UPSC 2023 : जानिए पिछले तीन वर्षों की UPSC रैंक वाइज़ पोस्ट

1 minute read
upsc rank wise post

UPSC प्रीलिम्स का एग्जाम 28 मई 2023 को आयोजित किया गया था। अब UPSC की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स मेंस एग्जाम की तैयारी में जुट गए हैं।  UPSC मेंस का एग्जाम 15 सितम्बर 2023 को आयोजित किया जाएगा। UPSC में रैंक के अनुसार कैंडिडेट्स को पोस्टिंग दी जाती है।  UPSC ने इस साल फाइनल रिज़ल्ट के बाद कैंडिडेट्स के लिए upsc rank wise post लिस्ट अभी तक जारी नहीं की है।  यहाँ UPSC के द्वारा UPSC कैंडिडेट्स को दी जाने वाली पिछले तीन वर्षों की upsc rank wise post की लिस्ट दी जा रही है। इसकी मदद से आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि कौनसे रैंक पर UPSC द्वारा कौनसी पोस्ट दी जाती है।   

2021 की UPSC पोस्ट वाइज़ रैंकिंग 

2021 के लिए UPSC की पोस्ट वाइज़ रैंकिंग इस प्रकार है : 

UPSC सिविल सर्विसेस पोस्ट रैंक (जनरल)रैंक (ईडब्ल्यूएस)रैंक (ओबीसी) रैंक (एससी)
आईएएस 77 320 338 502 
आईएफएस 88 369 398 517 
आईपीएस 229 513 489 601 
आईआरएस (इनकम टैक्स )257 457 512 617 
आईआरएस (कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज़)274 471 516 619 

2020  की UPSC पोस्ट वाइज़ रैंकिंग 

2020  के लिए UPSC की पोस्ट वाइज़ रैंकिंग इस प्रकार है : 

UPSC सिविल सर्विसेस पोस्ट रैंक (जनरल)रैंक (ईडब्ल्यूएस)रैंक (ओबीसी) रैंक (एससी)
आईएएस 79354350510
आईएफएस 103376403474
आईपीएस 239513469685
आईआरएस (इनकम टैक्स )261557509686
आईआरएस (कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज़)275568520692

2019  की UPSC पोस्ट वाइज़ रैंकिंग 

2019  के लिए UPSC की पोस्ट वाइज़ रैंकिंग इस प्रकार है : 

UPSC सिविल सर्विसेस पोस्ट रैंक (जनरल)रैंक (ईडब्ल्यूएस)रैंक (ओबीसी) रैंक (एससी)
आईएएस 77304 509513
आईएफएस 113344565654
आईपीएस 215 470 662691
आईआरएस (इनकम टैक्स )217474575671
आईआरएस (कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज़)266485689717

यह भी पढ़ें- 7 जून का इतिहास (7 June Ka Itihas) – 1893 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार किया था सविनय अवज्ञा का प्रयोग

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।  

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*