पीएम मित्र योजना UPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक में से एक हैं क्योंकि UPSC के एग्जाम में इससे जुड़े हुए कई प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ हम आपको PM mitra scheme upsc in Hindi पर महत्वपूर्ण शॉर्ट नोट्स उपलब्ध करा रहे हैं, जो आपकी UPSC की तैयारी में मदद करेंगे।
मुख्य सुर्खियां
PM mitra scheme upsc in Hindi से जुड़े हुए महत्वपूर्ण पॉइंट नीचे दिए गए हैं:
- केंद्र सरकार द्वारा मेगा इंट्रीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल इस योजना का पूरा नाम है।
- इस योजना के अंतर्गत नए टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के उद्देश्य से तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महारष्ट्र , गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्यों को चुना गया है।
- इस योजना की शुरुआत पिछ्ले वर्ष 2022 में की गई थी।
- इस योजना के तहत वर्ष 2026 – 27 तक पार्कों की स्थापना की जाएगी।
- इस प्रोजेक्ट के लिए कुल राशि 4445 रूपए की राशि आवंटित की गई है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने UPSC को अपना पक्ष रखने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया
पीएम मित्र योजना के बारे में
पीएम मित्र योजना के बारे में संक्षेप में जानिए :
- पीएम मित्र पार्क को सार्वजनिक निजी पार्टनरशिप मॉडल के तहत विशेष प्रायोजन वाहन द्वारा विकसित किया जाएगा। इसका स्वामित्व केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के पास होगा।
- प्रत्येक ‘मित्र’ पार्क में एक इन्क्यूबेशन सेंटर, कॉमन प्रोसेसिंग हाउस और एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट तथा अन्य टेक्सटाइल संबंधी सुविधाएँ जैसे- डिज़ाइन सेंटर और टेस्टिंग सेंटर होंगे।
यह भी पढ़ें : UPSC निबंध प्रश्नपत्र 2022
कार्यान्वयन प्रक्रिया
पीएम मित्र योजना की कार्यान्वयन प्रक्रिया इस प्रकार है :
- विशेष प्रयोजन वाहन केंद्र और राज्य सरकार मिलकर एक SPV प्रत्येक पार्क के लिए तय करेंगे जो प्रोजेक्ट की निगरानी करेगी।
- टेक्सटाइल मिनिस्ट्री द्वारा प्रत्येक पार्क को आर्थिक सहायता के रूप 500 करोड़ रुपए प्रदान करेगी।
- भारत के वस्त्र उद्योग में लगे नियोजित कर्मचारियों की संख्या लगभग 5 कऱोड़ है। इसमें हथकरघा श्रमिकों की संख्या लगभग 35 लाख है।
- पीएम मित्र पार्क में इकाइयों को प्रति पार्क 300 करोड़ रुपए तक का CIS भी तेज़ी से कार्यान्वयन को प्रोत्साहित करने के लिये प्रदान किया जाएगा।
महत्व
पीएम मित्र योजना का महत्व इस प्रकार से समझा जा सकता है :
- इस योजना के कारण कपड़ा उद्योग में रसद की लागत कम होगी।
- यह भारत के कपड़ा उद्योग को विश्व स्तर पर मजबूती प्रदान करेगा।
- इस योजना से भारत के विदेशी मुद्रा भण्डार में वृद्धि होगी।
वस्त्र उद्योग से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं
वस्त्र उद्योग से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं इस प्रकार हैं :
- पावर-टेक्स इंडिया
- रेशम समग्र योजना
- जूट ICARE
- राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन
- रेशम समग्र योजना
- पावर टेक्स इंडिया
यह भी पढ़ें – 17 जुलाई का इतिहास (17 July Ka Itihas) – 1948 में आज ही के दिन भारत में महिलाओं को IAS-IPS समेत सभी सार्वजनिक सेवाओं में भर्ती होने की मिली थी स्वीकृति
ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।