बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज में कैसे पढ़ें?

1 minute read

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी बर्मिंघम इंग्लैंड में एक यूनिवर्सिटी है। शुरुआत में 1843 में जड़ों के साथ बर्मिंघम कॉलेज ऑफ आर्ट के रूप में स्थापित किया गया था, इसे 1971 में पॉलिटेक्निक के रूप में नामित किया गया था और 1992 में यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ था। यूनिवर्सिटी के तीन मुख्य कैंपस हैं जो चार फैकल्टीज की सेवा करते हैं, और आर्ट्स और डिजाइन, बिजनेस, द बिल्ट इनवायरमेंट, कम्प्यूटिंग, एजुकेशन, इंजीनियरिंग, इंग्लिश, हेल्थकेयर, लॉ, द परफॉर्मिंग आर्ट्स, सोशल साइंसेज और टेक्नोलॉजी में विभिन्न कोर्सेज प्रदान करते हैं। बर्मिंघम शहर के केंद्र में इस यूनिवर्सिटी के कैंपस का £125 मिलियन (INR 11.80 अरब) में एक्सटेंशन किया गया। ईस्ट साइड के हिस्से में नए टेक्नोलॉजी और लर्निंग क्वार्टर का डेवलपमेंट किया गया। यह एक्सटेंशन दो स्टेजेस में किया गया था। जिसका पहला पेज 2013 में शुरू हुआ। यह यूनिवर्सिटी बर्मिंघम की पांच यूनिवर्सिटीज में दूसरी सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। आइए बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं।

यूनिवर्सिटी का नामबर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज
स्थापना1843 (यूनिवर्सिटी का स्टेटस 1992)
मोटो “डू व्हाट यू आर डूइंग अटेंड टू यौर बिजनेस”(आप जो कर रहे हैं वह करें अपने व्यवसाय में शामिल हों)
टाइपपब्लिक
चांसलरसर लेनी हेनरी
विद्यार्थी26,930 (2019/20)
अंडरग्रेड्यूट्स20,940 (2019/20)
पोस्टग्रेड्यूट्स5,990 (2019/20)
लोकेशन बर्मिंघम, वेस्ट मिडलैंड्स, इंग्लैंड

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज को क्यों चुनें?

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में तीन मुख्य कैंपस शामिल हैं, जिसमें पूरे शहर में स्थित अतिरिक्त साइट हैं – जिसमें दुनिया के सबसे बड़े लोकप्रिय स्कूलों में से एक भी शामिल है। नई सुविधाओं में £260 मिलियन (INR 25 अरब) के निवेश के साथ – यूनिवर्सिटी बर्मिंघम के शहरी परिवर्तन को दर्शाते हुए लगातार सुधार कर रही है। विधार्थियों के द्वारा बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के चुने जाने के कुछ कारण–

  • बर्मिंघम शहर: बर्मिंघम यूके का दूसरा सबसे बड़ा मेगासिटी शहर है।
  • टॉप स्टूडेंट डेस्टिनेशन: बर्मिंघम यूरोप का सबसे कम उम्र का प्रमुख शहर भी है, जिसकी आबादी लगभग 40% है, इसलिए यह छात्रों के लिए अल्टीमेट डेस्टिनेशन है।
  • सक्सेसफुल ग्रेज्यूट्स: BCU (बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी) के 97% से अधिक छात्र ग्रेजुएट होने के छह महीने के भीतर जो मिल जाती हैं या आगे के अध्ययन में रहते हैं। 
  • ग्लोबल इंडस्ट्री लिंक्स: बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी, बीबीसी, NHS, जेगुआर लैंड रोवर, सिस्को, माइक्रोसॉफ्ट और रॉयल शेक्सपियर कंपनी जैसे बड़े नामी नियोक्ताओं (एंपलॉयर्स) के साथ काम करता है।
  • व्यावसायिक रूप से मान्यता प्राप्त: यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कोर्स मान्यता का दावा करती है, जिसमें ACCA, CIMA और RIBA शामिल हैं। 
  • जॉब अवसर: कॉर्पोरेट कार्य से संबंधित अनुभव में सभी डिग्री, कई एक साल के लंबे प्लेसमेंट की पेशकश के साथ, ऑन-कैंपस रोजगार एजेंसी यूनिवर्सिटी में सशुल्क भूमिकाओं का विज्ञापन भी करती है। 
  • करियर सपोर्ट: आप बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में अपने पूरे समय और ग्रेजुएट होने के बाद 3 साल तक समर्पित करियर समर्थन और सलाह प्राप्त कर सकते हैं।
  • फ्रीडम टू एक्सप्लोर: यूके के केंद्र में रहने और पढ़ाई करने के साथ आप राष्ट्रीय रेल और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं।
  • वैल्यू फॉर मनी: बर्मिंघम में लंदन की तुलना में 50% से अधिक किराए की कीमतों के साथ आप एक्सप्लोरिंग के लिए अधिक पैसे बचा सकते हैं।
  • फ्लेक्सिबल एंट्री पॉइंट्स: बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज में यहां फ्लेक्सिबल प्रवेश बिंदुओं के माध्यम से अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिग्री की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।

