ईद एक ऐसा त्योहार है जिसे दुनियाभर में रह रहे इस्लाम मज़हब के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता हैं। ईद-उल-अजहा (बकरीद) और ईद-उल-फितर (मीठी ईद) की तरह ही ईद मिलाद-उल-नबी को भी इस्लामिक मजहब के लोगों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष ईद मिलाद-उल-नबी का जश्न 16 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा। ईद मिलाद-उल-नबी के जश्न के मौके पर आप ऐसी शुभकामनाएं पढ़कर इन्हें समाज के साथ साझा कर सकते हैं, जिनसे समाज में खुशहाली लाई जा सकती है। इस्लाम की मजहबी मान्यताओं के अनुसार ईद एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब खुशी होता है यानि खुशी का वह दिन जो बार-बार आए। इस पोस्ट के माध्यम से आपको ईद मुबारक संदेश (Eid Mubarak Wishes in Hindi) को पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा, जिन्हें आप अपने दोस्तों व परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं।
This Blog Includes:
ईद मुबारक संदेश – Eid Mubarak Wishes in Hindi
ईद मुबारक संदेश (Eid Mubarak Wishes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं;
ईद के पर्व के अवसर पर आपकी दहलीज़ पर खुशियां दस्तक दें। ईद मुबारक! ईद का त्योहार आपके जीवन में खुशहाली लाए। ईद मुबारक! ईद पर आप अपने अपनों और अपने सपनों का ध्यान रखें। ईद मुबारक! ईद का पर्व आपके जीवन के हर पल में आशाओं का स्वागत करे। ईद मुबारक! ईद का पर्व हमारे समाज के लिए भी कल्याणकारी हो। ईद मुबारक! ईद पर्व पर आपका जोश वतन की सेवा करने के लिए आपको प्रेरित करे। ईद मुबारक! ईद के अवसर पर आपके अंदर से हर प्रकार के अमानवीय व्यवहार का विनाश हो। ईद मुबारक! ईद की आहट के साथ आपकी इंसानियत के चर्चे हर तरफ हो। ईद मुबारक! ईद पर आपकी हर दुआ कुबूल हो। ईद मुबारक! ईद का आना आपके जीवन को नई प्रेरणा दे। ईद मुबारक!
यह भी पढ़ें : जानिए क्यों मनाई जाती है ईद?
ईद पर सुविचार – Eid Mubarak Lines in Hindi
ईद पर सुविचार (Eid Mubarak Lines in Hindi) निम्नलिखित हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ साझा कर पाएंगे;
“ईद के उत्साह में समाज का कल्याण करने की कसम खाएं।”
“ईद पर वतन की खुशहाली की मिलकर दुआ करें।”
“ईद के मौके पर आपके सपनों को नए पंख मिलें।”
“ईद का उत्सव आपके अंतर्मन से किसी के भी प्रति होने वाली घृणा के भाव का नाश करे।”
“ईद का पर्व मानवता और मोहब्बत का प्रतीक बने।”
यह भी पढ़ें : Essay On Eid In Hindi: ईद पर 100, 200 और 500 शब्दों में निबंध
ईद की मुबारकबाद – Eid Mubarak Hindi Wishes
Eid Mubarak Wishes in Hindi के माध्यम से आप ईद की मुबारकबाद को पढ़ने का भी अवसर प्राप्त कर सकते हैं। ईद की मुबारकबाद कुछ इस प्रकार हैं:
ईद पर एक दुआ,अपने मादरे वतन की खुशहाली के नाम पर जरूर पढ़ें। ईद मुबारक! ईद पर हर इंसान का बराबर सम्मान हो। ईद मुबारक! ईद आपके परिवार के लिए सुखमय हो। ईद मुबारक! ईद पर इंसानी नफरतों का नाश हो और सभी प्रेम से रहें। ईद मुबारक! हर प्रकार की कुरीतियों का इस ईद पर अंत हो। ईद मुबारक!
यह भी पढ़ें : Eid Mubarak Shayari : पढ़िए ईद मुबारक शायरी और मनाएं जश्न-ए-ईद!
परिवार को भेजे ये शुभकामनाएं – Eid Mubarak Wishes in Hindi For Family
परिवार को भेजे ये शुभकामनाएं (Eid Mubarak Wishes in Hindi For Family) को पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। Eid Mubarak Wishes in Hindi For Family कुछ इस प्रकार हैं:
ईद का त्योहार आपके परिवार के लिए खुशाली लाए। ईद मुबारक! ईद का पाक दिन आपकी ज़िंदगी में अमन लाए। ईद मुबारक! ईद के अवसर पर आपका खानदान बेहतर ढंग से खुशियों का स्वागत करे। ईद मुबारक! ईद का पाक दिन इंसानियत की पैरवी करता रहे। ईद मुबारक! ईद पर्व परिवारों को संगठित और सशक्त बनाए, जिससे हर जगह खुशहाली हो। ईद मुबारक!
दोस्तों के साथ साझा करें ये मुबारक संदेश – Eid Mubarak Wishes in Hindi For Friends
दोस्तों के साथ साझा करें ये मुबारक संदेश (Eid Mubarak Wishes in Hindi For Friends) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर पाएंगे;
मेरे दोस्त ईद में मिठाईयों की मिठास सी हमारी दोस्ती हो, ऐसी मेरी दुआ है। ईद मुबारक! ऐ दोस्त! ईद के मुझ तक आने वाली खुशियां, तेरी दहलीज़ का माथा चूमें। ईद मुबारक! हर कहीं हो फक़्त खुशियों का विस्तार, हर दिन हो हमारी यारी में ईद का त्योहार। ईद मुबारक! ईद के पाक दिन पर हमारी दोस्ती को नई पहचान मिले, ऐसी मेरी दुआ है। ईद मुबारक! ऐ दोस्त! ईद का त्योहार हमारी दोस्ती को और भी ज्यादा गहरा कर दे। ईद मुबारक!
अन्य संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको ईद मुबारक संदेश (Eid Mubarak Wishes in Hindi) पसंद आए होंगे। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।