बीएससी मल्टीमीडिया में कैसे बनाएं करियर?

2 minute read

फिल्मों का शौक आखिर किसे नहीं होता। लेकिन क्या आपने यह गौर किया है कि आज की आई मूवीज़ में और पहले की मूवीज़ में क्या अंतर है? अगर आप मूवीज़ जैसे हम आपके है कौन जैसी मूवीज़ देखें तो आप जानेंगे कि उसमें कुछ भी ऐसा नहीं था जिसे आप एनीमेशन या मल्टीमीडिया का नाम दे सकें। लेकिन फिल्म जैसे ‘क्रिश’ या ‘बाहुबली’ ये आपको मल्टीमीडिया का सही उदाहरण देने में सक्षम हैं। ये तो हुई बॉलीवुड की बात। हॉलीवुड की फिल्म्स में इस टेक्नीक का इस्तमाल ज़्यादा किया जाता है जो ऑडियंस का ध्यान अपनी और खींचने में काफी कारगर साबित होता है। मल्टीमीडिया आखिर है क्या? तो मोटे तौर पर देखा जाए तो मल्टीमीडिया टेक्स्ट, एनीमेशन, साउंड, वीडियो और ग्राफ़िक्स का मिश्रण है। हॉलीवुड मूवी गॉडजिला जिसमें आप गॉडजिला न्यू यॉर्क की सड़को पर आग उगलता दिखता है वो एक्चुअल में मल्टीमीडिया का ही हिस्सा है। तो अगर आप मल्टीमीडिया के बारे में और डेप्थ में जानना चाहते हैं और इसमें अपनी ग्रेजुएशन पूरी करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को आखिर तक पड़ें।

कोर्स लेवल अंडरग्रेजुएट 
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ साइंस इन मल्टीमीडिया 
अवधि तीन साल 
टॉप रिक्रूटर्स Bollywood, Tollywood, Regional and Local News Channels, websites, gaming industries, the advertising industry
जॉब पोज़िशन्स ग्राफ़िक डिज़ाइनर, डिजिटल आर्टिस्ट, 3डी मॉडलर, स्टोरीबोर्ड आर्टिस्ट, फ़्लैश डिज़ाइनर, ग्राफ़िक एक्सपर्ट गेमिंग डिवीज़न, VFX एक्सपर्ट एंड विज़ुअल आर्टिस्ट 

बीएससी मल्टीमीडिया क्या है?

बीएससी मल्टीमीडिया, एक तीन साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो आपको प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग टेक्नीक्स, एडवांस्ड आर्ट, प्री प्रोडक्शन, शूटिंग टेक्निक्स के साथ-साथ एनीमेशन और विज़ुअल इफेक्ट्स का ज्ञान भी दिया जाता है। यह कोर्स मुख्य रूप से कैंडिडेट्स के भीतर आर्टिस्टिक और इमेजिटिव कांसेप्ट बिल्ड करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बीएससी मल्टीमीडिया आपको काफी एक्साइटिंग जॉब रोल और डेस्टिनेशंस प्रोवाइड करता है जिसमें एनिमेटर्स, स्टोरीबोर्ड आर्टिस्ट, डिज़ाइनर्स एंड डेवेलपर्स, ग्राफ़िक एक्सपर्ट्स और विज़ुअल इफ़ेक्ट सुपरवाइज़र्स आदि शामिल हैं। इस कोर्स के ज़रिए आप इंडस्ट्री में काम करने और कैसे मल्टीमीडिया को इंडस्ट्री में इस्तमाल किया जाता है यह सीखेंगे। इसके साथ साथ यह कोर्स आपको टेक्निकल फील्ड्स की भी नॉलेज देता है। यह सभी टेक्नीक्स और स्किल्स आपको एक बेहतर भविष्य बनाने में मददगार साबित होंगी। 

बीएससी मल्टीमीडिया क्यों करें?