विश्व स्तर पर रेंकिंग

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी यूके कि कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज में से एक है तथा इसकी UK की रैंकिंग्स कुछ इस प्रकार है-

  • द टाइम्स 2021 के अनुसार लैंड एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट में इस यूनिवर्सिटी का #6 पायदान था। 
  • द गार्डियन 2021 के अनुसार एजुकेशन में #13 
  • द गार्डियन 2021 के अनुसार इंजीनियरिंग : इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल में #23
  • द टाइम्स 2021 के अनुसार टाउन एंड कंट्री प्लैनिंग एंड लैंडस्केप में #23
  • द टाइम्स 2021 के अनुसार आर्किटेक्चर में #28
  • गार्डन 2021 के अनुसार कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन सिस्टम में #30

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

स्वीकृति दर 

किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना कितना कठिन या कितना आसान है यह उस यूनिवर्सिटी की एक्सेप्टेंस रेट से पता चलता है, अगर बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज की बात की जाए तो इस इस यूनिवर्सिटी में फ्लैक्सिबल एंट्री प्वाइंट्स होने के कारण यहां पर विद्यार्थियों को अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट में थोड़ी सी मेहनत के बाद एडमिशन मिल ही जाता है। 

महत्वपूर्ण तिथियां 

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में टोटल तीन इंटेक्स होते हैं मई इंटेक, सितंबर इंटेक तथा जनवरी इंटेक। बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कुछ इंपोर्टेंट टर्म डेट्स कुछ इस प्रकार है: 

मई 2022

अप्लाइंग टू BCUICCAS डेडलाइन्सएनरोलमेंट
एप्लीकेशन डेडलाइनपेमेंट डेडलाइनस्टैंडर्ड प्रायोरिटी स्टार्टिंग एंडिंग
01 अप्रैल 20228 अप्रैल 202211 अप्रैल 202211 अप्रैल 202223 अप्रैल 202220 अप्रैल 2022

सितंबर 2022

अप्लायिंग टू BCUICCAS डेडलाइंसएनरोलमेंट
एप्लीकेशन डेडलाइनपेमेंट डेडलाइनस्टैंडर्डप्रायोरिटी स्टार्टिंगएंडिंग
1 अगस्त 2022 9 अगस्त 2022 16 अगस्त 2022 16 अगस्त 202219-09-202210 अक्टूबर 2022

जनवरी 2023

अप्लाइंग टू BCUICCAS डेडलाइंसएनरोलमेंट
एप्लीकेशन डेडलाइनपेमेंट डेडलाइनस्टैंडर्डप्रायोरिटीस्टार्टिंगएंडिंग
TBCTBCTBCTBC23 जनवरी 2023 TBC

नोट: TBC – To be confirmed.

