UPSC 2024: दो दिन बाद है यूपीएससी सिविल सर्विसेस का एग्जाम, दिशा निर्देशों और ड्रेस कोड का रखें ध्यान 

1 minute read
UPSC 2024 guidelines and dress code issued by upsc for civil services prelims exam

यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विसेस एग्जाम (प्रीलिम्स) के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैंI यूपीएससी सिवल सर्विसेस एग्जाम (प्रीलिम्स) 2024 16 जून को आयोजित किए जाएंगेI इसे लेकर यूपीएससी की तरफ से ड्रेस कोड के बारे में कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैंI इसके अलावा यूपीएससी की तरफ से एग्जाम को लेकर कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैंI 

यूपीएससी की तरफ से सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के लिए ड्रेस कोड के संबंध में जारी दिशा निर्देश 

यहाँ ड्रेसकोड को लेकर यूपीएससी की तरफ से जारी किए गए कुछ दिशा निर्देशों के बारे में बताया जा रहा है: 

  • परीक्षा केंद्र पर जेवर आदि पहनकर जाना मना हैI 
  • परीक्षा केंद्र पर जितना हो सके, साधारण कपड़े पहनकर जाएंI 
  • परीक्षा केंद्र के अंदर स्मार्ट वॉच पहनकर जाना मना हैI 

यह भी पढ़ें: UPSC 2024: कैंडिडेट्स के लिए यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम के लिए पिछले साल के टॉपर्स द्वारा सुझाए गए टिप्स 

यूपीएससी की तरफ से जारी की गई अन्य जरूरी गाइडलाइंस 

आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 (प्रीलिम्स) को लेकर कुछ अन्य गाइडलाइंस भी जारी की हैं: 

  • ढंग से ई-एडमिट कार्ड पर अपने नाम, फोटो और क्यूआर कोड जैसे सभी विवरण की जांच कर लेंI कोई भी कमी होने पर वे इस बारे में आयोग से संपर्क कर सकते हैंI 
  • एग्जाम सेंटर पर कोई कीमती सामान या कोई महंगा बैग आदि लेकर न जाएंI 
  • उम्मीदवार मोबाइल फोन, पेजर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच आदि या कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस या कोई अन्य उपकरण को लेकर न जाएंI इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर अनुशात्मक कार्रवाई की जाएगीI 
  • ब्लैक बॉल पॉइंट पेन से चिह्नित उत्तरों के अलावा अन्य उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगाI 
  • कैंडिडेट्स याद रखें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रिलिम्स के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होती हैI 

इसी और अन्य प्रकार के  Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*