UPSC के लिए स्टडी मटीरियल

2 minute read
UPSC के लिए स्टडी मटीरियल

UPSC परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा सरकार में सबसे प्रतिष्ठित पदों पर अपना करियर बनाने का प्रवेश द्वार है। विषयों को अच्छी तरह से समझने और गहन ज्ञान प्राप्त करने के लिए सही upsc study material in Hindi का होना महत्वपूर्ण है। तैयारी के दौरान सही स्टडी मटेरियल शामिल करने से आपको ध्यान केंद्रित रहने और परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण विषयों से अच्छी तरह वाकिफ रहने में मदद मिलेगी। आपकी अच्छी UPSC तैयारी के लिए इस ब्लॉग में upsc study material in Hindi की विस्तृत लिस्ट दी गई है, जो आपकी आईएएस परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी है।

This Blog Includes:
  1. UPSC क्या है?
  2. UPSC के लिए सही स्टडी मटेरियल चुनने का क्या महत्व है?
  3. UPSC प्रीलिम्स के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल
    1. UPSC प्रीलिम्स जीएस पेपर 1 के लिए स्टडी मटेरियल
    2. यूपीएससी प्रीलिम्स CSAT पेपर 2 के लिए स्टडी मटेरियल
  4. यूपीएससी मेंस के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल
    1. यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 1 के लिए स्टडी मटेरियल
    2. यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 के लिए स्टडी मटेरियल
    3. यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 3 के लिए स्टडी मटेरियल
    4. यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 के लिए स्टडी मटेरियल
  5. यूपीएससी मेंस वैकल्पिक विषयों के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल
    1. हिस्ट्री ऑप्शनल
    2. जियोग्राफी ऑप्शनल
    3. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ऑप्शनल
    4. सोशियोलॉजी ऑप्शनल
    5. एंथ्रोपोलॉजी ऑप्शनल
    6. पॉलिटिकल साइंस ऑप्शनल
    7. इकोनॉमिक्स ऑप्शनल
  6. UPSC के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र
  7. UPSC के लिए अन्य स्टडी मटेरियल
  8. FAQs 

UPSC क्या है?

UPSC परीक्षा या जिसे आमतौर पर आईएएस परीक्षा के रूप में जाना जाता है, औपचारिक रूप से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा है। आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य सेवाओं सहित भारत की सिविल सेवाओं में उपयुक्त उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाओं में से एक है। UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, अर्थात् यूपीएससी प्रीलिम्स, यूपीएससी मेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू।

UPSC के लिए सही स्टडी मटेरियल चुनने का क्या महत्व है?

UPSC के लिए सही स्टडी मटेरियल चुनने के कुछ प्रमुख लाभ हैं, जो कि इस प्रकार हैं-

  • आप अनावश्यक सामग्री को पढ़ने में समय बर्बाद नहीं कर सकते क्योंकि UPSC सिलेबस बहुत विशाल है और आपको इसे कवर करने की आवश्यकता है।
  • गलत किताबों और स्टडी मटेरियल से पढ़ना आपके लिए एक आपदा बन सकती है। आपने जो पढ़ा है उसे भुलाना मुश्किल है। इसलिए गलत पुस्तकों को पढ़ने से बचें क्योंकि उनमें असत्यापित तथ्य और स्पष्ट रूप से गलत जानकारी हो सकती है।
  • करंट अफेयर्स के लिए आपको 100% प्रामाणिक स्टडी मटेरियल का उपयोग करना चाहिए। साथ ही, सुनिश्चित करें कि आपको वर्तमान की जानकारी मिल रही है। पुराने डेटा को पढ़ने में आपको समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
  • UPSC बेस्ट बुकलिस्ट के अलावा भी ऐसे कई स्टडी मटेरियल जैसे कि न्यूजपेपर, मैगज़ीन होते हैं, जिनका अध्ययन करके आप अपनी तैयारी को और भी मज़बूत कर सकते हैं। 

UPSC प्रीलिम्स के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल

UPSC प्रीलिम्स सिविल सेवा परीक्षा का पहला चरण है। यह एक स्क्रीनिंग परीक्षा है जो उम्मीदवारों को अगले चरण, यानी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य बनाती है। यूपीएससी परीक्षा के सभी उम्मीदवारों को पहले यूपीएससी परीक्षा पैटर्न और UPSC परीक्षा सिलेबस से परिचित होना चाहिए और फिर तैयारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। यहां प्रीलिम्स के विभिन्न विषयों के upsc study material in Hindi दिया जा रहा है।

