टॉक्सिकोलॉजी एक साइंटिफिक डिसिप्लिन है, जो बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी और मेडिसिन से जुड़ा हुआ है, जिसमें लिविंग ऑर्गनिज़मस पर केमिकल से होने वाले हानिकारक प्रभावों की पढ़ाई की जाती है। टॉक्सिकोलॉजी, मेडिकल साइंस की ही एक ब्रांच हैं, जो टॉक्सिक पदार्थों पर उनकी प्रॉपर्टीज और प्रभाव के बारे में भी रिसर्च करते हैं। यदि आप toxicologist kaise bane टॉक्सिकोलॉजिस्ट किसे कहते है के बारे में डिटेल से जानना चाहते है, तो हमारा यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।
This Blog Includes:
टॉक्सिकोलॉजिस्ट किसे कहते हैं?
टॉक्सिकोलॉजिस्ट, एनालिटिकल और साइंटिफिक टेक्निक्स के द्वारा टॉक्सिक पदार्थों के हानिकारक प्रभावों को समझने की कोशिश करता है। टॉक्सिकोलॉजिस्ट यह जानने की कोशिश करते है कि टॉक्सिक केमिकल, पदार्थों या उनकी प्रॉपर्टीज का लोगों, जानवरों और पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है। टॉक्सिकोलॉजिस्ट साइंस का उपयोग यह अनुमान लगाने के लिए करता है कि केमिकल क्या और कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं और उस जानकारी को प्रोटेक्ट पब्लिक हेल्थ की रक्षा के लिए शेयर करते हैं।
टॉक्सिकोलॉजिस्ट की जिम्मेदारियां
एक टॉक्सिकोलॉजिस्ट की कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां है, जिन्हें उसे निभाना होता है
- एक टॉक्सिकोलॉजिस्ट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है टॉक्सिक पदार्थों को अलग करना, पहचानना, मापना और मनुष्यों, जानवरों, पौधों या इकोसिस्टम पर उनके हानिकारक प्रभाव को मापना।
- पब्लिक हेल्थ और एनवायरनमेंट को सुरक्षित रखने के लिए नियम बनाते हैं।
- प्रोडक्शन या किसी दुर्घटना की स्थिति में जहरीले पदार्थों का सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के लिए सलाह देना।
- टॉक्सिकोलॉजिस्ट को आवश्यक सेफ्टी लॉ, गोपनीयता और क्वालिटी की जांच करना और लैबोरेट्रीज में एक सुरक्षित वातावरण बनाए रखना होता है।
- टॉक्सिकोलॉजिस्ट को हर कीमत पर सेफ्टी का ध्यान रखना होता है और केमिकल के सेफ स्टोरेज और उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा।
- रिसर्च रिपोर्ट बनाना और अन्य लैब मेंबर के साथ शेयर करना।
टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए जरूरी स्किल
टॉक्सिकोलॉजिस्ट को अपना काम बेहतरीन तरीके से करने के लिए कुछ skills की आवश्यकता होती है। मानव शरीर के साथ-साथ एनवायरनमेंट पर केमिकल के प्रभाव की भी जानकारी होनी चाहिए।
- एनालिटिकल स्किल सही रिपोर्ट बनाने के लिए।
- साइंटिफिक प्रैक्टिस और इक्विपमेंट की सही जानकारी।
- पेशेंस, एफिशिएंसी और फोकस के साथ काम करने की क्षमता।
- अच्छी कम्युनिकेशन, राइटिंग स्किल।
- इमोशनल और क्राइम से जुड़ी क्रिटिकल सबूतों को हैंडल करने की क्षमता।
- रिस्क असेसमेंट।
टॉक्सिकोलॉजिस्ट कैसे बनें?
