Chaudhary Charan Singh Quotes: चौधरी चरण सिंह जी के प्रेरक कथन, जो आपका मार्गदर्शन करेंगे!

1 minute read
Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह देश के सबसे बड़े किसान नेताओं में से एक थे, जिन्हें कृषि के क्षेत्र और राष्ट्रहित में लिए गए उनके शानदार फैसलों के कारण वर्ष 2024 में “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया। चौधरी चरण सिंह के विचारों से युवाओं में सकारात्मकता का संचार होता है, जिसके प्रभाव से मानव का कल्याण हो पाता है। चौधरी चरण सिंह के विचार युवाओं को एक नया दृष्टिकोण तो प्रदान करते हैं ही, साथ ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन भी लाते हैं। विद्यार्थी जीवन में छात्रों को चौधरी चरण सिंह का जीवन परिचय और उनके विचारों को अवश्य पढ़ना चाहिए। इस ब्लॉग में आपको Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi को पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो आपको राष्ट्र के प्रति आपकी जिम्मेदारियों का बोध कराएंगे।

चौधरी चरण सिंह के विचार – Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi

चौधरी चरण सिंह के विचार समाज को प्रेरित करने का काम करेंगे, Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi
  • ईमानदारी की जड़ मजबूत होनी चाहिए, तभी ऊपर पेड़ फैल सकता है।
  • विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम करके अच्छी शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
  • कठोर परिश्रम के बिना कोई सफलता नहीं मिलती।
  • शिक्षा ही सफलता की कुंजी है।

यह भी पढ़ें : किसान नेता और भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जीवन परिचय

चौधरी चरण सिंह के राजनीतिक विचार

चौधरी चरण सिंह के राजनीतिक विचार आपको चौधरी चरण सिंह के दृष्टिकोण और राष्ट्र की अखंडता तथा कृषि क्षेत्र के लिए उनकी विचारधारा से परिचित कराएंगे। चौधरी चरण सिंह के राजनीतिक विचार कुछ इस प्रकार हैं:

Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi
  • भारत की प्रगति ग्रामीण विकास से ही हो सकती है।
  • भ्रष्टाचार का अंत ही, देश को आगे ले जा सकता है।
  • अगर देश को उठाना है तो पुरुषार्थ करना होगा, हम सब को पुरुषार्थ करना होगा। मैं भी अपने आपको उसमें शामिल करता हूँ।
  • राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उन्नयन किया गया हो तथा ग्रामीण क्षेत्र की क्रय शक्ति अधिक हो
  • गरीबी भारत की सबसे बड़ी समस्या है।

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

विद्यार्थियों के लिए चौधरी चरण सिंह के विचार

विद्यार्थियों के लिए चौधरी चरण सिंह के विचार पढ़कर विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi
  • “सफलता कभी भी पीछा नहीं करती, उसे हासिल करना पड़ता है।”
  • “शिक्षा से ही व्यक्ति और राष्ट्र का विकास होता है।”
  • “सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है।”
  • “ईमानदारी से ही व्यक्ति सच्चा सफलता प्राप्त कर सकता है।”
  • “अनुशासन से ही व्यक्ति अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है।”
  • “विद्यार्थियों को देश के विकास में योगदान देना चाहिए।”

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

चौधरी चरण सिंह के कृषि पर विचार

चौधरी चरण सिंह के कृषि पर विचार भारतीय समाज को कृषि के महत्व को बताने का कार्य करेंगे। Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi
  • किसान इस देश का मालिक है, परन्तु वह अपनी ताकत को भूल बैठा है।
  • जब तक किसानों की स्थिति ठीक नहीं होगी, तब तक देश प्रगति नहीं करेगा।
  • किसानों की क्रय शक्ति नहीं बढ़ती तब तक औधोगिक उत्पादों की खपत भी संभव नहीं है।
  • चाहे कोई भी लीडर आ जाये, चाहे कितना ही अच्छा प्रोग्राम चलाओ, जब तक किसान खुश नहीं होगा, यह देश खुश नहीं हो सकता।
  • ये कोई और नहीं असली भारत की तस्वीर है। हमारे देश के 50% फीसदी से ज्यादा किसान ऐसे हैं जिनके पास केवल 1 हैक्टेयर से कम जमीन है।
  • किसानों की दशा सुधरेगी तो देश सुधरेगा।

यह भी पढ़ें : पढ़िए बिपिन चंद्र पाल के प्रेरक कथन, जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे!

चौधरी चरण सिंह कोट्स इन हिंदी

चौधरी चरण सिंह कोट्स इन हिंदी कर प्रयास भारतीय युवाओं का मार्गदर्शन करना होगा। Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi
  • देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों एवं खलिहानों से होकर गुजरता है।
  • भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है जिस देश के लोग भ्रष्ट होंगे वो देश कभी, चाहे कोई भी लीडर आ जाये, चाहे कितना ही अच्छा प्रोग्राम चलाओ, वो देश तरक्की नहीं कर सकता।
  • चौधरी का मतलब, जो हल की चऊँ को धरा पर चलाता है।
  • सभी पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों, कमजोर वर्गों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जनजातियों को अपने अधिकतम विकास के लिये पूरी सुरक्षा एवं सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
  • असली भारत गावों में रहता है।

संबंधित आर्टिकल

पढ़ें फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनपढ़ें हिंदी में कुछ इंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरितसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित!पढ़िए विश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरीअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पढ़िए समाज में जागरूकता का संचार करने वाले सुविचार
पढ़िए वो प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगे!पढ़िए मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार!
पढ़िए वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि Chaudhary Charan Singh Quotes in Hindi के माध्यम से आपको चौधरी चरण सिंह के विचार पढ़ने का अवसर मिला होगा। ये विचार युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे साथ ही उनमें राष्ट्रवाद का बीज बोने का प्रयास करेंगे। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*