यहाँ देखें दुनिया के टॉप 10 डिप्लोमा कोर्स लिस्ट, जो आपके करियर को देंगे नई उड़ान

2 minute read
डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

अधिकतर लोग 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करते हैं लेकिन अगर आपको किसी विशेष विषय में जानकारी चाहिए तो आप अपनी ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा को भी चुन सकते हैं। इससे आपको एक विशेष फील्ड का बेहतर ज्ञान प्राप्त होता है जिससे अच्छी जॉब पाई जा सकती है। बता दें कि डिप्लोमा कोर्स में कई सारी फील्ड है जहां हम प्राथमिकता हासिल कर सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स करने के लिए 10वीं व 12वीं कम से कम 50% से उत्तीर्ण होना चाहिए। आप चाहें तो केवल 10वीं करके भी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं और यदि आपने 12वीं कक्षा साइंस मैथ्स से अच्छे अंक से की है तब सेकंड ईयर में डायरेक्ट एडमिशन भी मिल सकता है। डिप्लोमा कोर्स लिस्ट जानने लिए इस ब्लॉग को पढ़ना जारी रखें। आप जानेंगे कि कितनी सारी फील्ड उपलब्ध हैं जिसमें आप डिप्लोमा कर सकते हैं। चलिए जानते हैं 10 डिप्लोमा कोर्स लिस्ट।

डिप्लोमा क्या है?

इस ब्लॉग में सबसे पहले हम जानेंगे कि Diploma kya hota hai? तो आपको बता दें कि यह एक छोटी अवधि के कोर्स होते हैं, जिसमें संस्थान संबंधित कोर्स की पढ़ाई करवाता है। इनकी अवधि 2 साल तक ही होती है। पढ़ाई के पूर्ण होने के पश्चात संस्थान के द्वारा एक प्रमाणपत्र दिया जाता है। इस प्रमाणपत्र के द्वारा अभ्यार्थी नौकरी की तलाश कर सकता है। डिप्लोमा की फुल फॉर्म नीचे बताई गई है- 

  • D – Development
  • I – Improvement 
  • P -preparation
  • L- Leadership
  • O- Organization
  • M – Management
  • A – Achievement

डिप्लोमा करने के फायदे?

Diploma Courses करने के फायदे नीचे दिए गए हैं-

  • डिप्लोमा काफी पॉपुलर कोर्स होते हैं और इसकी मांग भी काफी ज्यादा होती है।
  • इस कोर्स में थ्योरी ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है। प्रैक्टिकल नॉलेज पर काफी बारीकी से ध्यान दिया जाता है जिससे छात्रों को आगे चल के फायदे हो।
  • डिप्लोमा की अवधि अन्य कोर्स से कम होती है, इससे छात्र कम समय में कोर्स को करके अपने क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।
  • कई सारी सरकारी और कॉर्पोरेट कंपनियां डिप्लोमा धारक छात्रों के लिए समय-समय पर भर्तियां निकालती रहती हैं, जिससे छात्रों के लिए नौकरियों के दरवाजे खुल जाते हैं।

डिप्लोमा कोर्सेज के प्रकार

डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses in Hindi) कई प्रकार के होते हैं, जिनके नाम नीचे दिए गए हैं-

  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
  • बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा
  • होटल प्रबंधन
  • नर्सिंग में डिप्लोमा
  • एनीमेशन और मल्टीमीडिया
  • समुद्री संबंधित डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस के लिए लिस्ट नीचे दी गई है-

  • कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कई लोकप्रिय डिप्लोमा कोर्स में से एक है। आजकल ज्यादातर छात्र इस कोर्स को करने के इच्छुक हैं।
  • कंप्यूटर साइंस इन डिप्लोमा में कई सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे-जावा एचटीएमएल, vb.net, सी, सी++, पीएचपी आदि तथा डेटाबेस, ऑपरेटिंग सिस्टम, डाटा माइनिंग,डाटा वेयरहाउस, डेट एप्लीकेशन, नेटवर्किंग आदि के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है।
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस के बाद भी कई सारे डिग्री कोर्स है जो किए जा सकते हैं ।
  • कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा में एडमिशन लेने के लिए आपको 10वीं तथा 12वीं कक्षा में 50% से अधिक अंकों से मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • यदि आप केवल दसवीं के बाद ही डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। यह कोर्स 3 साल का होता है।

बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं निम्नलिखित हैं।

  • BTEC हायर नैशनल डिप्लोमा इन कंप्यूटिंग एंड सिस्टम्स डेवलपमेंट, सेंट्रल कॉलेज ऑफ़ लंदन
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर सिस्टम्स टेक्निशन -नेटवर्किंग, सेंटेनियल कॉलेज
  • हायर डिप्लोमा इन एप्लाइड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी , यूनिवर्सिटी कॉलेज कोर्क, आयरलैंड
  • सर्टिफिकेट ऑफ़ एडमिशन, कंप्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम-प्रोग्रामिंग, पेसिडिना कॉलेज

ये भी ज़रूर पढ़ें : BSc Computer Science Syllabus.

बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा

बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा के लिए लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आजकल बिजनेस मैनेजमेंट में करियर बनाना एक अच्छा विकल्प माना जाने लगा है।
  • बिजनेस मैनेजमेंट में प्लानिंग, ऑर्गेनाइजिंग, एग्जीक्यूशन, डायरेक्शन आदि सिखाया जाता है।
  • इसे करके आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हैं या खुद का बिजनेस भी चला सकते हैं।
  • बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा 12वीं में मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होकर किया जा सकता है।
  • बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा में कई विषय पढ़ाए जाते हैं जैसे-मैनेजमेंट थिअरी एंड प्रैक्टिस, बिजनेस इकोनॉमिक्स, बिजनेस कम्युनिकेशन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, मार्केटिंग स्किल्स आदि भी सिखाई जाती है।

बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।

ये भी ज़रूर पढ़ें : बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में करियर

होटल प्रबंधन

होटल प्रबंधन के लिए लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आजकल बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ हम लोग तरह-तरह के खाने को खाने के इच्छुक हो गए हैं।
  • हर घर में स्वाद को प्राथमिकता देने वाले लोग उपलब्ध है जिसके चलते स्वादिष्ट भोजन हर पार्टी की शान माना जाता है।
  • यदि हम अपने चारों ओर देखे तो होटल एक ऐसी जगह है जहां लोग आना पसंद करते हैं। इसी को देख कर कई लोग होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा करने को प्राथमिकता देते हैं।
  • होटल मैनेजमेंट में हाउसकीपिंग से लेकर होटल का प्रबंधन करने तक सब कुछ सिखाया जाता है। होटल प्रबंधन में डिप्लोमा करते वक़्त कई विषय सिखाएं जाते हैं जिनमें से कुछ है जैसे- फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, बेसिक फूड प्रोडक्शन, एनवायरमेंटल स्टडीज़ आदि शामिल है।
  • होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है।

बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।

ये भी ज़रूर पढ़ें : शेफ कैसे बनें?

नर्सिंग में डिप्लोमा 

नर्सिंग में डिप्लोमा के लिए लिस्ट नीचे दी गई है-

  • नर्सिंग से निकलता है शब्द नर्स। डॉक्टर के साथ-साथ नर्स मरीज़ो का ध्यान और देख रेख करती है। नर्स बनने के लिए कई सारे कोर्स होते हैं उनमें से एक है नर्सिंग में डिप्लोमा। इस कोर्स को करके भी जॉब लग सकती है। मुख्य रूप से 3 साल का होता है।