UPSC प्रीलिम्स जीएस पेपर 1 के लिए स्टडी मटेरियल

जनरल स्टडी या जीएस परीक्षा प्रीलिम्स परीक्षा का पहला पेपर होता है। इस परीक्षा भारतीय राजनीति, भूगोल, इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और पारिस्थितिकी, अंतर्राष्ट्रीय संबंध और संबंधित यूपीएससी करंट अफेयर्स से सम्बन्धित समान्य जागरूकता के प्रश्न आते हैं। अलग अलग विषयों के लिए upsc study material in Hindi यहां दिया गया है-

टॉपिक अखबार/मैगज़ीन पुस्तक 
हिस्ट्री द हिंदू NCERT XI (प्राचीन और मध्यकालीन)NCERT XII (आधुनिक भारतीय इतिहास)
स्वतंत्रता के लिए भारत का संघर्ष – बिपिन चंद्र
भारतीय संस्कृति के पहलू – स्पेक्ट्रम
जियोग्राफीद हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस भूगोल NCERT क्लास VI से X
भूगोल NCERT XI, XII 
सर्टिफिकेट भौतिक भूगोल
– जी सी लियोंग 
इकोनॉमिक्स द फ्रंटलाइन, बिज़नेस स्टैंडर्ड इकोनॉमिक्स NCERT XI
भारत में आर्थिक विकास और नीतियां – जैन और ओहरी
इंडियन पाॅलिटी द हिंदू, योजना पॉलिटिकल साइंस NCERT IX-XII
भारत का संविधान – पीएम बख्शी
भारतीय राजव्यवस्था – एम लक्ष्मीकांत
इंटरनेशनल रिलेशनद हिंदू, कुरूक्षेत्र अंतरराष्ट्रीय संबंध NCERT XII 
समकालीन विश्व राजनीति
वर्ल्ड एटलस (टीटीके/ब्लैकस्वान)

यूपीएससी प्रीलिम्स CSAT पेपर 2 के लिए स्टडी मटेरियल

CSAT में ‘रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन’, ‘डिसीजन मेकिंग’ प्रश्न और’रीजनिंग एंड एनालिटिकल’ प्रश्न शामिल होते हैं। इन मुख्य टॉपिक्स की तैयारी के लिए upsc study material in Hindi इस प्रकार है-

सामान्य अध्ययन मैनुअल – प्रारंभिक परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंग – आरएस अग्रवाल 
सामान्य अध्ययन: पेपर I 2018 (हिंदी संस्करण) – मैक ग्रॉ हिल एजुकेशनCSAT II- अरिहंत एक्सपर्ट्स  
सामान्य अध्ययन: पेपर II 2018 (हिंदी संस्करण) – एमसी ग्रॉ हिल एजुकेशनCSAT मैनुअल – मैक ग्रॉ हिल एजुकेशन

यूपीएससी मेंस के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल

मेंस परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा के दूसरे चरण का गठन करती है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने के बाद ही उम्मीदवारों को आईएएस मेन्स में शामिल होते हैं। इसमें जनरल स्टडी से सम्बन्धित टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं। यूपीएससी मेंस के सभी जीएस पेपर के लिए स्टडी मटेरियल इस प्रकार है-

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 1 के लिए स्टडी मटेरियल

भारतीय इतिहास, विरासत और भूगोल से सम्बंधित यूपीएससी स्टडी मटेरियल यहां दिया गया है-

भारतीय विरासत, संस्कृति और इतिहास के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टडी मटेरियल-

भारत और विश्व का भूगोल के लिए स्टडी मटेरियल-

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 2 के लिए स्टडी मटेरियल

इसमें प्रमुख रूप से शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध शामिल हैं। इसके लिए यूपीएससी स्टडी मटेरियल इस प्रकार है-

शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय  के लिए स्टडी मटेरियल

अंतरराष्ट्रीय संबंध के लिए स्टडी मटेरियल

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 3 के लिए स्टडी मटेरियल

इस पेपर के लिए कवर किए जाने वाले प्रमुख विषय प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन हैं, जिसके लिए upsc study material in Hindi यहां दिया गया है-

प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल-

सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए बेस्ट यूपीएससी स्टडी मटेरियल-

यूपीएससी मेंस जीएस पेपर 4 के लिए स्टडी मटेरियल

इसके अंतर्गत आने वाले प्रमुख विषय नैतिकता, अखंडता और योग्यता हैं जिसके लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल इस प्रकार है-

यूपीएससी मेंस वैकल्पिक विषयों के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल

यहां अधिकतर यूपीएससी एस्पिरेंट्स द्वारा चुने जाने वाले सबसे लोकप्रिय वैकल्पिक विषयों के लिए स्टडी मटेरियल दिया जा रहा है-

