UK से Cyber Security में Masters: कैसे करें यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स?

1 minute read
UK से Cyber Security में Masters

यूनाइटेड किंगडम (UK) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में 1 लाख से अधिक छात्रों के स्टडी वीजा दिया। जारी किए गये आंकड़ों के अनुसार 133,237 भारतीय छात्रों को वीजा दिया गया है, इसके साथ ही छात्रों के पार्ट टाइम स्टूडेंट वीजा भी प्रदान किया गया है। यहाँ पढ़ने के लिए आपको सबसे बेहतरीन माहौल और क्वालिटी एजुकेशन मिलती है। यूके में सभी कोर्सेज के लिए आपको स्टूडेंट्स काफी संख्या में जाते हैं। वहीं बात अगर साइबर सिक्योरिटी कोर्स में मास्टर्स करने की आती है, तो यह भी स्टूडेंट्स में काफी पॉपुलर है। आइए, आपको विस्तार से बताते हैं UK से cyber security में masters के बारे में।

कोर्स साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स
अवधि FT- 1-साल
PT- 2-साल
कोर्स प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के साथ-18 से 24 महीने
कोर्स स्तर पोस्टग्रेजुएट
आवश्यक एग्ज़ाम इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी- IELTS/TOEFL/PTE/CAE
फीस GBP 15,000 to GBP 37,000 सालाना
टॉप रिक्रूटर्स Accenture, PwC, IBM, BT and Declan
फ्रेशर सैलरी GBP 38,900 – GBP 75,000 सालाना

यह भी पढ़ें: यूके की चीपेस्ट यूनिवर्सिटीज़

एमएससी साइबर सिक्योरिटी के बारे में

साइबर सिक्योरिटी निजी संवेदनशील और वित्तीय डेटा को हैक होने और किसी भी कारण से दुरुपयोग होने से बचाने की प्रोसेस है। साइबर सुरक्षा में मास्टर प्रोग्राम 1-2 साल का कोर्स है जो कंप्यूटर सिक्योरिटी सिस्टम का मूल्यांकन,  डिजाइन और निर्माण करने की व्यापक समझ प्रदान करता है जो साइबर-अपराध हमलों से नेटवर्क और डेटा की रक्षा करता है। आप वैकल्पिक रूप से कंप्यूटिंग विज्ञान,इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर्स कोर्स भी कर सकते हैं, जो आपकी साइबर सुरक्षा में अपना करियर बनाने में मदद करेंगे।

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स क्यों करें?

UK से cyber security में masters क्यों करना करें इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

  • टॉप यूनिवर्सिटीज़: यूके के कुछ शीर्ष विश्वविद्यालय साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स प्रदान करते हैं। ये विश्वविद्यालय ग्लोबल लेवल पर मान्यता प्राप्त हैं और टीचिंग और रिसर्च एक्सीलेंस प्रदान करते हैं।
  • कोर्स अवधि: यूके में, MSc साइबर सिक्योरिटी केवल एक वर्ष की होती है, जो कि USA जैसे देशों में अन्य लोकप्रिय स्टडी अब्रॉड डेस्टिनेशन में MSc साइबर सिक्योरिटी से कम है।
  • प्लेसमेंट या प्रोफेशनल इंटर्नशिप: यूके के कई विश्वविद्यालय MSc की पेशकश कर रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी अपने छात्रों को एक वर्ष की प्रोफेशनल इंटर्नशिप या प्रोफेशनल इंटर्नशिप का विकल्प प्रदान करती है। यह छात्रों को ग्रेजुएट होने और इंडस्ट्री को समझने के ठीक बाद अपना करियर शुरू करने की पेशकश करता है।
  • मिनिमल एंट्री आवश्यकता: UK से cyber security में masters करने के लिए अन्तरराष्ट्रीय आवेदक को केवल अपने बैचलर्स स्कोर और IELTS/TOEFL स्कोर जमा करने की ज़रूरत होती है। इसके लिए कोई GRE आवश्यकता नहीं है।

साइबर सिक्योरिटी के विषय

एमएससी साइबर सिक्योरिटी में पढ़ाए जाने कुछ विषयों की सूची नीचे दी गई है:

  • एल्गोरिथ्म्स एंड कॉम्पलेक्सिटी
  • साइबर ऑपरेशन्स
  • डिजिटल फोरेंसिक
  • डिजाइनिंग एंड मैनेजिंग सिक्योर सिस्टम
  • नेटवर्क सिक्योरिटी एंड क्रिप्टोग्राफ़ी
  • इनफार्मेशन सिक्योरिटी, मैनजमेंट एंड कंप्लायंस
  • फोरेंसिक, मैलवेयर एंड पेनेट्रेशन टेस्टिंग
  • सिक्योर सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर सिस्टम
  • मशीन लर्निंग एंड इंटेलीजेंट डाटा एनालिसिस
  • डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम सिक्योरिटी
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज प्रिंसिपल्स, डिज़ाइन एंड इम्प्लीमेंटेशन
  • सिक्योरिटी मैनेजमेंट
  • सिक्योरिटी इंजीनियरिंग
  • सिक्योरिटी टेस्टिंग
  • नेटवर्क सिक्योरिटी
  • कंप्यूटर फोरेंसिक एंड साइबर क्राइम
  • बिग डाटा टेक्नोलॉजीज
  • सिक्योरिटी लॉ एंड एथिक्स