ये भी ज़रूर पढ़ें : जीएनएम (GNM) कोर्स

एनीमेशन और मल्टीमीडिया

एनीमेशन और मल्टीमीडिया के लिए लिस्ट इस प्रकार है-

  • आजकल कई मूवीज़, वीडियो, विज्ञापनों आदि में एनिमेशन और मल्टीमीडिया देखने को मिलता है।
  • एनिमेशन के ज़रिए आप उस चीज़ को भी दर्शा सकते हैं जो असलियत में हमारे सामने नहीं लेकिन उसे कंप्यूटर और अलग अलग सॉफ्टवेयर की मदद से दर्शाने का प्रयास किया जाता है।
  • कई सारी फिल्मों में एनिमेशन का प्रयोग किया जाता है। मुख्य तौर पे उनमें जहां स्टंट्स हों या अदाकार ऐसा कुछ करता दिखाई दे रहा हो जो असलियत में करना मुमकिन नहीं। उदाहरण के तौर पर अगर आप हॉलीवुड की मूवीज़ पर ध्यान दें तो स्पाइडर मैन, सुपर मैन जैसी फिल्मों में इसका ज़्यादा इस्तमाल आपको देखने को मिलेगा।
  • एनिमेशन और मल्टीमीडिया मूवीज़ वीडियोज़ आदि में जान डाल देते हैं और धीरे-धीरे इसका क्रेज़ बढ़ता जा रहा है इसलिए अधिकतर छात्र इसकी और आकर्षित हो रहे हैं।
  • 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद यह कोर्स किया जा सकता है।

बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।

ये भी ज़रूर पढ़ें : Career in Multimedia and Animation

समुद्री संबंधित डिप्लोमा कोर्स

समुद्री संबंधित डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • कई समुद्री-संबंधित डिप्लोमा कोर्सेज हैं जो इंजीनियरिंग डिप्लोमा की तुलना में अधिक संभावनाएं प्रदान करते हैं।
  • यह क्षेत्र काफी विशाल है जिसमें आपको अपने करियर से जुड़ी कई संभानाएं देखने को मिल सकती हैं।
  • छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए मर्चेंट नेवी के जहाज़ और ज़मीन पर प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • कोर्स 1 से 3 साल तक होता है जिसमें पहले 7-8 महीने जहाज़ पर और बाकी ज़मीन पर समय बिताया जाता है।
  • प्रदान किया गया ज्ञान इच्छुक छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण और माना जाता है जिसमें थ्योरी के साथ साथ प्रशिक्षण से छात्र की योग्यता में बढ़ोतरी भी देखने को मिलती है।
  • आप मरीन टेक्नोलॉजी, सेलिंग, मरीन पावर प्लांट इंजीनियरिंग और मरीन इंजीनियरिंग ड्राइंग जैसे कोर्स में डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं।
  • आपको समुद्री नौसेना में रुचि है तो यह कोर्स आपके लिए अत्यंत लाभ दायक साबित होगा।
  • कोर्स के दौरान आपको पानी और ज़मीन का शानदार अनुभव मिलने की संभावना है।

बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।

ये भी ज़रूर पढ़ें : Diploma Courses in New Zealand

इंटीरियर डिजाइनिंग

इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए लिस्ट इस प्रकार है:

  • भव्य इमारतों का विकास जैसे तेज़ी से बढ़ रहा है उसी के अनुरूप इंटीरियर डिजाइनिंग की मांग भी बढ़ती जा रही है।
  • आज के समय में इंटीरियर डिजाइनिंग एक प्रचलित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में से एक है।
  • कई सिलेब्रिटीज इसमें रूचि ले रहे हैं और काम कर रहे हैं। यहां तक की बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में ही कई अभिनेत्रियां अपने अभिनय के साथ साथ इंटीरियर डिजाइनिंग भी कर रहीं हैं।
  • इंटीरियर डिजाइनर का काम होता है इमारतों को सजाना तथा उपयोगी चीजों को अद्भुत आकृति और अद्भुत तरीके से डेकोरेट करना।
  • टीवी शोज़ में आजकल भव्य मंच बनते हैं जिनमें इंटीरियर डिजाइनर की आवश्यकता होती है। जिसके कारणवर्श आज इसकी मांग बढ़ती जा रही है।
  • यह कोर्स 1 से 2 साल का होता है। इसमें आपकी क्रिएटिविटी, समस्या को सुलझाना, कुछ अलग सोचना, कलात्मक क्षमता आदि की ज़रूरत होती है।
  • इंटीरियर डिजाइनिंग मे डिप्लोमा में कई विषय पढ़ाए जाते हैं जैसे-डिजाइनर स्किल्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन, कंप्यूटर ऐडेड ग्राफिक डिजाइन, कलर थ्योरी एंड टेक्निक्स आदि। यदि आप भी इस प्रकार के कार्य में रूचि लेते हैं तो आपके लिए बेहतर विकल्प है।

बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।

ये भी पढ़ें : Toronto में Interior Design Courses Kaise Karen?

डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी टेक्नोलॉजी

डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी टेक्नोलॉजी के लिए नीचे लिस्ट दी गई है-

  • यह डिप्लोमा विदेशों में काम करने के लिए शानदार अवसर प्रदान करता है, खासकर गल्फ देशों में साथ ही साथ इसमें पे-ऑफ काफी विशाल है।
  • दुनिया भर के संगठनों में सुरक्षा अधिकारियों की बढ़ती मांग ने इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम की मांग को बढ़ा दिया है।
  • यह जोखिम प्रबंधन की अवधारणा और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में उपयोग किए गए उपायों को सिखाता है।
  • यह कार्यक्रम सुरक्षा अधिकारियों के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन बूस्टर है क्योंकि यह तैयारियों की टिप्स और ट्रिक्स का एक अच्छा ऑप्शन प्रदान करता है। 
  • यह आग से हुई दुर्घटनाओं से होने वाली प्रतिकूलताओं से निपटने के इच्छुक लोगों के लिए सबसे अच्छा है।
  • यह विदेश में और बड़े निगमों में काम करने के अवसरों के साथ आपके बायोडाटा में एक बड़ी प्रशंसा भी जोड़ देगा।
  • नेतृत्व के गुणों और भाषा पर एक अच्छी कमांड के लिए ये डिप्लोमा अच्छा साबित होगा।

बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।

सेंट लुइस युनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स
सफ़ोल्क युनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट्स
वेस्टर्न सिडनी युनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया
फेडरेशन युनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया
युनिवर्सिटी ऑफ़ नोटिंघम यूनाइटेड किंगडम

ये भी पढ़ें : Fire and Safety Course

डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए लिस्ट इस प्रकार है:

  • कंप्यूटर का युग बढ़ता ही जा रहा है और कोरोना वायरस के चलते इसका उपयोग और भी ज़्यादा हो गया है उसी के साथ साथ सॉफ्टवेयर का उपयोग भी बढ़ता जा रहा है।
  • आए दिन हम एक नए सॉफ्टवेयर का उपयोग करना सीखते हैं। इन्हीं सॉफ्टवेयर का निर्माण करने वाले को कहते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर।
  • एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सॉफ्टवेयर को बनाता है तथा उसमें आने वाली परेशानियां और अपडेट पर नज़र रखता है।
  • इसी के साथ-साथ इस्तमाल करने वाले की ज़रूरत और शमता अनुसार हर पड़ाव को ध्यान में रखकर अपना कार्य करता है।
  • वर्त्तमान में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मांग काफी ज़्यादा है जिसके चलते इनका जॉब का स्कोप भी ज़्यादा होता है तथा सैलेरी स्केल हाई रहता है।
  • 10 डिप्लोमा कोर्स की इस लिस्ट वाले ब्लॉग में यदि आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप सही सोच रहे हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद डिग्री कोर्स भी किया जा सकता है।
  • दसवीं के बाद यह कोर्स 3 साल का होता है और यदि 12वीं कक्षा पीसीएमसी से की है तो 2 वर्ष का होता है।

बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।

ये भी ज़रूर पढ़ें :पॉलिटेक्निक कोर्स

डिप्लोमा इन एक्टिंग

एक्टिंग में डिप्लोमा कोर्स लिस्ट की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है :-

