुरू कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर की महत्वपूर्ण तिथियां
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में मुख्यतः दो इंटेक्स होते हैं जोकि जनवरी और सितंबर में होते हैं। जनवरी और सितंबर के इंटेक्स में यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में एकेडमिक ईयर 2022 के लिए न्यू स्टूडेंट्स के लिए इनरोलमेंट डेट्स कुछ इस प्रकार हैं:
स्टार्ट/अंत की डेट्स | एनरोलमेंटडेट्स | ट्यूशन फीस डेडलाइन | ड्यूरेशन | CAS डेडलाइन | |
10 जनवरी 2022 से 22 अगस्त 2022 | एनरोलमेंट : 10 जनवरी 2022 टीचिंग : 17 जनवरी 2022 लास्ट डे : 21 जनवरी 2022 | 9 मार्च 2022 | 2 सेमेस्टर | 10 दिसंबर 2022 | 17 दिसंबर 2022 |
26 सितंबर 2022 से 12 मई 2023 | एनरोलमेंट : 26 सितंबर 2022 टीचिंग : 3 अक्टूबर 2022 लास्ट डे : 7 अक्टूबर 2022 | 9 नवंबर 2022 | 2 सेमेस्टर | अगस्त 2022 | सितंबर 2022 |
ये यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर की इंटेक्स से जुड़ी कुछ इंपोर्टेंट टर्म डेट्स थी। इस यूनिवर्सिटी के अन्य कोर्सेज की इंपोर्टेंट डेट्स तथा उन कोर्सेज के बारे में कंसल्टेशन करने के लिए Leverage Edu के हमारे एक्सपर्ट्स से बात कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के कुछ टॉप कोर्सेज और ट्यूशन फीस
यूनिवर्सिटी के कुछ मुख्य कोर्सेज इस प्रकार हैं:
इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट
- Accounting and Finance BSc
- Accounting BSc
- Financial Economics and
- Banking BSc
- Business Economics BSc
- Economics BSc
- Economics and Accounting BSc
- Politics and Economics BA
- Business and Management BA
- Marketing BA
- Human Resource Management BA
- LLB Law
- Law with Politics LLB
- Law with Modern Language LLB
इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
- Aerospace Engineering BEng
- General Engineering BEng
- Mechanical Engineering BEng
- Aerospace Engineering MEng
- General Engineering MEng
- Mechanical Engineering MEng
- Geology BSc
- Geology with Palaeontology BSc
- Applied and Environmental Geology BSc
- Geology BSc
- Geology with Paleontology BSc
- Applied and Environmental BSc
- Geology MCeol
- Applied and Environmental Geology MCeol
- Computer Science MComp
- Computer Science BSc
- Software Engineering BSc
- Mathematics BSc
- Mathematics and Acturial Science BSc
- Mathematics and Artificial Intelligence BSc
- Mathematics and Enterprise BSc
- Physics BSc
- Physics MPhys
- Physics and Astrophysics MPhys
- Physics with space Science BSc
- Physics with Space Science MPhys
ट्यूशन फीस
लीसेस्टर ग्लोबल स्टडी सेंटर की इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट तथा इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कोर्सेज की फीस नीचे दी गई है-
इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट के कोर्सेज के लिए
स्टेज 1 | स्टेज 2 | स्टेज 3 | स्टेज 4 |
यूनिवर्सिटी फाउंडेशन | फर्स्ट ईयर डिग्री | सेकंड ईयर डिग्री | फाइनल ईयर डिग्री |
इंटरनेशनल :£15,500 (INR 14.90 लाख) | £17,450*(INR 16.77 लाख) | £17,450* (INR 16.77 लाख) | £17,450* (INR 16.77 लाख) |
इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोर्सेज के लिए
स्टेज 1 | स्टेज 2 | स्टेज 3 | स्टेज 4 |