यह भी पढ़ें: लंदन में पढ़ाई का खर्चा

टॉप यूनिवर्सिटीज़

UK से cyber security में masters में आपके लिए नीचे यूके के टॉप कॉलेजेस और उनकी फीस के बारे में बताया गया है:

यूनिवर्सिटीज़ कोर्स फीस (GBP/year)
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन MSc Information Security 37,500
यूनिवर्सिटी ऑफ़ बिर्मिंघमMSc Cyber Security31,410
यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथेम्प्टनMSc Cyber Security 31,300
यूनिवर्सिटी ऑफ़ यॉर्क MSc Cyber Security 29,400
लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी MSc Cyber Security 29,150
क्वींस यूनिवर्सिटी ऑफ़ बेलफ़ास्ट MSc. Applied Security 25,800
रॉयल होलोवे यूनिवर्सिटी MSc Information Security 25,200
एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी Msc. Cyber Security 17,700
नॉर्थम्ब्रिया विश्वविद्यालयMSc.Cyber security Technology19,000
मिडलसेक्स विश्वविद्यालयMSc Cyber Security17,300
नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटीMSc. IT Security19,100
मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटीMSc. Cyber Security 18,500
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफोर्डMSc. Cyber Security 23,028
यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीनविचMSc Computer Forensic and Cyber Security18,150
यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्डशायरMSc Cyber Security 15,450
सॉलेंट यूनिवर्सिटीMSc Cyber Security Engineering 17,065
सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदनMsc. Cyber Security22,940

यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स पढ़ने की लागत

विदेश में पढ़ने वाले एक इंटरनेशनल स्टूडेंट के लिएउस देश में पढ़ाई की लागत जानना ज़रूरी है जहाँ वह पढ़ने जा रहा है। आइए, UK से cyber security में masters में जानते हैं पढ़ाई की लागत के बारे में।

खर्चे का प्रकार राशि (GBP)
एप्लीकेशन फीस 110 – 200
PTE फीस 180
वीज़ा एप्लीकेशन 348
IELTS रजिस्ट्रेशन फीस 185
TOEFL (iBT) रजिस्ट्रेशन फीस 161 – 253
एयर खर्च 439 – 550

योग्यता

नीचे आपको UK से cyber security में masters मेंयोग्यता के बारे में बताया जा रहा है, जिसे आपको जानना चाहिए।

  • साइबर सिक्योरिटी में मास्टर डिग्री करने के लिए आपके पास सम्बंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी आवश्यक है। 
  • देश और विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज़ मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

आवेदन प्रक्रिया 

यूके के विश्वविद्यालयों में प्रवेश UCAS पोर्टल के माध्यम से होते हैं। आवेदन प्रकिया कठिन हो सकती है इसके लिए आसान आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवश्यक दस्तावेज़  

MEM कैसे करें के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट  
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा  
  • बैंक विवरण

यूके स्टूडेंट वीज़ा

टियर 4 स्टूडेंट वीज़ा उन छात्रों को जारी किया जाता है जो कम से कम 16 वर्ष के हैं और यूके में हायर एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं। ज्यादातर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स अपना यूके स्टूडेंट वीज़ा लेने के लिए 3-4 सप्ताह की प्रक्रिया से गुजरते हैं। जबकि योग्यता की गणना पॉइंट बेस्ड सिस्टम पर की जाती है, यूके से साइबर सिक्योरिटी में मास्टर्स में आपको यूके के लिए अपना स्टूडेंट वीज़ा लेने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

  • पासपोर्ट की जानकारी।
  • ट्यूबरक्लोसिस टेस्ट के रिजल्ट।
  • क्रिमिनल रिकॉर्ड सर्टिफिकेट।
  • फाइनेंसियल सफिसिएंसी का प्रूफ कि आपके पास यूके में रहने की पूरी अवधि के लिए पर्याप्त फण्ड हैं।
  • यदि आप 18 वर्ष से कम आयु के हैं तो पेरेंट्स और लीगल गार्डियन के लेटर्स।
  • रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