  • बढ़ते टीवी शोज के क्रेज के साथ एक्टिंग और एंकरिंग की फील्ड में लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है।
  • एक्टर किसी भी टीवी शो या मूवी की जान होते हैं और अगर आप जानते हैं कि आपके पास आज के समय के अनुसार बढ़ते कॉम्पिटिटिव वातावरण में अपनी कला को निखारना और पेश करना आता है तो ये कोर्स आपके लिए है।
  • एक आर्टिस्ट अगर पूरी शिद्दत से कुछ पाने की चाह रखता है तो वो अपनी काबिलियत से आगे बढ़ता चला जाता हैं और लोगों के दिलों में राज करता हैं।
  • 10 डिप्लोमा कोर्स लिस्ट वाले इस ब्लॉग में अगर हम एक एंकर की बात करें तो एंकर किसी टीवी शो का एंकर हो सकता है और किसी इवेंट का भी।
  • एंकर के बोलने के तरीके, उसकी पर्सनालिटी, मंच को एक अलग लेवल पर ले जाती है। मंच पर चढ़ते ही जब एक एंकर किसी विशेष इवेंट को इंट्रोड्यूस करता है तो उस इवेंट को एक डेफिनेशन मिल जाती है जिससे वो इवेंट एक सफल और वैल मैनेज्ड इवेंट कहलाता है।
  • कई सारे एंकर ऐसे हैं जिन्होंने एंकर बनने के बाद एक्टिंग में अपनी जगह बनाई है और कई हिट मूवीस दी है।
  • यदि आप पढ़ाई के दौरान या अपनी वर्तमान पढ़ाई से हटकर कुछ अलग करने में अपना भविष्य देखते तो भी आप यह कोर्स कर सकते हैं।
  • इसी के लिए है एक्टिंग और एंकरिंग में डिप्लोमा। इसे करने के बाद भी आपको इसमें सिखाई गई स्किल्स और ज्ञान को नियमित तौर पर जांचना और उसे अपने अनुसार प्रयोग में लाना सीखते रहना आवश्यक है।

बेस्ट विश्वविद्यालय जो ये कोर्स उपलब्ध कराते हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।

विश्वविद्यालय जगह
यूनिवर्सिटी ऑफ़ सैलफोर्ड इंग्लैंड
युनिवर्सिटी ऑफ़ वोल्वरहैम्पटन इंग्लैंड
लिवरपूल जॉन मूर्स युनिवर्सिटी UK
युनिवर्सिटी ऑफ़ रोहैम्टन लन्दन
ब्राउन युनिवर्सिटी USA

ये भी ज़रूर पढ़ें : प्राथमिक शिक्षा कोर्स

अन्य डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

अन्य डिप्लोमा कोर्स लिस्ट नीचे दी गई है :-

ये भी ज़रूर पढ़ें : Study Degree and Diploma Courses in Scotland

  • रेडियोग्राफी में डिप्लोमा
  • एक्स-रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा
  • स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा
  • ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा
  • एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • ऑप्टोमेट्री में डिप्लोमा
  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग

ये भी ज़रूर पढ़ें : Diploma Courses after Graduation

  • नेत्र विज्ञान में डिप्लोमा
  • नर्सिंग देखभाल सहायक में डिप्लोमा
  • डिप्लोमा इन हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच
  • डेंटल हाइजीनिस्ट में डिप्लोमा
  • मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा
  • विजुअल कम्युनिकेशन में डिप्लोमा
  • वीजे, आरजे और एंकरिंग में डिप्लोमा
  • फोटोग्राफी में डिप्लोमा

ये भी ज़रूर पढ़ें : 1 Year Diploma Courses after 12th in Science

  • प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा
  • फैशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
  • परिधान डिजाइन में डिप्लोमा
  • पाक कला में डिप्लोमा
  • जिम इंस्ट्रक्टर में डिप्लोमा
  • डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

ये भी ज़रूर पढ़ें : Diploma Courses in Australia

  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन गारमेंट टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

ये भी ज़रूर पढ़ें : List of Top Diploma Courses

  • डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन प्रोडक्शन
  • डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन एनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन फायर इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर
  • डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
  • डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
  • डिप्लोमा इन अपेरल डिजाइन
  • डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी
  • डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैब
  • डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस
  • टीचिंग डिप्लोमा
  • जर्नलिज्म में डिप्लोमा

