कैनेडियन कॉलेज में पढ़ने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
कैनेडियन कॉलेज

कैनेडियन कॉलेज 2008 में स्थापित वैंकूवर में एक निजी कॉलेज है। यह ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में स्थित है। कॉलेज व्यवसाय, आतिथ्य, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, परियोजना प्रबंधन, आईटी और सोशल मीडिया में डिप्लोमा और प्रमाण पत्र कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। वैंकूवर शहर के केंद्र में स्थित कैनेडियन कॉलेज के परिसर में 5 मंजिल और 30 कक्षाएं शामिल हैं। यह कॉलेज आपको विंडोज, एडोब, रेड हैट जैसी उच्चतम गुणवत्ता शिक्षा प्रदान के लिए कई कंपनियों के साथ काम करता है। कैनेडियन कॉलेज के बारे में जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें।

यूनिवर्सिटी कैनेडियन कॉलेज
स्थापना 2008, कोलंबिया, कनाडा
कैंपस 
स्कॉलरशिप नरोत्तम सेखसरिया स्कॉलरशिप
हानी ज़ीनी छात्रवृत्ति
हार्वे फैलोशिप
इनलैक्स स्कॉलरशिप
वैश्विक अध्ययन पुरस्कार

कैनेडियन कॉलेज के बारे में

Source:  Canadian College

2008 में एक निजी कॉलेज के रूप में स्थापित, कैनेडियन कॉलेज डाउनटाउन वैंकूवर में स्थित है। कैनेडियन कॉलेज को वेस्टर्न एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजों के सामुदायिक और जूनियर कॉलेजों के लिए उच्च शिक्षा प्रत्यायन परिषद और अमेरिकी शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त एक संस्थागत निकाय द्वारा मान्यता प्राप्त है।

कैनेडियन कॉलेज विभिन्न विषयों में डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कोर्स प्रदान करता है और इसके कुछ कोर्स ओंटारियो के सेंट लॉरेंस कॉलेज के साथ साझेदारी में दोहरी क्रेडेंशियल के साथ बनाए गए हैं। इसके अलावा, बिज़नेस मैनेजमेंट, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, आईटी, इंटरनेशनल बिज़नेस, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कॉमन आर्ट्स और साइंस, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और स्वास्थ्य देखभाल प्रशासन जैसे विषयों में ढेर सारे कोर्सेज की पेशकश की जाती है। 

कॉलेज कैंपस में डिजिटल क्लासरूम और कंप्यूटर लैब के साथ-साथ हाई-स्पीड वायरलेस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध है। कैंपस रेस्तरां छात्रों के लिए रियायती भोजन भी प्रदान करता है और इसमें रूफटॉप आंगन भी शामिल है। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय छात्र भी होमस्टे का विकल्प चुन सकते हैं क्योंकि वैंकूवर में विभिन्न परिवार हैं जो आवास सुविधाओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों के साथ रहकर जीवंत कनाडाई संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।

कैनेडियन कॉलेज को क्यों चुनें?

कैनेडियन कॉलेज को चुनने के कुछ कारण नीचे बताए गए हैं:

  1. छात्रवृत्ति की सुविधा: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए कैनेडियन कॉलेज में कई प्रकार के छात्रवृत्ति कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिन्हें प्राप्त कर छात्र कैनेडियन कॉलेज में पढ़ने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
  2. मान्यता प्राप्त: कैनेडियन कॉलेज को वेस्टर्न एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजों के समुदाय से मान्यता प्राप्त है। 
  3. सुविधा: कॉलेज कैंपस में डिजिटल क्लासरूम और कंप्यूटर लैब के साथ-साथ हाई-स्पीड वायरलेस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध है।
  4. कोर्स: कैनेडियन कॉलेज में कम समय के विभिन्न विषयों में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है। 

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं। 

कैनेडियन कॉलेज मान्यता  

कैनेडियन कॉलेज को को वेस्टर्न एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजों के सामुदायिक और जूनियर कॉलेजों के लिए मान्यता प्राप्त आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो उच्च शिक्षा प्रत्यायन परिषद और अमेरिकी शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त एक संस्थागत मान्यता प्राप्त निकाय है।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

कैनेडियन कॉलेज समय सीमा 

कैनेडियन कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आप अभी आवेदन कर सकते हैं, इसका एडमिशन पोर्टल अभी खुला हुआ है। 

कैनेडियन कॉलेज में कोर्सेज 

कैनेडियन कॉलेज में प्रदान किए  जाने वाले डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की सूची नीचे दी गई है:

बिज़नेस 

Business (Diploma)International Business Management (Certificate)Business Fundamentals (Diploma)
Business Management & Co-op (Diploma)Canadian College Business Management Diploma Co-opInternational Business (Certificate)
Business Management & Co-op (Certificate)Canadian College Business Management Certificate & Co-opBusiness Administration (Certificate)

हॉस्पिटैलिटी 

Hospitality DiplomaHospitality Management & Co-op (Diploma)Hospitality Management & Co-op (Certificate)
Hospitality Marketing & Sales (Certificate)Hospitality Marketing & Sales with Co-op (Certificate)International Hotel Management (Certificate)

अंतरराष्ट्रीय ट्रेड 

International Trade & Co-op (Diploma)Trade Management & Co-op (Certificate)
International Trade Training Intense (Diploma)FITT International Trade (Certificate)
project management & CO-OP (Diploma)Tourism ( Diploma ) 