यूनिवर्सिटी फाउंडेशन | फर्स्ट ईयर डिग्री | सेकंड ईयर डिग्री | फाइनल ईयर डिग्री |
इंटरनेशनल : £15,500 (INR 14.90 लाख) | £17,450-21,515(INR 16.77- 20.68 लाख) | £17,450-21,515** (INR 16.77-20.68 लाख) | £17,450-21,515** (INR 16.77-20.68 लाख) |
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के कैंपस तथा हॉस्टल सुविधा
यूनिवर्सिटी का मुख्य कैंपस विक्टोरिया पार्क और वायगेस्टन और क्वीन एलिजाबेथ 1 कॉलेज से सटे शहर के केंद्र से एक मील दक्षिण में है। यूनिवर्सिटी के क्षितिज को 1960 के दशक की तीन विशाल इमारतों इंजीनियरिंग विभाग, एटनबरो टॉवर और चार्ल्स विल्सन भवन के रूप में निर्मित किया गया है।
कैंपस में अकोमोडेशन की सुविधा
- लीसेस्टर में एक बड़ी छात्र आबादी है इसलिए पूरे परिसर में उच्च गुणवत्ता वाले छात्र आवास उपलब्ध हैं। ग्लोबल स्टडी सेंटर टीम प्रत्येक छात्र के रहने के लिए सही जगह खोजने के लिए यूनिवर्सिटी आवास कार्यालय के साथ मिलकर काम करती है, यह सुनिश्चित करती है कि छात्र लीसेस्टर यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों के साथ घुल मिल जाये और सभी छात्रों के लिए महान सामाजिक अवसर पैदा करें।
विलेज अकोमोडेशन
- विलेज कैंपस का आवास सुंदर हरे भरे स्थान से घिरा हुआ है। लीसेस्टर यूनिवर्सिटी के अपने स्वयं के बॉटनिकल गार्डन का भी घर है। गांव में परिवर्तित एडवर्डियन और विला और लॉज की एक श्रृंखला उपलब्ध है, प्रत्येक कमरे में गुप्त गार्डन और लकड़ी के पैनलिंग सजावट सहित अपनी अनूठी विशेषताएं हैं।
- पैदल दूरी के भीतर सुपरमार्केट उपलब्ध हैं। साथ ही कैंपस में विभिन्न प्रकार के भोजन विकल्पों के साथ विलेज कैंपस के आवास सेल्फ सर्व्ड हैं। यदि आप खुद को शेफ नहीं समझते हैं तो आप ऑन-कैंपस कैफे और रेस्टुरेंट में उपयोग करने के लिए केटरिंग क्रेडिट भी खरीद सकते हैं।
सिटी अकोमोडेशन
- सिटी एकोमोडेशन मुख्य कैंपस के दरवाजे पर स्थित है। उद्देश्य-निर्मित अकोमोडेशन ब्लॉक सभी आवश्यक सुविधाओं से केवल 10 मिनट की पैदल दूरी पर हैं और लीसेस्टर सिटी सेंटर के साथ-साथ लीसेस्टर रेलवे स्टेशन से भी पैदल दूरी पर हैं। शहर का शानदार स्थान छात्रों के लिए घूमने और लीसेस्टर की पेशकश की हर चीज का पता लगाने के लिए सुविधाजनक और आसान बनाता है।
अकोमोडेशन की इंडिकेटिव कॉस्ट
लीसेस्टर ग्लोबल स्टडी सेंटर में रहने के लिए लागत नीचे दी गई है-
अकोमोडेशन | प्राइस रेंज (£) | लोकेशन |
किंगटन कोर्ट | 153-169 (14,000-16,000 INR) | विलेज |
लसडन | 88-156 (8,000-14,500) | विलेज |
स्टैम फोर्ड हाउस | 98-157 (9,000-15,000) | विलेज |
निक्सन कोर्ट | 109-190 (10,000-18,000) | सिटी |
ओपल कोर्ट | 160-183 (15,000-17,000) | सिटी |
अपने लाइफ स्टाइल के अनुसार विभिन्न देशों में अपने रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में एडमिशन के लिए योग्यता
लीसेस्टर यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए योग्यता की रिक्वायरमेंट्स कुछ इस प्रकार हैं:
इंग्लिश रिक्वायरमेंट्स
- लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में शिक्षा की भाषा अंग्रेजी है।
- अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आपको अपनी इंग्लिश लैंग्वेज में भी प्रोफिशिएंसी दिखानी होगी।
- फाउंडेशन कोर्स और प्री मास्टर्स के लिए IELTS में कम से कम 5.5 अंक होने आवश्यक है।
- फर्स्ट ईयर के लिए IELTS में 6.0 अंक होने आवश्यक हैं।
