इंडियन स्टेट ब्रोडकास्टिंग सर्विस का नाम बदले जाने की कहानी

1 minute read
ऑल इंडिया रेडियो का नाम आकशवाणी कर दिया गया 

यूं तो अब टीवी और इंटरनेट के आ जाने से रेडियो की लोकप्रियता कुछ कम हो गई है, लेकिन अभी भी लोग कार में सफर करते समय रेडियो पर ही गाने सुनना पसंद करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी मन की बात रेडियो पर ही जनता के सामने रखते हैं। आज की पीढ़ी भले ही रेडियो को ज्यादा महत्वपूर्ण न मानती हो, लेकिन हमारे माता पिता की पीढ़ी की बहुत से यादें रेडियो से जुड़ी हुई हैं। यहाँ “इंडियन स्टेट ब्रोडकास्टिंग सर्विस का नाम बदला गया” इस बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।  

इंडियन स्टेट ब्रोडकास्टिंग सर्विस का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया गया

बॉम्बे प्रेसिडेंसी रेडियो क्लब और अन्य रेडियो क्लबों के कार्यक्रमों के साथ ब्रिटिश राज के दौरान जून 1923 में प्रसारण शुरू हुआ था। 23 जुलाई 1927 को एक समझौते के अनुसार, प्राइवेट इण्डियन ब्रॉडकास्टिंग कम्पनी लिमिटेड (IBC) को दो रेडियो स्टेशन संचालित करने के लिए अधिकार मिला था। कंपनी सरकार का शासन भारत में समाप्त हो जाने के बाद 1 मार्च 1930 के दिन परिसमापन में सरकार ने प्रसारण सुविधाओं को संभाला और 1 अप्रैल 1930 को दो वर्ष के लिए प्रायोगिक आधार पर भारतीय स्टेट ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (ISBS) की शुरुआत हुई और 1932 में यह ऑल इंडिया रेडियो के रूप में स्थापित हो गया। 

यह भी पढ़ें : जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व रेडियो दिवस और इसके इतिहास के बारे में 

ऑल इंडिया रेडियो का नाम आकशवाणी कर दिया गया 

आकाशवाणी शब्द का उपयोग पहली बार वर्ष 1936 में एम॰ वी॰ गोपालस्वामी ने भारत के पहले निजी रेडियो स्टेशन की स्थापना के बाद किया था। आकशवाणी एक संस्कृत का शब्द है जिसका अर्थ होता है आकाश से आने वाली वाणी। यह ध्यान देने योग्य बात है कि आकाशवाणी का अंग्रेजी नाम अभी भी ऑल इंडिया रेडियो ही है। 

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड रेडियो डे कब है और इसका इतिहास

भारत के टॉप 10 रेडियो स्टेशनों के नाम 

भारत के टॉप 10 रेडियो स्टेशनों के नाम इस प्रकार हैं : 

रेडियो स्टेशन फ्रीक्वेंसी भाषा वर्ष 
एआईआर 101 एफएम101 एफएमहिंदी, अंग्रेजी कन्नड़, तेलुगु, बंगाली1936
रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम98.3 एफएमहिंदी, मराठी2001
लाल 93.5 एफएम93.5 एफएमहिंदी, मलयालम, तेलुगु2009
रेडियो सिटी 91.1 एफएम91.1 एफएमहिंदी2001
फीवर 104 एफएम104 एफएमकन्नड़, बंगाली, हिंदी, अंग्रेजी2006
बिग एफएम 92.7 चेन्नई92.7 मेगाहर्ट्जहिंदी, अंग्रेजी2006
रेडियो वन 94.3 एफएम94.3 एफएमअंग्रेजी, अंतर्राष्ट्रीय2012
विविध भारती 101 एफएम101 एफएमकन्नड़, हिंदी, गुजराती1953
रेडियो नशा 91.9 एफएम91.9 एफएमहिंदी2016
मेरा एफएम 94.394.3 एफएमहिंदी2006

सम्बंधित आर्टिकल्स 

विश्व दुग्ध दिवसवैश्विक माता पिता दिवस
तेलंगाना स्थापना दिवसविश्व साइकिल दिवस
विश्व पर्यावरण दिवसराष्ट्रीय उच्च शिक्षा दिवस
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको इंडियन स्टेट ब्रोडकास्टिंग सर्विस का नाम बदला गया  से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*