भारत सरकार की छात्रों की बड़ी सौगात, उपलब्ध कराए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज

1 minute read
Maharashtra education departmnet ne chatron ki aadhar details validate karne ke set ki 15 june date

SWAYAM, (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन सीखने को बढ़ावा देने और छात्रों के लिए कोर्सेज की पहुंच बढ़ाने के लिए शुरू किया गया एक प्रोग्राम है।

कैंडिडेट कभी भी आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि आवेदन साल भर खुले रहते हैं।

ये ऑनलाइन कोर्सेज भारत भर की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के प्रोफेसरों द्वारा पढ़ाए जाते हैं और अल्ट्रा क्वालिटी वाली मटीरियल सुनिश्चित करने के लिए नेशनल कोर्डिनेशन के तहत निर्मित और विकसित किए जाते हैं।

कोर्सेज की सुविधा के लिए नियुक्त किए गए नौ नेशनल कोर्डिनेशन में शामिल हैं-

  1. AICTE (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) सेल्फ सेण्टरेड और अंतरराष्ट्रीय कोर्सेज के लिए
  2. इंजीनियरिंग के लिए NPTEL (नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग)।
  3. नॉन टेक्निकल पोस्टग्रेजुएट शिक्षा के लिए UGC।
  4. अंडर-ग्रेजुएट शिक्षा के लिए CEC।
  5. स्कूली शिक्षा के लिए NCERT
  6. स्कूली शिक्षा के लिए NIOS।
  7. स्कूल से बाहर के छात्रों के लिए IGNOU
  8. IIMB मैनेजमेंट स्टडीज़ के लिए।
  9. टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए NITTTR।

कोर्सेज एक वीडियो लेक्चर, रीडिंग मटीरियल, क्विज़, वीकली असाइनमेंट और एक ऑनलाइन चर्चा मंच प्रदान करेगा। पेश किए जाने वाले कोर्सेज स्कूल से लेकर पोस्टग्रेजुएट लेवल तक के हैं।

कोर्सेज फ्री होंगे, हालांकि, यदि आप एक सर्टिफिकेट चाहते हैं, तो आपको शुल्क पर आने वाली अंतिम परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और निर्दिष्ट तिथियों पर निर्दिष्ट केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा।

इसके लिए कोई योग्यता की आवश्यकता नहीं है, कोई भी आवेदन कर सकता है।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*