Udgam Portal | जानिए क्या है RBI का उद्गम पोर्टल और इसका कार्य?

1 minute read
Udgam Portal

प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से जुड़े क्वेश्चन पूछे जाते हैं, क्योंकि करंट अफेयर्स का उद्देश्य मनुष्य की समझ को विस्तार करना है। UPSC में प्री और मेंस एग्जाम के अलावा इंटरव्यू का भी महत्वपूर्ण रोल है, इसलिए कैंडिडेट्स को रोजाना हो रहीं आसपास और देश-दुनिया की घटनाओं को समझना होगा। आज हम इस ब्लाॅग में RBI का उद्गम पोर्टल (Udgam Portal) और इसका कार्य के बारे में जानेंगे, जिसे आप अपनी तैयारी में जोड़ सकते हैं।

RBI का उद्गम पोर्टल क्या है?

भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में व्यक्तियों के लिए एक ही स्थान पर कई बैंकों में ऐसी जमा राशि की खोज करने के लिए UDGAM (Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation) केंद्रीकृत वेब पोर्टल 1 सितंबर 2023 को लॉन्च किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिदांस ने Udgam Portal की लाॅन्चिंग को लेकर बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से बैंकों में लावारिस पड़े करोड़ों रुपये को एकत्र किया जाएगा और उन पैसों को जमा करने वालों का पता लगाया जाएगा और उन्हें पैसा लौटाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- जानिए कितना होता है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर का कार्यकाल?

RBI के उद्गम पोर्टल का कार्य है?

RBI के उद्गम पोर्टल का कार्य इस प्रकार बताए जा रहे हैंः

  • जनता के लिए विभिन्न बैंकों से अपनी लावारिस जमा राशि की पहचान करना।
  • जिन लोगों को उनके पैसों के बारे में नहीं पता है, उन्हें उनके पैसों के बारे में बताना।
  • यह सार्वजनिक अभियानों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए।

यह भी पढ़ें- Reserve Bank in Hindi | जानिये क्या है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और इसके कार्य?

Udgam Portal कैसे काम करता है?

Udgam Portal शामिल चरणों को सुव्यवस्थित करके लावारिस जमा की पहचान करने और दावा करने की प्रक्रिया को सरल बनाता है। RBI ने इस प्लेटफ़ॉर्म को विकसित करने के लिए रिज़र्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT), भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाएँ (IFTAS) और चुनिंदा बैंकों के साथ सहयोग किया था।

Udgam Portal

Udgam Portal पर कितनी बैंक हैं?

वर्तमान में Udgam Portal पर शामिल बैंकों के बारे में यहां बताया गया हैः

  • सिटी बैंक
  • डीबीएस बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • धनलक्ष्मी बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • साउथ इंडियन बैंक।

FAQs

आरबीआई द्वारा Udgam Portal क्या है?

आरबीआई द्वारा Udgam Portal (Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation) है जो लोगों के लावारिस पैसों के बारे में उन्हें जानकारी देने के लिए है।

Udgam की फुल फाॅर्म क्या है?

Udgam की फुल फाॅर्म (Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation) है।

Udgam Portal को कब लाॅन्च किया गया था?

Udgam Portal को 1 सितंबर 2023 को लाॅन्च किया गया था।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको उद्गम पोर्टल (Udgam Portal) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। एग्जाम की तैयारी और बेहतर करने व UPSC में पूछे जाने वाले क्वैश्चंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*