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज के कुछ टॉप कोर्सेज

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज के कुछ टॉप कोर्सेज इस प्रकार हैं:

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के कुछ अंडरग्रेजुएट कोर्स

  1. अकाउंटिंग
  2. इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस
  3. आर्किटेक्चर
  4. आर्ट एंड डिजाइन
  5. बिल्ट एनवायरमेंट
  6. बिजनेस कम्प्यूटिंग नेटवर्किंग एंड गेम्स टेक्नोलॉजी
  7. एजुकेशन
  8. इंजीनियरिंग
  9. इवेंट्स एंड स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
  10. फैशन
  11. फिल्म एंड टेक्नोलॉजी
  12. हेल्थ एंड लाइफ साइंसेज
  13. ज्वेलरी
  14. लॉ
  15. मीडिया
  16. नर्सिंग
  17. साइकोलॉजी
  18. स्पोर्ट्स साइंस

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के कुछ पोस्टग्रैजुएट कोर्स

  • आर्ट
  • आर्ट मैनेजमेंट
  • बिल्ट एनवायरमेंट
  • बिजनेस एंड मैनेजमेंट
  • डिजाइन
  • फैशन
  • लॉ
  • मीडिया

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

ट्यूशन फीस

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज में ट्यूशन फीस इस प्रकार है:

फाउंडेशन

पाथवे प्रोग्रामट्यूशन फीस 2022/23 (£)सेमेस्टर्स की संख्या
आर्किटेक्चर13,500 (INR 12.95 लाख)2
आर्ट एंड डिजाइन13,500 (INR 12.95 लाख)2
फैशन13,500 (INR 12.95 लाख)2
ज्वेलरी13,500 (INR 12.95 लाख)2
अकाउंटिंग इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस13,500 (INR 12.95 लाख)2
बिजनेस13,500 (INR 12.95 लाख)2
मार्केटिंग13,500 (INR 12.95 लाख)2
साईकॉलोजी13,500 (INR 12.95 लाख)2
मीडिया13,500 (INR 12.95 लाख)2
लॉ 13,500 (INR 12.95 लाख)2
हेल्थ साइंस13,500 (INR 12.95 लाख)2
एजुकेशन13,500 (INR 12.95 लाख)2
स्पोर्ट्स साइंस13,500 (INR 12.95 लाख)2
बिल्ट इनवायरमेंट13,500 (INR 12.95 लाख)2
कंप्यूटर नेटवर्किंग एंड टेक्नोलॉजी14,200 (INR 13.62 लाख)2
फिल्म एंड टेक्नोलॉजी 14,200 (INR 13.62 लाख)2
इंजीनियरिंग14,200 (INR 13.62 लाख)2

फर्स्ट ईयर ट्यूशन फीस

पाथवे प्रोग्रामट्यूशन फीस 2022/23 (£)सेमेस्टर की संख्या
एकाउंटिंग एंड इकोनामिक फाइनेंस13,500 (INR 12.95 लाख)2
बिजनेस 13,500 (INR 12.95 लाख)2
मार्केटिंग13,500 (INR 12.95 लाख)2
हेल्थ साइंस14,200 (INR 13.62 लाख)2
एजुकेशन14,200 (INR 13.62 लाख)2
स्पोर्ट्स साइंस 14,200 (INR 13.62 लाख)2
बिल्ट एनवायरमेंट14,200 (INR 13.62 लाख)2
कंप्यूटर नेटवर्किंग एंड टेक्नोलॉजी14,200 (INR 13.62 लाख)2
इंजीनियरिंग14,200 (INR 13.62 लाख)2
फिल्म एंड टेक्नोलॉजी14,200 (INR 13.62 लाख)2
पाथवे प्रोग्रामट्यूशन फीस 2022/23 (£)सेमेस्टर की संख्या
आर्ट13,500 (INR 12.95 लाख)2
डिज़ाइन13,500 (1INR 12.95 लाख)2
फैशन13,500 (INR 12.95 लाख)2
कम्प्यूटिंग13,500 (1INR 12.95 लाख)2
मीडिया13,500 (INR 12.95 लाख)2
आर्ट मैनेजमेंट13,500 (INR 12.95 लाख)2
बिजनेस एंड मैनेजमेंट13,500 (INR 12.95 लाख)2
लॉ13,500 (INR 12.95 लाख)2
बिल्ट इनवायरमेंट13,500 (INR 12.95 लाख)2