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेज

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स लिस्ट नीचे दिए गए हैं:

  • Diploma in Electronics and Communication Engineering
  • Diploma in Electrical and Telecommunication Engineering
  • Diploma in Aeronautical Engineering
  • Diploma in Software Engineering
  • Diploma in Chemical Engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Biomedical Engineering
  • Diploma in Petroleum Engineering
  • Diploma in Mining Engineering
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Environmental Engineering
  • Diploma in Fire Engineering
  • Diploma in Garment Technology
  • Diploma in Printing Technology
  • Diploma in Leather Technology
  • Diploma in Instrumentation Technology
  • Diploma in Marine Engineering
  • Diploma in Production
  • Diploma in Textile Technology
  • Diploma in Plastic Technology
  • Diploma in Biotechnology
  • Diploma in Beauty Culture
  • Diploma in Architecture
  • Diploma in Agricultural Engineering
  • Diploma in Fashion Design
  • Diploma in Apparel Design
  • Diploma in Cyber ​​Security
  • Diploma in Medical Lab
  • Diploma in Library and Information Science

डिप्लोमा कोर्स फीस

अलग-अलग प्रकार के डिप्लोमा कोर्स की फीस उस कोर्स के प्रकार यूनिवर्सिटी और शहर पर निर्भर करती हैं। लेकिन डिप्लोमा कोर्स करने की एक सामान्य फीस लगभग 10000 से 500000 के बीच होती है, जो बदल भी सकती हैं।

FAQs

सबसे अच्छा डिप्लोमा कौन सा है?

अगर डिप्लोमा कोर्स की बात करें तो उनमें:
डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स एनीमेशन, डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, ग्राफ़िक्स, विज्युलाइज़ेशन जैसे क्षेत्र में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते है तो फाइन आर्ट्स चुन सकते हैं।
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी
डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
डिप्लोमा इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन

डिप्लोमा कोर्स 10वीं के बाद कितने साल?

ऐसे में मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना एक अच्छा निर्णय हो सकता है. सर्टिफिकेट कोर्स बहुत ही कम अवधि का होता है. इसकी अवधि 3 महीने से 1 साल तक की होती है। डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1साल से 2 साल तक होती है।

डिप्लोमा में कितने कोर्स होते है?

आज उन्ही में से 5 कोर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिनमे 12वीं पास छात्र अपना करियर बना सकते हैं। बहुत से ऐसे इंस्ट्यीट्यूट और विवि हैं जहां विदेशी भाषा में डिप्लोमा कराया जाता है। ये ज्यादा लंबी अवधि तक नहीं चलते लिहाज़ा आप कम समय और कम खर्च में ये कोर्स कर अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं।

डिप्लोमा कोर्स कौन कौन सा होता है?

डिप्लोमा एक छोटी अवधि का कोर्स होता है जो किसी व्यक्ति को किसी विशेष क्षेत्र में प्रशिक्षित करता है और सर्टिफिकेट प्रदान करता है। आसान भाषा में कहा जाए तो डिप्लोमा वो कोर्स होता है जिसमें किसी व्यक्ति को किसी subject या क्षेत्र में कम समय में पढ़ाया जाता है।

डिप्लोमा क्या है?

यह एक छोटी अवधि के कोर्स होते हैं, जिसमें संस्थान संबंधित कोर्स की पढ़ाई करवाता है। इनकी अवधि 2 साल तक ही होती है। पढ़ाई के पूर्ण होने के पश्चात संस्थान के द्वारा एक अंकपत्र और सर्टिफिकेट दिया जाता है।

डिप्लोमा में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

कोई भी कोर्स अच्छा या बुरा नहीं होता है। इसी प्रकार यह कहना भी गलत होगा की यह डिप्लोमा कोर्स अच्छा और यह नहीं है। कोर्स बच्चे की पसंद पर निर्भर करता है, ज कोर्स बच्चे को पसंद है वह उसके लिए अच्छा है।

Source – Quick Support

आशा करते हैं कि आपको डिप्लोमा कोर्स लिस्ट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी। ऐसे ही या अन्य तरह के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments