30+ Bhai Dooj Shayari : रिश्तों की मिठास बढ़ाने वाली भाई दूज पर बेहतरीन शायरी…करें अपने परिजनों के साथ साझा

1 minute read
Bhai Dooj Shayari in Hindi

Bhai Dooj Shayari in Hindi : हर साल विजयदशमी यानि दीपावली दो दिन बाद भाई दूज के पवित्र पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पर्व को भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह को दर्शाने के उद्देश्य से सनातन हिन्दू धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है। भाई दूज पर बहनें अपने भाइयों के तिलक करती हैं साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना भी करती हैं, तो वहीं भाई भी अपनी बहनों का आशीर्वाद लेकर उन्हें उपहार देते हैं। इस पर्व के अवसर पर आप अपने परिजनों के साथ कुछ विशेष शायरी साझा करके इस पर्व के उत्सव में चार चाँद लगा सकते हैं। इस ब्लॉग में भाई दूज पर शायरी (Bhai Dooj Shayari in Hindi) दी गई हैं, जिन्हें आप अपने हितैषियों, परिजनों और दोस्तों के साथ साझा कर पाएंगे।

भाई दूज पर शायरी

भाई दूज पर शायरी (Bhai Dooj Shayari in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें आप अपने मित्रों, परिजनों और शुभचिंतकों को साझा कर पाएंगे –

“खुशियां कर रही हैं अच्छे वक़्त की ओर कूच
आओ मिलकर मनाएं प्रेम का पर्व भाई दूज…”
-मयंक विश्नोई


“भाई तुम्हारे यश का जग में सदा ही हो विस्तार
सफलता का संकेत बने, ये भाई दूज का त्योहार…”
-मयंक विश्नोई


“प्रेम भावना से प्रफुल्लित आशाओं की अलख जगाएंगे
भाई दूज के अवसर पर हम खुशियों को अपनाएंगे…”
-मयंक विश्नोई


“बहन तुम्हारे प्रेम ने मुझे हर संकट में राह दिखाया है
भाई दूज के उत्सव ने मुझे जीवन जीना सिखाया है…”
-मयंक विश्नोई


“भाई दूज पर होगा खुशियों का आगाज
इस पर्व पर रिश्तों में हो सुकून का आभास…”
-मयंक विश्नोई


“शुभ हो आपके लिए भाई दूज का त्योहार
यही पर्व आपके लिए हो खुशियों का आधार…”
-मयंक विश्नोई


“भाई दूज के पर्व में दो बहनों को उपहार
भाई-बहन के रिश्ते में अब बढ़े प्रेम अपार…”
-मयंक विश्नोई


“भाई दूज के उत्साह और उमंग में हो जग का उद्धार
खुशियों का आँचल थामे, भाई को मिले बहनों का प्यार…”
-मयंक विश्नोई


“चंदन का तिलक संबंधों में शीतलता लाए
आओ प्रेम के साथ हम भाई दूज का पर्व मनाएं…”
-मयंक विश्नोई

Bhai Dooj Shayari

भाई दूज पर शानदार शायरी – Shayari on Bhai Dooj in Hindi

भाई दूज पर शानदार शायरी (Shayari on Bhai Dooj in Hindi) पढ़कर आप इन्हें शुभकामनाओं के तौर पर अपने परिजनों के साथ साझा कर पाएंगे। भाई दूज पर शानदार शायरी (Shayari on Bhai Dooj in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –

“हमारे जीवन बने खुशियों का आधार
सभी के लिए शुभ हो भाई दूज का त्योहार…”
-मयंक विश्नोई


“प्रेम और विश्वास का संचार हो हर कहीं
भाई दूज पर खुशियां अपार हो हर कहीं…”
-मयंक विश्नोई


“तुम रहो सुखी और कामयाब बस यही मेरी कामना है
भाई दूज पर मुझे तुमसे बस यही उपहार मांगना है…”
-मयंक विश्नोई


“भाई-बहन के रिश्तों की एहमियत जाने संसार
भाई दूज का पर्व करे सकारात्मकता का संचार…”
-मयंक विश्नोई


“भाई आपके जीवन में ये पर्व खुशहाली लाए
भाई दूज के पर्व पर हम मिलकर जश्न मनाएं…”
-मयंक विश्नोई


“उत्सव के उत्साह से घिरा हो आपका आँगन
भाई दूज का पर्व रहे हितकारी, पवित्र और पावन…”
-मयंक विश्नोई


“भाई दूज का पर्व जग के दुखों को मिटाता है
बहनों का स्नेह भाइयों को जीवन जीना सिखाता है…”
-मयंक विश्नोई


“भयमुक्त होकर भाई दूज पर्व का आनंद उठाओ
भाई-बहन के अटूट रिश्ते में खूब स्नेह कमाओ…”
-मयंक विश्नोई


“भाई दूज के इस अवसर पर आपके यश का विस्तार हो
भाई आप सदा ही सुखी रहें, बस यही मेरा उपहार हो…”
-मयंक विश्नोई

भाई दूज शायरी

भाई दूज पर मशहूर शायरी – Bhai Dooj Shayari

भाई दूज पर मशहूर शायरी (Bhai Dooj Shayari) को आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर पाएंगे, ये कुछ इस प्रकार हैं –

“भाई तुम्हारी मिटे उदासी, खुशियां जीवन का सार हो
चेहरे से हो दूर मायूसी, शुभ भाई दूज का त्योहार हो…”
-मयंक विश्नोई


“एक साल के बाद आज फिर वही शुभ दिन आया है
भाई दूज के उत्सव ने जीवन को सुखमय बनाया है…”
-मयंक विश्नोई


“निराशाओं को नकार कर आशावादी बन जाएं
भाई-बहन के उस्तव भाई दूज को आओ मिलकर मनाएं…”
-मयंक विश्नोई


“भाई तुम्हारे फैसलों पर सदा ही करती हूँ मैं गर्व
तुम्हारे यश का यूँ विस्तार करे ये भाई दूज का पर्व…”
-मयंक विश्नोई


“जीवन के हर उत्सव का केवल खुशियां आधार हो
भाई दूज के अवसर पर सुखमय सारा संसार हो…”
-मयंक विश्नोई


“मुस्कुराहट हो चेहरे पर तुम्हारे, ग़म न आस-पास हो
भाई दूज के अवसर पर, ना कोई कहीं उदास हो…”
-मयंक विश्नोई


“भाई दूज पर बहना तुमने ऐसा तिलक किया मेरा
कि तब से अब तक मैं सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ रहा हूँ…”
-मयंक विश्नोई


“हम दूर नहीं है बहना, बल्कि एक दूसरे के पास हैं
जनता हूँ छुट्टी मिली नहीं मुझे, इसलिए तू उदास है…”
-मयंक विश्नोई


“भाई-बहन का रिश्ता जग में देखो इतना प्यारा है
भाई दूज के पर्व में हमारा हर दुःख हमसे हारा है…”
-मयंक विश्नोई


“जीवन भर सफलताएं तेरे परिश्रम की इबादत करे
भाई दूज पर मेरी यही दुआ है, तू जहाँ रहे सलामत रहे…”
-मयंक विश्नोई

सम्बंधित आर्टिकल्स

धनतेरस पर खास शुभकामना संदेश‘भाई दूज’ पर निबंध
भाई दूज क्यों और कब से मनाते हैंभाई दूज की तिथि, समय, परंपराएं और महत्व
छात्र सरल शब्दों में ऐसे लिख सकते हैं भाई दूज पर निबंधभाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज पर अनमोल विचारभाई दूज पर स्टेटस

आशा है कि इस ब्लॉग में दी गई भाई दूज पर शायरी (Bhai Dooj Shayari in Hindi) आपको पसंद आई होंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*