कैंपस तथा हॉस्टल सुविधा

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में बर्मिंघम में फैले कई कैंपस शामिल हैं, यूनिवर्सिटी बर्मिंघम के दक्षिण में स्थित है, जबकि यूनिवर्सिटी के कई अन्य कैंपस सिटी सेंटर में स्थित हैं।

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी, सिटी सेंटर कैंपस

  • बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी हाउस में यूनिवर्सिटी के सिटी सेंटर कैंपस में स्थित है। 
  • यूनिवर्सिटी हाउस में अध्ययन करते हुए, आप यूनिवर्सिटी के मुख्य कैंपस से पैदल दूरी के भीतर होंगे।
  • इसका मतलब है कि आप मुख्यधारा के छात्रों के साथ अच्छी तरह से एकीकृत होंगे और 135 मिलियन से अधिक संसाधनों के पुस्तकालय सहित अत्याधुनिक सुविधाओं की एक श्रृंखला प्राप्त करेंगे।

पार्कसाइड बिल्डिंग सिटी सेंटर कैंपस

  • चार इंडस्ट्री–स्टैंडर्ड टीवी स्टूडियो और यूके में सबसे बड़ी स्थायी ग्रीन स्क्रीन। 
  • फोटोग्राफी और रेडियो स्टूडियो डार्क रूम्स और एडिटिंग सुइट्स
  • प्रिंट टेक्सटाइल वुड सेरामिक्स और ग्लास वर्क शॉप्स

मिलेनियम पॉइंट सिटी सेंटर केंपस

  • £11 मिलियन (INR 1 अरब) से अधिक मूल्य के कंप्यूटर उपकरण। 
  • ध्वनिक पैनलिंग और स्प्रंग दरवाजों के साथ पूर्ण 10 विशेषज्ञ स्टूडियो। 
  • रोबोटिक्स प्रयोगशाला और 3डी प्रिंटिंग सूइट। 

कर्जन बिल्डिंग सिटी सेंटर कैंपस

  • कानून के छात्रों के लिए सिमुलेटेड मजिस्ट्रेट और उच्च न्यायालय
  • विश्वविद्यालय के छात्र संघ का घर

सिटी साउथ केंपस एजबस्टन

  • मॉक ऑपरेटिंग थियेटर और अस्पताल के वार्ड
  • पूरी तरह सुसज्जित बर्थिंग रूम
  • वर्चुअल रेडियोथेरेपी सूइट और रेडियोथेरेपी इमेजिंग सूइट

कॉलेज के पास रहने का खर्च 

हॉल्स ऑफ रेजिडेंस

विश्वविद्यालय आपको उनके निवास के छात्र हॉल में से एक में कमरा खोजने में मदद करता है। यहां आप आमतौर पर 4 से 7 छात्रों के साथ एक रसोई और बैठक का कमरा साझा करेंगे, लेकिन अपने स्वयं के संलग्न बाथरूम को बनाए रखेंगे। यह विकल्प नए लोगों से मिलने और दोस्त बनाने का एक शानदार तरीका है। 

अकोमोडेशन 2021/22 जनवरी इंटेक

हॉल्स ऑफ रेजिडेंस
हॉल्स के नामरेंट (£)कॉन्ट्रैक्ट डेट 2022सिटी सेंटर कैंपस से लगभग दूरी
लेकसाइड143 (INR 13,738)24 जनवरी से 8 जुलाई7 मिनट वॉक
स्टेनफोर्थ हाउस152 (INR 14,603)24 जनवरी से 8 जुलाई12 मिनट वॉक
जेनेस कोर्ट144 (INR 13,834)24 जनवरी से 8 जुलाई2 मिनट वॉक
द हाइट्स146 (INR 14,026)8 जनवरी से 27 अगस्त 202210 मिनट वॉक

दुनिया भर के विभिन्न शहरों में खर्चों के अधिक विस्तृत विवरण के लिए Leverage Edu का Cost of Living Calculator देखें।