यह भी पढ़ें: यूके में स्टूडेंट वीज़ा रिजेक्शन के कारण

स्कॉलरशिप

यूके में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। आप मेरिट-आधारित/आवश्यकता-आधारित/इंस्टीट्यूशनल और अन्य सभी प्रकार की स्कॉलरशिप का विकल्प चुन सकते हैं। UK से cyber security में masters करने के लिए कुछ स्कॉलरशिप नीचे दी गई है:

स्कॉलरशिप राशि (GBP)योग्यता
Cisco Scholarships25,000 UCL वीमेन स्टूडेंट्स
Chevening Scholarshipsविदेश में एजुकेशन की पूरी फंडिंग ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में चेवेनिंग कन्ट्रीज के छात्र
Narotam Sekhsaria Scholarshipवेरिएबल ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में इंडियन स्टूडेंस्ट
Goa Education Trust Scholarshipफुल या पार्शियल ट्यूशन वेवर यूके के विश्वविद्यालयों की पार्टनरशिप के साथ PG कोर्स कर रहे भारतीय छात्र
Vice Chancellor’s International Attainment Scholarship50% ट्यूशन फीस क्वींस यूनिवर्सिटी ऑफ़ बेलफ़ास्ट के PG-प्रोग्राम में एनरोल करने वाला नया इंटरनेशनल स्टूडेंट

यह बी पढ़ें: यूके में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

UK से cyber security में masters में आपके लिए नीचे जॉब और सैलरी के बारे में बताया का रहा है, जो कि इस प्रकार है।

जॉब प्रोफाइल सैलरी (GBP/साल)
सिक्योरिटी एनालिस्ट 45,000 – 64,000
चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर 122,000 – 192,760
प्लेटफार्म सिक्योरिटी मैनेजर 80,000- 97,000
डाटा सिक्योरिटी मैनेजर 80,500 – 92,300
इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी इंजीनियर 65,000 – 70,000
इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट 70,000 – 90,000
इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर 65,000 – 77,000
नेटवर्क सिक्योरिटी सिस्टम मैनेजर 75,000 – 83,000

FAQ

प्रश्न 1: क्या ब्रिटेन साइबर सुरक्षा में परास्नातक के लिए अच्छा है?

उत्तर: बर्मिंघम विश्वविद्यालय के स्कूल को रसेल ग्रुप फॉर कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम्स में गार्जियन यूनिवर्सिटी गाइड 2016 में तीसरा स्थान दिया गया है। कार्यक्रम एक छात्र को जटिल वास्तविक समय की कार्य समस्याओं को हल करने के लिए कौशल से लैस करता है।

प्रश्न 2: यूके में साइबर सुरक्षा के लिए कौन सा विश्वविद्यालय सर्वश्रेष्ठ है?

उत्तर: यूके में एमएससी साइबर सुरक्षा का अध्ययन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय
लैंकेस्टर विश्वविद्यालय
रॉयल होलोवे, लंदन विश्वविद्यालय
यॉर्क विश्वविद्यालय
बर्मिंघम विश्वविद्यालय
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय

प्रश्न 3: क्या आपको साइबर सुरक्षा यूके के लिए डिग्री की आवश्यकता है?

उत्तर: यह ध्यान देने योग्य है कि साइबर सुरक्षा में नौकरी के लिए कंप्यूटर विज्ञान की डिग्री आवश्यक नहीं है। गैर-तकनीकी पेशेवरों के पास अक्सर कई हस्तांतरणीय कौशल होते हैं जिनकी साइबर सुरक्षा के लिए भी आवश्यकता होती है, विशेष रूप से प्रबंधन और प्रशिक्षण के क्षेत्र में।

प्रश्न 4: साइबर सुरक्षा यूके के लिए आपको किन योग्यताओं की आवश्यकता है?

उत्तर: CISMP को व्यापक रूप से IT सुरक्षा पेशेवरों के लिए ‘पसंद की योग्यता’ के रूप में माना जाता है और एक सफल करियर की सीढ़ी पर एक आवश्यक प्रथम पायदान के रूप में पूरे यूके में मान्यता प्राप्त है।

प्रश्न 5: क्या यूके में साइबर सुरक्षा में मास्टर्स उच्च भुगतान कर रहे हैं?

उत्तर: यूके में साइबर सुरक्षा में मास्टर्स पूरा करने के बाद, आप प्रति वर्ष GBP 65,000 (64,91,124 रुपये) से प्रति वर्ष GBP 100,000 (99,86,345 रुपये) कमा सकते हैं। नौकरी की भूमिका के आधार पर आप अध्ययन करना चुनते हैं, आप साइबर सुरक्षा में मास्टर्स के साथ जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं।

Check out: 10 Biggest Culture Shocks for International Students in UK

उम्मीद हैं कि UK से cyber security में masters के इस ब्लॉग से आपकी दुविधा दूर हुई होगी। अगर आप भी यूके में जाकर पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कॉन्टेक्ट कर फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*