हिस्ट्री ऑप्शनल

हिस्ट्री कैंडिडेट्स द्वारा चुने जाने वाला एक प्रमुख सब्जेक्ट है, जिसकी तैयारी के लिए आप निम्न पुस्तकों का उपयोग कर सकते हैं-

जियोग्राफी ऑप्शनल

यदि आपने एक वैकल्पिक विषय के रूप में भूगोल चुना है, तो आप इन स्टडी मटेरियल का उपयोग कर सकते हैं-

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ऑप्शनल

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय के लिए upsc study material in Hindi इस प्रकार है-

सोशियोलॉजी ऑप्शनल

यूपीएससी वैकल्पिक विषय के रूप में सोशियोलॉजी चुनने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए ias study material in Hindi का उपयोग कर सकते हैं-

एंथ्रोपोलॉजी ऑप्शनल

मानव विज्ञान या एंथ्रोपोलॉजी के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल इस प्रकार है-

पॉलिटिकल साइंस ऑप्शनल

वैकल्पिक विषय पॉलिटिकल सांइस की बेहतरीन तैयारी के लिए नीचे दिए गए स्टडी मटेरियल रिकमेंड किए जाते हैं-

इकोनॉमिक्स ऑप्शनल

इकोनॉमिक्स के लिए upsc study material in Hindi इस प्रकार है-

UPSC के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र

Ias study material in Hindi के रूप में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर भी प्रमुख भूमिका निभाते हैं, अतः यहां कुछ प्रीवियस ईयर के प्रश्न पत्र दिए गए हैं-

जनरल स्टडीज़ लिटरेचर विषय ऑप्शनल सब्जेक्ट कंपल्सरी सब्जेक्ट
जनरल स्टडीज़ पेपर Iइंग्लिश लिटरेचर पेपर इकोनॉमिक्स पेपर Iइंग्लिश 
जनरल स्टडीज़ पेपर II हिंदी लिटरेचर पेपरजियोग्राफी पेपर Iहिंदी 
जनरल स्टडीज़ पेपर IIIसंस्कृत लिटरेचर पेपरलॉ पेपर Iसंस्कृत 
जनरल स्टडीज़ पेपर IVपंजाबी लिटरेचर पेपरसाइकोलॉजी पेपर Iपंजाबी 

UPSC के लिए अन्य स्टडी मटेरियल

पुस्तकों के अलावा अन्य ias study material in Hindi के लिए नीचे दी गई तालिका पर नज़र डालें-

न्यूज़ पेपरमैगजीन करेंट अफेयर्स के लिए ईयर बुक
द हिंदू फ्रंटलाइन न्यूजपेपर मनोरमा ईयर बुक 
द इंडियन एक्सप्रेस योजना मैगज़ीन इंडिया ईयर बुक 
बिज़नेस स्टैंडर्ड कुरुक्षेत्र पीआईबी मातृभूमि ईयर बुक 
इकोनॉमिक टाईम्स साइंस रिपोर्टरलोकसभा टीवी 
बीबीसी इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली राज्यसभा टीवी 

FAQs 

UPSC क्या है?

यूपीएससी परीक्षा या जिसे आमतौर पर आईएएस परीक्षा के रूप में जाना जाता है, औपचारिक रूप से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा है। आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य सेवाओं सहित भारत की सिविल सेवाओं में उपयुक्त उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाओं में से एक है। UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, अर्थात् यूपीएससी प्रीलिम्स, यूपीएससी मेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू।

UPSC के लिए क्या पढ़ना पड़ता है?

यूपीएससी के लिए सभी विषयों के सही ज्ञान के लिए अच्छी किताबों को पढ़ना पड़ता है। आप अनावश्यक सामग्री को पढ़ने में समय बर्बाद नहीं कर सकते क्योंकि यूपीएससी सिलेबस बहुत विशाल है और आपको इसे कवर करने की आवश्यकता है।

UPSC का पहला पेपर क्या है?

यूपीएससी प्रीलिम्स सिविल सेवा परीक्षा का पहला चरण है। यह एक स्क्रीनिंग परीक्षा है जो उम्मीदवारों को अगले चरण, यानी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य बनाती है। यूपीएससी परीक्षा के सभी उम्मीदवारों को पहले यूपीएससी परीक्षा पैटर्न और यूपीएससी परीक्षा सिलेबस से परिचित होना चाहिए और फिर तैयारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

UPSC में कौन से विषय हैं?

हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, इंडियन पाॅलिटी, इंटरनेशनल रिलेशन जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।

आशा है, आपको upsc study material in Hindi के इस ब्लॉग के द्वारा UPSC के लिए सही स्टडी मटेरियल सिलेक्ट करने में मदद मिली होगी। यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो, इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*