TSGENCO Exam Date 2024: AE पद के लिए 14 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
TSGENCO Exam Date 2024

TSGENCO AE की फुलफॉर्म Telangana State Power Generation Corporation Limited – Assistant Engineer होती है। TSGENCO Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। TSGENCO AE पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक खुली थी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

TSGENCO Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
TSGENCO एप्लिकेशन डेट7 अक्टूबर 2023
TSGENCO एप्लिकेशन करने की लास्ट डेट10 नवंबर 2023
TSGENCO एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
TSGENCO Exam Date 202414 जुलाई 2024
TSGENCO एग्जाम रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

TSGENCO एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

TSGENCO एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं:

  • स्टेप 1: TSGENCO की ऑफिशियल वेबसाइट https://tggenco.com/TGGENCO/home.do विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाएं।
  • स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड/DOB और कैप्चा कोड भरें।
  • स्टेप 4: अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 5: इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

TSGENCO AE के लिए एग्जाम पैटर्न

TSGENCO AE के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्समीडियमड्यूरेशन
Core subject of respective discipline8080English120 minutes
General awareness and Numerical ability2020

यह भी पढ़ें: CSEET 2024 Exam Date: 6 जुलाई को होगा एग्जाम, जारी हुआ एडमिट कार्ड

उम्मीद है कि TSGENCO Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*