Water Facts in Hindi : पानी से जुड़े आश्चर्यजनक तथ्य जिन्हें समझना है जरूरी

2 minute read
Water Facts in Hindi

पानी हमारे ग्रह की जीवनधारा है। पानी हमारे शरीर में है और यह हमारे मौसम व जलवायु को नियंत्रित करता है। पानी सभी जीवित चीजों को बनाए रखता है। हालांकि आप शायद यह पहले से ही जानते होंगे कि महाद्वीपों को पालने वाले विशाल महासागरों से लेकर हमारे स्वास्थ्य में पानी की अदृश्य भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में पानी से जुड़े (Water Facts in Hindi) ये रोचक तथ्य आपको रोजमर्रा के जीवन में पानी की वास्तविक भूमिका के बारे में आपकी समझ का विस्तार करेंगे।

यह भी पढ़ें – Importance of Water in Hindi: जल का महत्व 10 लाइन

Water Facts in Hindi

रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए Water Facts in Hindi यहाँ दिए गए है :

  1. United Nations कि वेबसाइट के अनुसार 80% बीमारियां विकासशील देशों में पानी से जुड़ी हुई हैं।
  2. हाथी के अंदर 5 किलोमीटर दूर से ही पानी का पता लगाने की क्षमता होती है।
  3. पानी पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है।
  4. एक वयस्क के शरीर में 70% पानी होता है।
  5. पानी को वैज्ञानिक भाषा में H2O कहा जाता है। इसमें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन अणु मौजूद होते हैं।
  6. जन्म के समय शिशु के शरीर में 80% पानी होता है।
  7. विश्व जल दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। 
  8. एक व्यक्ति भोजन के बिना 1 महीने तक जीवित रह सकता है लेकिन पानी के बिना केवल एक सप्ताह ही जीवित रह सकता है।
  9. पृथ्वी का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से ढका हुआ है। 
  10. पूरे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम भी पानी ही करता है। 
  11. जैसे ही शरीर में 1% भी पानी की कमी होती है तो आपको प्यास लगने लगती है। जब ये कमी 5% तक पहुंच जाती है तो शरीर की नसें खिंचने लगती है और स्टेमिना में कमी महसूस होने लगती है। 
  12. बेंगलुरु के अलावा पेइचिंग (चीन), मेक्सिको सिटी (मेक्सिको), सना (यमन), नैरोबी (केन्या), इस्तांबुल (टर्की), साउ पाउलो (ब्राजील), कराची (पाकिस्तान), काबुल (अफगानिस्तान) और ब्यूनस आइरस (आर्जेन्टीना) भी उन 10 शहरों में शामिल हैं, जो तेजी से ‘डे जीरो’ की तरफ बढ़ रहे हैं। 
  13. टॉयलेट में एक बार फ्लश करने पर 6 लीटर पानी नष्ट हो जाता है।
  14. पानी का कोई भी रंग नहीं होता।
  15. ऐसे भी कुछ पदार्थ होते हैं जो पानी में घुलनशील नहीं होते जैसे कि तेल और वसा। 

पानी के बारे में रोचक तथ्य

पानी के बारे में रोचक तथ्य यहाँ दिए गए हैं :

  1. जल पृथ्वी पर एकमात्र ऐसा पदार्थ है जो प्राकृतिक रूप से तीन रूपों में पाया जाता है: तरल, ठोस और गैस (liquid, solid and gas)।
  2. 780 मिलियन लोगों के पास बेहतर जल स्रोत तक पहुंच नहीं है।
  3. एक रिसर्च के अनुसार जब हम बैठकर पीने पीते हैं तो पानी सही तरीके से पचकर हमारे शरीर के सभी सेल्स तक पहुंचता है और हमारी बॉडी अपनी जरूरत के मुताबिक उसका इस्तेमाल करती है। 
  4. यदि फ्रिज में ठंडे और गर्म पानी को साथ में बर्फ जमने के लिए रखें तो गर्म पानी पहले बर्फ बन जाएगा।
  5. डिहाइड्रेशन शरीर में पानी की कमी होना है। 
  6. पृथ्वी की जल आपूर्ति का 2% से भी कम ताज़ा पानी है।
  7. पृथ्वी के समस्त जल में से 97% खारा जल है जो महासागरों एवं समुद्रों में पाया जाता है।
  8. सार्वजनिक जल आपूर्तिकर्ता घरेलू और सार्वजनिक उपयोग के लिए प्रतिदिन 38 बिलियन गैलन पानी संसाधित करते हैं।
  9. पृथ्वी का केवल 1% जल ही पीने के लिये उपलब्ध है। दो फीसदी जमा हुआ है। 

सम्बंधित ब्लॉग 

Mobile Facts in HindiRepublic Day Amazing Facts in Hindi
Facts About Human Body in HindiPsychology Facts in Hindi About Study
Amazing Facts in Hindi About WorldBehavior Psychology Facts in Hindi
Facts About India in HindiUttarakhand Facts in Hindi
Amazing Facts in Hindi About NatureFacts About Sun in Hindi
Ram Mandir Facts in HindiFacts About Japan in Hindi
Ramayan Facts in HindiIndia GK Facts in Hindi
Facts About Dinosaurs in Hindi Dead Sea Facts in Hindi
Interesting Facts About Peacock in HindiFacts About Jupiter in Hindi
B+ Blood Group Facts in HindiFacts About Octopus in Hindi
Facts About Saturn in Hindi B+ Blood Group Facts in Hindi
Amazing Facts About Burj Khalifa in HindiPsychological Facts About Dreams in Hindi
Canada Facts in HindiFacts About Venus in Hindi
Facts About Qutub Minar in HindiTree Facts in Hindi
Facts About Elephant in HindiAmazing Facts About Science in Hindi
Facts About Mars in HindiFacts About Sparrow in Hindi
Youtube Facts in HindiFacts About Earth in Hindi
Facts About Universe in HindiFacts About Owl in Hindi
Mango Facts in HindiHeart Facts in Hindi
Facts About Bermuda Triangle in HindiMonkey Facts in Hindi
Holi Facts in HindiFacts About Human in Hindi
Banana Facts in HindiFacts About Pigeon in Hindi
Psychology Facts About Human Mind in HindiFacts About Periods in Hindi
Cheetah Facts in HindiFacts About Moon in Hindi
Mahatma Gandhi Facts in Hindi Computer Facts in Hindi
Psychology Facts About Love in Hindi

उम्मीद है आपको Water Facts in Hindi का हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*