एडमिशन के लिए योग्यता 

इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

 फाउंडेशन कोर्स के लिए

  • भारतीय विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी स्टेज 1 फाउंडेशन कोर्स के लिए इंडिया के किसी भी स्टेट बोर्ड से 10वी क्लास में 60% प्रतिशत से अधिक अंक लाने होंगे। 

बैचलर डिग्री/फर्स्ट ईयर के लिए

  • फर्स्ट ईयर अकाउंटिंग इकोनॉमिक्स, बिजनेस और मार्केटिंग में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थीयों को 12वी कक्षा में 50% से अधिक अंको के साथ पास होना आवश्यक है। 
  • फर्स्ट ईयर बिल्ट इनवायरमेंट, कम्प्यूटिंग, एंजनीयरिंग, टेक्नोलॉजी एंड हेल्थ साइंस के लिए 12वी क्लास में मैथमेटिक्स में 50% से अधिक अंको के साथ पास होना आवश्यक है। 
  • फर्स्ट ईयर MAcc/MEng/MSci में एडमिशन लेने के लिए 12वी कक्षा में मैथमेटिक्स में 60% से अधिक अंको की आवश्यकता है। 

पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री में एडमिशन लेने के लिए 

  • प्री मास्टर्स में आर्ट मैनेजमेंट, बिल्ट इनवायरमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट एंड मीडिया में एडमिशन लेने के लिए UK के हायर नेशनल डिप्लोमा के बराबर की क्वालिफिकेशन दिखानी होगी या फिर इसके स्थान पर बैचलर्स डिग्री होना आवश्यक है। 
  • प्री मास्टर्स कम्प्यूटिंग में एडमिशन लेने के लिए रिलेटेड सब्जेक्ट की बैचलर डिग्री से पास होना आवश्यक है। 

इंग्लिश लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

  • बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में शिक्षा की भाषा अंग्रेजी है। 
  • अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट मार्ग में प्रवेश पाने के लिए आपको यह प्रदर्शित करने में सक्षम होना चाहिए कि आपके पास अंग्रेजी दक्षता का उपयुक्त स्तर है।
  • फाउंडेशन कोर्स और प्री मास्टर्स के लिए IELTS में कम से कम 5.5 अंक होने आवश्यक है। 
  • फर्स्ट ईयर के लिए IELTS में 6.0 अंक होने आवश्यक हैं। 

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें। 

आवेदन की प्रक्रिया 

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है: 

  • चरण 1. सबसे पहले विद्यार्थी को अपना कोर्स चुनना आवश्यक है अतः सबसे पहले आप अपना कोर्स चुने। 
  • चरण 2. दूसरे चरण में विधार्थी को यह जांचना होगा आप प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करते हैं या नहीं। 
  • चरण 3. विद्यार्थी को अपनी प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन देनी होगी। 
  • चरण 4. अब यूनिवर्सिटी की एडमिशन टीम आपसे कॉन्टैक्ट करके आपको एक कंडीशनल ऑफर देगी। 
  • चरण 5. विधार्थी अपने पहले सेमेस्टर की फीस का भुगतान करें। 
  • चरण 6. विधार्थी यूनिवर्सिटी की तरफ से अपना CAS (कन्फर्मेशन ऑफ एक्सेप्टेंस फॉर स्टडीज) लेटर प्राप्त करें। 
  • चरण 7. CAS के आधार पर स्टडी वीजा के लिए अप्लाई करें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • विद्यार्थी के पास बैचलर्स डिग्री में प्रवेश लेने के लिए किसी भी भारतीय विद्यालय से उसकी बारहवीं कक्षा से 60% अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
  • मास्टर्स डिग्री में प्रवेश लेने के लिए किसी भी हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट से बैचलर्स की डिग्री हासिल होना जरूरी है। 
  • विद्यार्थियों को इंग्लिश में इंटरनेशनली अप्रूव्ड लैंग्वेज टेस्ट देना भी जरूरी होता है तथा उसका प्रमाण पत्र दिखाना होता है।
  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप (एकेडमिक ट्रांसक्रिप्ट)
  • पासपोर्ट की स्कैन की गई कॉपी
  • सीवी/रिज्यूमे
  • अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षा स्कोर जैसे IELTS, TOEFL के स्कोर
  • SOP और LOR
  • पूर्व डिग्री प्रमाणपत्र