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 

Computer Networking and Technical Support (Diploma)Computer Systems Technician (Diploma)
Information Technology & Co-op (Diploma)Information Technology (Diploma)
Social Media Marketing & Co-op (Diploma)Social Media Marketing (Diploma)
General Arts & Science (Diploma )Supply chain management (Post -Grad Certificate )

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

कैनेडियन कॉलेज के लिए योग्यता

कैनेडियन कॉलेज में कोर्स के अनुसार योग्यता नीचे दी गई है: 

  • डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को 12th में कम से कम 50%-60% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में कुशलता के रूप में होना आवश्यक है। 
  • IELTS 6.0 (न्यूनतम  5.5 प्रत्येक सेक्शन में )
  • TOEFL CBT 213 , TOEFL IBT 78

कैनेडियन कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैनेडियन कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है:

  • आप AI Course Finder की सहायता से अपने कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कीजिए और एक्सपर्ट्स से सलाह लीजिए। इसके बाद एक्सपर्ट्स हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से विश्वविद्यालय में आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे जहां आप स्वयं अपनी आवेदन प्रक्रिया की स्थिति भी देख सकते हैं।
  • इसके लिए आपको विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  • यूजर आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं। 
  • अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।  
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें। 
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकारी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज

कैनेडियन कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

कैनेडियन कॉलेज का फीस स्ट्रक्चर

कैनेडियन कॉलेज में टॉप कोर्सेज और उनकी फीस के बारे में जानकारी नीचे दी गई है:

कोर्स अवधि सालाना फीस (CAD)
Diploma in Business Management & Co-Op18 महीने 15,675
Certificate in Business Management & Co-Op12 महीने10,550
Diploma in Business Fundamentals9 महीने 15,375
Certificate in International Business6 महीने 10,550
Certificate in Business Administration3 साल 5,125
Diploma in Hospitality Management & Co-Op2 साल 22,000
Certificate in Hospitality Management & Co-Op1 साल 11,125
Certificate in Hospitality Marketing & Sales3 साल 6,825
Certificate in Hospitality Marketing & Sales With Co-Op6 महीने 6,825
Certificate in International Hotel Management3 साल 6,525

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

विदेश में पढ़ना चाहते हैं और इस बात को लेकर दुविधा में है कि रहने की लागत कितनी होगी? Leverage Edu लाया है Cost of Living Calculator जिससे छात्र विदेश में अपने खर्चे उसके अनुसार कर सकते हैं।

छात्रवृत्तियां

नीचे कुछ छात्रवृत्ति की सूची दी गई है, जिसके लिए छात्र अप्लाई कर सकते हैं।  

स्कॉलरशिपप्रोग्रामराशि (CAD)
Narotam Sekhsaria Scholarshipsबिज़नेस33,913
Hani Zeini Scholarshipबिज़नेस1,280
Harvey Fellowshipइंजीनियरिंग 20,473
Inlaks Scholarshipsसाइंस, मानविकी127,957
Global Study Awardsबिज़नेस 16,380
GyanDhan Scholarshipबिज़नेस 1,666
QS Undergraduate Scholarshipबिज़नेस 12,802

यदि आप विदेश में पढ़ाई करने का सपना देख रहें हैं, तो आप leverage Scholarship का जल्दी से लाभ उठाएं।

टॉप कंपनियां 

छात्र विविधता और विज़िटिंग कंपनियां कैनेडियन कॉलेज से छात्रों को नियुक्त करने वाली कुछ टॉप कंपनियों में Amazon, Sephora, 7-Eleven, Walmart, आदि शामिल हैं।

FAQs

क्या कैनेडियन कॉलेज में पढ़ाई करना मुफ़्त है?

कैनेडियन कॉलेज में पढ़ाई करना मुफ्त नहीं है। हालांकि, कॉलेज डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करता है, इसलिए फीस काफी कम है।

कैनेडियन कॉलेज का स्थापना वर्ष क्या है?

कैनेडियन कॉलेज की स्थापना 2008 में हुई थी।

क्या कैनेडियन कॉलेज वर्क परमिट प्रदान करता है?

कैनेडियन कॉलेज एक निजी संस्थान है इसलिए उसके पास वर्क परमिट देने का अधिकार नहीं है।

कैनेडियन कॉलेज कौन से कोर्स प्रदान करता है?

कैनेडियन कॉलेज बिज़नेस मैनेजमेंट, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, आईटी, इंटरनेशनल बिज़नेस, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि क्षेत्र में कोर्स प्रदान करता है।

कैनेडियन कॉलेज जाने में कितना खर्चा आता है?

कनाडा में अंतरराष्ट्रीय अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट के लिए औसतन, यूनिवर्सिटी ट्यूशन की लागत लगभग $36,100 (23 लाख) प्रति वर्ष और अंतरराष्ट्रीय ग्रेजुएट्स छात्रों के लिए $21,100 (14 लाख) प्रति वर्ष है।

कैनेडियन कॉलेज पब्लिक है या प्राइवेट?

कैनेडियन कॉलेज वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में एक निजी कॉलेज है।

यदि आप भी कैनेडियन कॉलेज में पढ़ाई करने का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे। हमारे विशेषज्ञ आपका उचित मार्गदर्शन करेंगे। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*