बीएससी मल्टीमीडिया का कोर्स करने के फायदों की अगर बात की जाए तो ये आपको एक नहीं काफी ज़्यादा देखने को मिलेंगे। तेज़ी से बढ़ती इस टेक्नोलॉजी ने देश और विदेश हर कहीं अपना परचम लहराया है और उम्मीद है कि ये सिलसिला कहिए कि इसका ग्राफ आगे बढ़ता ही नज़र आएगा। आइए इससे मिलने वाले कुछ बेहतरीन फायदों पर डालते हैं एक नज़र-

  • मल्टीमीडिया आज दुनिया भर की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इन टेक्नोलॉजीस में गेमिंग, एडवरटाइजिंग, ई-लर्निंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग आदि शामिल हैं। 
  • यह मल्टीमीडिया टेक्निक ना सिर्फ एनिमेटेड फिल्म्स में बल्कि अलग अलग तरह के मीडिया प्लेटफॉर्म्स में भी इस्तमाल होती है जो आपके भविष्य में मिलने वाले अवसरों की संख्या बढ़ाते हैं। 
  • जहाँ आज सभी लोग अपनी हर टेक्नोलॉजी को अपने स्मार्टफोन के ज़रिए इस्तमाल में लाने का सोचते हैं। लोग अपने भाव एमोजिस और जीआईएफ के ज़रिए ज़ाहिर करना पसंद करते हैं। यह टेक्नोलॉजी मल्टीमीडिया की रीच को बढ़ाता है जिससे आपके काम मिलने के अवसर कई गुना इनक्रीस हो जाते हैं। 
  • हर वेबसाइट आज अपने टारगेट ऑडियंस को बांधे रखना चाहती है जिसमें ये मल्टीमीडिया तकनीक अत्यंत कारगर है। 
  • बीएससी मल्टीमीडिया में आपको उपर दी गई सभी मीडिया प्लैटफॉर्म्स की जानकारी के साथ आपकी क्रिएटिव स्किल्स को भी एनहान्स किया जाता है। 
  • यह पर्टिकुलर कोर्स आपको मल्टीमीडिया से जुड़े टूल्स और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन की नॉलेज देता है। इसके अंदर मल्टीमीडिया प्रोसेस की शुरुआत से लेकर अंतिम स्टेप तक सभी स्टेप्स का ज्ञान शामिल होता है जोकि आपको कम्पलीट इनफार्मेशन का ज्ञान बेहतर तरीके से समझाने में कारगर है। 

बीएससी मल्टीमीडिया सिलेबस 

इस भाग में हम मल्टीमीडिया में आने वाले विषयों के बारे में जानेंगे। यह विषय आपके चुने गए कॉलेज या यूनिवर्सिटी के हिसाब से बदल भी सकते हैं। बीएससी मल्टीमीडिया में आने वाले कुछ की सब्जेक्ट्स निम्नलिखित हैं:-

  • एनीमेशन :- मल्टीमीडिया का यह कोर्स मुख्यतः एनीमेशन इलस्ट्रेशन को सीखने और क्रिएट करने के बारे में है। कैंडिडेट इस कोर्स में एनीमेशन के विभिन्न लेवल्स का ज्ञान अर्जित करता है। इसमें 2डी एनीमेशन, 3डी एनीमेशन, टाइपोग्राफी, स्टॉप मोशन आदि शामिल हैं।
  • फोटोग्राफी :- हर मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म के लिए इमेजेज एक महत्वपूर्ण रोल प्ले करती है। जिसका मतलब यह है कि जिस भी क्रिएशन पर आप काम कर रहे हैं उसमें आने वाली इमेजेज का बेहतर होना अति आवश्यक है। इस विषय में स्टूडेंट्स को एंगल्स, होराइजन, आस्पेक्ट रेशियोज़ और बेसिक फोटो एडिटिंग आदि का ज्ञान दिया जाता है।
  • पोस्ट प्रोडक्शन :- यह स्टेप फिल्म शूट होने के बाद का स्टेप है जिसमें उन क्रिएशन्स और वीडियोस को एग्ज़िक्युट किया जाता है। इस प्रोसेस में एनीमेशन को साउंड, विज़ुअल्स, एफ्फेट्स और मोशन ग्राफ़िक्स के साथ जेल इन किया जाता है जिससे फाइनल पप्रोडक्ट बनकर तैयार होता है।
  • वेब डिजाइनिंग :- जैसा कि आप नाम से समझ गए होंगे कि वेब डिजाइनिंग जिसमें एक वेबसाइट को डिज़ाइन किया जाता है। इस डिजाइनिंग प्रोसेस में मल्टीमीडिया काफी उपयोगी साबित होता है। यह टेक्नीक आपको वेब एनिमेटर्स की केटेगरी में भी ला सकता है अगर आप इसमें अपनी भविष्य बनाने का सोचते हैं तो।
  • सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग :- मल्टीमीडिया की फील्ड में महतवपूर्ण सॉफ्टवेयरस की जानकारी आपको प्रोफेशनलस के बीच काम करने और ज़ीरो से लेकर एन्ड तक के प्रोसेस को बारीकी से समझने की कला सिखाता है। कुछ फेमस एप्लीकेशनस में Photoshop, Illustrator, Dreamweave, Cascading Style Sheet (CSS) अदि शामिल हैं। 

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

विदेश में बीएससी मल्टीमीडिया कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

बीएससी मल्टीमीडिया के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई हैं-

  • शेरिडन कॉलेज 
  • कैलिफ़ोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट्स 
  • गॉबलिनस 
  • वैंकोवर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया आर्ट्स 
  • द मेरीलैंड इंस्टिट्यूट कॉलेज एंड आर्ट 
  • सेंटेनियल कॉलेज

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

भारत में बीएससी मल्टीमीडिया कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

बीएससी मल्टीमीडिया के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • सेंट ज़ेवियर कॉलेज 
  • माया अकेडमी ऑफ़ सिनेमेटिक्स 
  • एरीना एनीमेशन 
  • टून्ज़ अकेडमी 
  • ज़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव आर्ट (ZICA)
  • विस्टलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट 
  •  IIFA मल्टीमीडिया 
  • ब्रेंज इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन 
  • AAFT स्कूल ऑफ़ एनीमेशन 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैसूर 

बीएससी मल्टीमीडिया के लिए योग्यताएं 

यदि आप बीएससी मल्टीमीडिया के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। बीएससी मल्टीमीडिया में कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं:

  • बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में कम से कम 50 % मार्क्स अर्जित किए हों।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • साथ ही मास्टर्स में एडमिशन के लिए आपकी अंडरग्रेजुएट डिग्री मल्टीमीडिया कोर्स में होना आवश्यक है जिसमें कम से कम 50 % मार्क्स का होना आवश्यक है। इसके साथ कुछ यूनिवर्सिटीज आपकी चुनी गई फिलेड में आवश्यक वर्क एक्सपीरियंस की मांग भी करती है। 
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

बीएससी मल्टीमीडिया के लिए टॉप एंट्रेंस एग्जाम नीचे दिए गए हैं-

  • MHT CET
  • JEE MAIN
  • JEE ADVANCED
  • TS EAMCET
  • KCET
  • IPU CET
  • JCECE
  • NPAT
  • NCHMCT
  • CUSAT
  • CAT

सपोर्टिंग स्टडी मटेरियल 

बीएससी मल्टीमीडिया के लिए सपोर्टिंग मटेरियल की रेकमेंडेशन्स नीचे दी गई है-

  • Experiences in visual thinking 
  • Visual design fundamentals
  • Perception and imaging
  • The Adobe Photoshop CS6 Book for Digital Photographers
  • Mastering Type- The Essential Guide to Typography for Print and Web Design 