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता 

नवीटास एकेडमिक मेरिट स्कॉलरशिप

  • नविटास शैक्षणिक योग्यता छात्रवृत्ति प्रत्येक सेमेस्टर को एक नवितास पाथवे कॉलेज या प्रबंधित कैंपस में सभी कार्यक्रमों में 2 छात्रों को सबसे उत्कृष्ट परिणामों के लिए प्रदान की जाती है।

एलिजिबिलिटी

  • वर्तमान में पूर्णकालिक अध्ययन कर रहे हों।
  • छात्रवृत्ति के लिए पात्र होने से पहले सेमेस्टर में अपने वर्तमान कार्यक्रम में सभी पाठ्यक्रमों में दक्षता हासिल कर ली है।
  • उनके छात्र खाते में कोई बकाया शुल्क नहीं है।
  • हर सेमेस्टर में ऐसी 2 स्कॉलरशिप बांटी जाती है। विद्यार्थीयों की एक सलेक्शन क्राइटेरिया के अनुसार चुन लिया जाता है। 
  • कुछ समय बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करके स्कॉलरशिप दे दी जाती है।

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज में प्लेसमेंट 

जैसा कि हम आपको फल ही बता चुकें हैं की बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी की 97% विद्यार्थीयों की ग्रेजुएट होने के 6 महीने के भीतर ही जॉब लग जाती है। यूनिवर्सिटी अपने यहां के छात्रों को ग्रेजुएट होने के कई वर्षों बाद भी सपोर्ट करती है। तथा  बीबीसी, NHS, जेगुआर लैंड रोवर, सिस्को, माइक्रोसॉफ्ट और रॉयल शेक्सपियर कंपनी जैसे बड़े नामी एंपलॉयर्स कंपनीज के प्लेसमेंट्स यूनिवर्सिटी में समय समय पर होते रहते हैं। 

उल्लेखनीय पूर्व छात्र 

बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज के उल्लेखनीय कुछ पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार है। 

  1. बेथन सिविटर – नर्स, ऑथर
  2. पॉल ब्रैडशो – जर्नलिस्ट 
  3. डेविड हल्लम – यूरोपियन पार्लियामेंट के मेंबर
  4. केविन वारविक – साइंटिस्ट
  5. क्रिस बैंस – इनवायरनमेंट लिस्ट
  6. खालिद महमूद – पॉलीटिशियन
  7. कॉल मैकडॉवेल – फॉर्मर चीफ इंस्पेक्टर
  8. क्रिस्टियन ओ ब्रायन – टेलीविजन प्रेजेंटर
  9. मेरी रोड – स्पोर्ट्स टीवी प्रेजेंटर 
  10. फ्रैंक स्किनर – कॉमेडियन

FAQs

CAS क्या होता है?

CAS का पूरा नाम कंफर्मेशन आफ एक्सेप्टेंस फॉर स्टडी होता है CAS इलेक्ट्रॉनिक लेटर होता है जो कि यूनिवर्सिटी की तरफ से विद्यार्थियों के लिए वीजा के सपोर्ट में भेजा जाता है।

CAS किस कंडीशन पर मिलता है?

CAS तभी जारी किया जाता है जब विद्यार्थी ने यूनिवर्सिटी का ऑफर स्वीकार कर लिया तो तथा फीस का पहला डिपॉजिट जमा कर दिया हो।

क्या स्टूडेंट ऑफ कैंपस अकोमोडेशन में रह सकते हैं?

विद्यार्थी बर्मिंघम में किसी भी तरह के एकोमोडेशन में रह सकते हैं, यूनिवर्सिटी की प्राइवेट एकोमोडेशन से भी 5–7 मिनट की दूरी है।

उम्मीद हैं कि इस ब्लॉग से आपको बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज के बारे जानकारी मिल गई होगी। अगर आप बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉलेज में पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*