नोट: इंग्लिश से संबंधित लीसेस्टर यूनिवर्सिटी अपने यहां स्टूडेंट्स को फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेने से पहले एक प्री–सेशनल इंग्लिश कोर्स भी ऑफर करती है। जिससे विद्यार्थियों की इंग्लिश पर अच्छी पकड़ हो जाए और इंग्लिश बोलने और लिखने उनकी स्किल्स और भी बेहतर हो जाए।
बैचलर्स डिग्री के लिए
- बैचलर्स डिग्री में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थीयों को किसी भी भारतीय विद्यालय से अपनी 12 कक्षा में 60% से अधिक अंको से उत्तीर्ण होना होगा।
- इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे की IELTS में 5.5 अंको के साथ पास होना होगा।
मास्टर्स डिग्री के लिए
- पोस्टग्रेजुएट डिग्री में एडमिशन लेने के लिए संबंधित विषय में किसी भी हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है।
- इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे की IELTS में 5.5 अंको के साथ पास होने का प्रमाण देना होगा।
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में आवेदन की प्रक्रिया
लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है जिसको हम निम्न चरणो में समझ सकते हैं-
- चरण 1: सबसे पहले विद्यार्थी को अपना कोर्स चुनना आवश्यक है अतः सबसे पहले आप अपना कोर्स चुने।
- चरण 2: दूसरे चरण में विधार्थी को यह जांचना होगा आप प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करते हैं या नहीं।
- चरण 3: विद्यार्थी को अपनी प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन देनी होगी।
- चरण 4: अब यूनिवर्सिटी की एडमिशन टीम आपसे कॉन्टैक्ट करके आपको एक कंडीशनल ऑफर देगी।
- चरण 5: विधार्थी अपने पहले सेमेस्टर की फीस का भुगतान करें।
- चरण 6: विधार्थी यूनिवर्सिटी की तरफ से अपना CAS (कन्फर्मेशन ऑफ एक्सेप्टेंस फॉर स्टडीज) लेटर प्राप्त करें।
- चरण 7: CAS के आधार पर स्टडी वीजा के लिए अप्लाई करें।
किसी भी तरह की जटिलता से बचने के लिए विद्यार्थी Leverage Edu के हमारे स्टूडेंट सपोर्ट से फ्री सेशन ले सकते हैं। तथा उनकी एडमिशन से रिलेटेड पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के लिए आवश्यक दस्तावेज़
यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ नीचे दिए गए हैं-
- आधिकारिक शैक्षणिक टेप (एकेडमिक ट्रांसक्रिप्ट)
- पासपोर्ट की स्कैन की गई कॉपी
- सीवी/रिज्यूमे
- LOR
- अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षा स्कोर जैसे IELTS, TOEFL के स्कोर
- SOP
- पूर्व डिग्री प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट
- वीज़ा
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के लिए स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता
भारतीय विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी शुरुआत में £,3000 (INR 2.88 लाख) तक डिस्काउंट ऑफर करती है। नीचे अधिक जानकारी दी गई है-
स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी
स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी नीचे दी गई है-
- छात्रवृत्ति के लिए पात्र होने के लिए आपको सितंबर 2022 में ग्लोबल स्टडी सेंटर में अध्ययन करने का ऑफर रखना होगा।
- आपको 2022 में प्रवेश के लिए फुल टाइम कोर्स पर एक सेल्फ फाइनेंस्ड छात्र होना चाहिए।
- यह पुरस्कार उन छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं है, जिन्होंने पहले ही ग्लोबल स्टडी सेंटर लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई शुरू कर दी है।
- केवल वे आवेदक जिनका मूल्यांकन किया गया है, वे ट्यूशन शुल्क के उद्देश्य से विदेशी छात्र हैं, इस पुरस्कार को स्वीकार कर सकते हैं।
स्कॉलरशिप्स
यूनिवर्सिटी में मिलने वाली विभिन्न स्कॉलरशिप्स की जानकारी नीचे दी गई है-
- Principal award : अधिकतम तीन वर्षों तक यूनिवर्सिटी में पूर्णकालिक अध्ययन के प्रत्येक वर्ष के लिए शिक्षण शुल्क में 10% की छूट।
- Global Study Centre High Achievers A : £2,500 (INR 2.40 लाख), यूनिवर्सिटी में पूर्णकालिक अध्ययन के प्रत्येक वर्ष के लिए अधिकतम तीन वर्षों तक ट्यूशन फीस में कमी के रूप में।
- CSE UG Scholarships scheme : यह वैश्विक अध्ययन केंद्र के छात्रों के लिए प्रगति के लिए खुला होगा, £3000 (INR 2.88 लाख) स्कॉलरशिप के लिए पात्र होने के लिए छात्र इंडिया की तरह सूचीबद्ध देशों में से एक से होना चाहिए और आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए। (यह स्कॉलरशिप भारतीय विद्यार्थियों को आसानी से मिल जाती है।)
- ULSB India Academic Excellence Scholarship Scheme : £3000 (INR 2.88 लाख) प्रति वर्ष फुल टाइम अध्ययन तक के लिए छूट। एलिजिबल होने के लिए छात्रों को अपनी योग्यता क्राइटेरिया को पूरा करना होगा और ये छात्र केवल भारतीय होने चाहिए।
Leverage Edu स्कॉलरशिप
कॉलेज के अलावा Leverage Edu भी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाता है। स्कॉलरशिप के लिए अपनी पात्रता जानने के लिए आप हमारी ऑफिशियल वेब साइट पर इसका पता लगा सकते हैं या फिर हमारे एक्सपर्ट्स से इसके बारे में चर्चा कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में प्लेसमेंट
लीसेस्टर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस की बात की जाए तो यह ACCA, ICAEW और CIMA द्वारा मान्यता प्राप्त प्राप्त संस्थान है। यह आसानी से कहा जा सकता है की यूनिवर्सिटी में शिक्षा के स्तर और इसकी वैश्विक स्तर पर पहचान की वजह से यहां के छात्र मल्टी नेशनल कंपनीज़ में आसानी से जॉब पा सकते हैं। टाइम्स हायर एजुकेशन की रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यूनिवर्सिटी के 94% छात्र ग्रेजुएट होने के 6 महीने में ही रोजगार प्राप्त कर लेते हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर में उल्लेखनीय पूर्व छात्र
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के उल्लेखनीय पूर्व छात्र इस प्रकार है:
- एंथोनी गिडेंस : सोशियोलॉजिस्ट
- पीटर अटकिंस : केमिस्ट
- लियाम डोनाल्डसन : मेडिकल डॉक्टर एंड यूनिवर्सिटी चांसलर
- नताली बेनेट : ब्रिटिश पॉलिटीशियन
- नॉर्मन लंब : ब्रिटिश मेंबर ऑफ पार्लियामेंट
- बॉब मॉर्टिमर : कॉमेडियन
- खुर्शीद अहमद : इस्लामिक स्कॉलर
- रिचर्ड बोनी : हिस्टोरियन
- एलन ब्राईमेन : सोशल साइंटिस्ट
- निकोलस जे कल : US हिस्टोरियन
FAQs
नॉर्मली तो बैचलर्स डिग्री 3 वर्षों की होती है लेकिन लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में कुछ कोर्सेज के लिए बैचलर्स डिग्री से पहले वन ईयर फाउंडेशन कोर्स करना पड़ता है।
आसान शब्दों में खा जाए तो यह इंग्लिश का पेपर होता है और इंग्लिश एक भाषा है, और किसी भी भाषा के एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाना इतना कठिन नहीं होता है।
हां, भारतीय विद्यार्थियों की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी एक स्पेशल स्कॉलरशिप ऑफर करती है जो किसी अन्य देश के विद्यार्थियों को नहीं की जाती है।
उम्मीद है की लीसेस्टर ग्लोबल स्टडी सेंटर से सम्बंधित आपके काफी सारे सवालों के जवाब हमें इस ब्लॉग में दे दिए हैं। यदि आप भी लीसेस्टर ग्लोबल स्टडी सेंटर में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।