करियर स्कोप 

बीएससी मल्टीमीडिया के बाद आप चाहें तो अपनी पोस्टग्रेजुएशन भी मल्टीमीडिया में कर सकते हैं। मल्टीमीडिया में पोस्टग्रेजुएशन के लिए आपकी बैचलर्स भी मल्टीमीडिया में होना आवश्यक है। इसके साथ अगर आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद नौकरी करने का सोच रहे हैं तो नीचे दी गई कंपनीज़ आपको नौकरी देने में सक्षम हैं :-

  • Bollywood
  • Tollywood
  • Regional and Local News Channels
  • Websites
  • Gaming industries
  • The advertising industry

जॉब प्रोफाइल एंड सैलरी 

बीएससी मल्टीमीडिया में अपनी डिग्री पूरी करने के बाद आप में से कई कैंडिडेट्स फिल्म इंडस्ट्रीज को अपना टारगेट समझते हैं। वहीँ जो कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आते है वह ग्राफ़िक सेंट्रिक इंडस्ट्रीज को अपना टारगेट बनाते हैं जिसमें गेमिंग और एनिमेटेड मूवीज आते हैं। कुछ प्रसिद्ध जॉब प्रोफाइल्स इस प्रकार है:

  • एनिमेटर 
  • वेब डिज़ाइनर 
  • कार्टूनिस्ट 
  • गेम डिज़ाइनर 
  • डिजिटल फोटोग्राफी 
  • फिल्म अस्सिटेंट 
  • एडवर्टाजिंग ग्राफ़िक क्रिएटर 
  • मीडिया एनालिस्ट 
  • साउंड और वीडियो एडिटर 
  • रिकॉर्डिंग इंजीनियर 
  • पब्लिशिंग ग्राफ़िक क्रिएटर 
  • कम्युनिकेशन इंजीनियर 
जॉब प्रोफाइल्स सालाना सैलरी (INR)
एनिमेटर 3-4 लाख 
मीडिया एनालिस्ट 3-4 लाख 
साउंड और वीडियो एडिटर 3-4 लाख 
पब्लिशिंग ग्राफ़िक्स क्रिएटर 5-6 लाख 
कम्युनिकेशन्स इंजीनियर 3-5 लाख 

FAQs

बीएससी मल्टीमीडिया के बाद करियर स्कोप क्या रहेगा?

बीएससी मल्टीमीडिया के बाद आप चाहें तो अपनी पोस्टग्रेजुएशन भी मल्टीमीडिया में कर सकते हैं। मल्टीमीडिया में पोस्टग्रेजुएशन के लिए आपकी बैचलर्स भी मल्टीमीडिया में होना आवश्यक है। इसके साथ अगर आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद नौकरी करने का सोच रहे हैं तो नीचे दी गई कंपनीज़ आपको नौकरी देने में सक्षम हैं-
1. Bollywood
2. Tollywood
3. Regional and Local News Channels
4. Websites
5. Gaming industries
6. The advertising industry

बीएससी मल्टीमीडिया के लिए सपोर्टिंग मटेरियल कौनसे हैं?

बीएससी मल्टीमीडिया के लिए सपोर्टिंग मटेरियल की रेकमेंडेशन्स नीचे दी गई हैं-
1. Experiences in visual thinking 
2. Visual design fundamentals
3. Perception and imaging
4. The Adobe Photoshop CS6 Book for Digital Photographers
5. Mastering Type- The Essential Guide to Typography for Print and Web Design

बीएससी मल्टीमीडिया के लिए कौनसे एंट्रेंस एग्जाम होते हैं?

बीएससी मल्टीमीडिया के लिए टॉप एंट्रेंस एग्जाम नीचे दिए गए हैं-
1. MHT CET
2. JEE MAIN
3. JEE ADVANCED
4. TS EAMCET
5. KCET
6. IPU CET
7. JC ECE
8. NPAT
9. NCHMCT
10. CUSAT
11. CAT

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि बीएससी मल्टीमीडिया कैसे करें? अगर आप बीएससी मल्टीमीडिया कोर्स करना चाहते हैं और साथ ही एक उचित मार्गदर्शन चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*