UPSC सिविल सेवा 2024 का रिज़ल्ट जारी किया जा चुका है। यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 के एग्जाम में पहला स्थान लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं यूपीएससी सिविल सेवा के फ़ाइनल रिज़ल्ट के अनुसार अनिमेष प्रधान पूरे भारत में सेकंड टॉपर रहे हैं। आपको बता दें कि अनिमेष प्रधान ने बिना कोचिंग के और सेल्फ स्टडी करके यह सफलता हासिल की है। जब वह नौकरी की तैयारी कर रहे थे उस समय वह इंडियन ऑयल में बतौर ऑफिसर कार्यरत थे। यूपीएससी टॉपर अनिमेष प्रधान ने नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी करने के लिए टिप्स दिए हैं।
यूपीएससी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए टॉपर अनिमेष प्रधान के टिप्स
यहाँ यूपीएससी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए टॉपर अनिमेष प्रधान द्वारा बताए गए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं :
- अनिमेष बताते हैं कि उन्होंने यूपीएससी 2023 के लिए वर्ष 2022 से ही तैयारी शुरू कर दी थी। यूपीएससी की तैयारी एक लंबी प्रक्रिया है। इसकी तैयारी आपको कम से कम एक साल पहले से ही शुरू करनी होगी।
- कैंडिडेट्स के लिए ज़रूरी है कि वे बिलकुल भी समय बर्बाद न करें। हो सके तो अपने ट्रैवलिंग टाइम का भी इस्तेमाल करें और कैब या मेट्रो में सफर करते समय पढ़ें।
- नौकरी से आने के बाद दिन में 5 से 6 घंटे पढ़ने के लिए अवश्य निकालें।
- नौकरी करने वाले कैंडिडेट के पास सबसे ज्यादा कमी समय की ही होती है। इसलिए कामकाजी कैंडिडेट्स को छोटे छोटे ब्रेक्स में पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए।
- अनिमेष ने बताया कि अगर आप नौकरी के साथ यूपीएससी का एग्जाम क्वालीफाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ठोस रणनीति बनानी होगी और उसके अनुसार यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करनी होगी।
- अनिमेष बताते हैं कि ऑफिस के पास ही घर लें, ताकि ट्रैवलिंग में आपका समय बर्बाद न हो और उस समय को आप पढ़ाई में लगा सकें।
- जिस दिन ऑफिस की छुट्टी हो, उस दिन छुट्टी का सदुपयोग करें और अच्छे से पढ़ाई करें।
यह भी पढ़ें : यूपीएससी 2023 के फाइनल रिज़ल्ट में टॉपर रहे अनिमेष प्रधान के बारे में
ऐसे बनती है यूपीएससी सिविल सेवा रिज़ल्ट की फाइनल मार्कशीट
बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेस की मेरिट लिस्ट 2025 अंको को मिलकर बनती है। इसमें मेंस के 1750 और इंटरव्यू के 275 अंक शामिल होते हैं। प्रीलिम्स के दोनों पेपर क्वालिफाइंग होते हैं और उनके मार्क्स फाइनल पेपर में नहीं जुड़ते हैं।
ऐसे करें यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2023 का फाइनल रिज़ल्ट चेक
यहाँ यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2023 का फाइनल रिज़ल्ट चेक करने के लिए कुछ स्टेप्स दिए जा रहे हैं :
- सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर UPSC civil services exam final result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब रिज़ल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
- कैंडिडेट्स चाहे तो भविष्य के लिए रिज़ल्ट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।
ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।