UPSC 2024: कल है CSE के लिए फॉर्म में करेक्शन की आख़िरी तारीख, लेकिन आज ही कर दें, जानें कारण  

1 minute read
kal hai civil services ke liye form mein correction karne ki akhiri tarikh

यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के लिए अप्लाई करने की आख़िरी तारीख 13 मार्च 2024 है। जो कैंडिडेट्स यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे दिनांक 13 मार्च 2024 तक यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

UPSC CSE के लिए आज ही कर दें करेक्शन 

जैसा कि विदित है कि यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2024 के लिए करेक्शन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। किन्तु बेहतर होगा कि कैंडिडेट्स आज ही यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम के लिए भूल सुधार कर लें। इसका कारण यह है कि आख़िरी दिन बहुत सारे कैंडिडेट्स यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम के लिए भूल सुधार के लिए आवेदन करते हैं। इस कारण से कई बार यूपीएससी का सर्वर डाउन हो जाता है और बहुत से कैंडिडेट यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम के लिए भूल सुधार हेतु आवेदन करने से वंचित रह जाते हैं। इस प्रकार की किसी भी असुविधा से बचने के लिए यह बेहतर होगा कि आप आज ही यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : 13 मार्च का इतिहास (13 March Ka Itihas) – 1940 में आज ही के दिन भारतीय क्रांतिकारी ऊधम सिंह ने जलियांवाला बाग का बदला लेने के लिए चलाई थीं गोलियां

26 मई को आयोजित की जाएगी परीक्षा 

यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन दिनांक 26.5.2024 को किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम से लगभग 20 दिन पहले यूपीएससी द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे करें अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन 

यहाँ यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया बताई जा रही है :   

  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।  
  • होमपेज पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।  
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म में अपने डिटेल्स डालकर लॉगिन करें 
  • अब जो जानकारी आप अपडेट करना चाहते हैं जैसे फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और व्यक्तिगत जानकारी आदि उसे अपडेट करें। 
  • एप्लिकेशन फॉर्म में भरी सूचना को एक बार दोबारा ध्यान से पढ़ें। 
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर दें।  
  • भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।   

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*