Toxicologist kaise bane इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको 10+2 साइंस, बायोलॉजी, फिजिक्स और बायोलॉजी में कम से कम 55% अंकों के साथ पास करनी होगी।
- स्टेप 2: टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के आपके सपने की ओर दूसरा कदम है एंट्रेंस एग्ज़ाम की प्रक्रिया से गुजरना।
- स्टेप 3: एंट्रेंस एग्ज़ाम की रैंक के अनुसार आपको कॉलेज में एडमिशन मिलेगा, जहाँ आपको काउन्सलिंग के लिए उपस्थित होना होगा।
- स्टेप 4 : बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टूडेंट्स इसमें मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं। यह आपको अपने करियर में एक अच्छी पोस्ट और अच्छा नॉलेज प्राप्त करने में सहायक करती है। कई इंडस्ट्रीज टॉक्सिकोलॉजिस्ट के लिए मास्टर्स या PhD डिग्री होल्डर्स को चुनना पसंद करते हैं।
- स्टेप 5 : अपनी मास्टर्स की डिग्री करने के लिए बाद आप PhD या इस क्षेत्र में रिसर्च करना शुरू कर सकते हैं। रिसर्च की सहायता से आप अपनी स्किल को डेवलप कर सकते हैं।
टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए कोर्सेज
टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री कोर्सेज की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
बैचलर्स कोर्स | मास्टर्स कोर्स |
Bachelor of Environmental Science | MSc Pharmacology and Toxicology |
BSc Environmental Chemistry and Toxicology | MSc Toxicology |
BSc Analytical Science | MSc Drug Toxicology and Safety Pharmacology |
BSc Pharmacology and Toxicology | MSc Biology Specialization in Chemical and Environmental |
BSc Pharmacology | Toxicology MSc/ PG Diploma in Analytical Sciences |
BSc Forensic and Toxicology Chemistry | MSc Medical Toxicology |
BSc Environmental Science | MSc Molecular Analytical Sciences |
Physical and Chemical Dynamics Emphasis | Master of Occupational Hygiene and Toxicology |
BSc Fire Science | MS in Pharmacology and Toxicology |
BSc in Science | |
BSc in Toxicology |
टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए यूनिवर्सिटीज़
एक अच्छा भविष्य में अच्छी यूनिवर्सिटीज़ का बहुत बड़ा योगदान है। Toxicologist kaise bane इसके साथ-साथ यह भी जान लेना चाहिए कि कौन कौन सी टॉप यूनिवर्सिटीज़ हैं, जो टॉक्सिकोलॉजी कोर्स की पढ़ाई कराती हैं। नीचे भारत और विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट दी गई है।
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़
- एडिथ कोवान विश्वविद्यालय
- क्वींसलैंड विश्वविद्यालय
- फ्लिंडर्स विश्वविद्यालय
- एडिनबर्ग नेपियर विश्वविद्यालय
- वारविक विश्वविद्यालय
- ग्रिफ़िथ विश्वविद्यालय
- वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी
- ओटावा विश्वविद्यालय
- एरिज़ोना विश्वविद्यालय
- लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी
भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
- मद्रास विश्वविद्यालय
- एससीएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ बायोसाइंसेज एंड बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एंड डेवलपमेंट
- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
- भवन्स न्यू साइंस कॉलेज, हैदराबाद
- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
- एससीएमएस स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
- जामिया हमदर्द, दिल्ली
योग्यता
टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको इसकी योग्यता भी पता होनी चाहिए, टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए योग्यता इस प्रकार है
- यदि आप टॉक्सिकोलॉजिस्ट में डिप्लोमा या बैचलर कोर्स करना चाहते है तो आपको 10+2 न्यूनतम 50% के साथ पास करना होगा।
- टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने होंगे।
- यदि आप टॉक्सिकोलॉजी में मास्टर कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है।
- मास्टर डिग्री करने के लिए आपको NEET-PG एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। विदेश में मास्टर डिग्री करने के लिए आपको GMAT/GRE जैसे एग्जाम क्लियर करने होंगे।
- विदेश में टॉक्सिकोलॉजी की पढ़ाई करने के लिए आपको इंग्लिश प्रोफिसिएंसी टेस्ट जैसे-IELTS/TOEFL आदि कोर्स पहले से करके तैयार रखने हैं।
- टॉक्सिकोलॉजी में PhD की पढ़ाई करने के लिए आपको UGC-NET एग्जाम क्लियर करना होगा।
- स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस और LORs आपके पास होने चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
- बैंक विवरण
टॉक्सिकोलॉजी में जॉब प्रोफाइल और सैलरी
Pay scale के अनुसार टॉक्सिकोलॉजिस्ट की सैलरी इस प्रकार है:
जॉब प्रोफाइल | सालाना औसत सैलरी |
एनालिटिकल टॉक्सिकोलॉजिस्ट | 15-25 लाख रूपये |
एप्लाइड टॉक्सिकोलॉजिस्ट | 6-12 लाख रूपये |
क्लीनिकल टॉक्सिकोलॉजिस्ट | 12 लाख रूपये |
वेटरनरी टॉक्सिकोलॉजिस्ट | 8,25,000 रूपये |
फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजिस्ट | 18,67,000 रूपये |
एनवायरनमेंट टॉक्सिकोलॉजिस्ट | 9,12,000 रूपये |
इंडस्ट्रियल टॉक्सिकोलॉजिस्ट | 26,75,000 रूपये |
विदेश में टॉक्सिकोलॉजिस्ट की सैलरी इस प्रकार है:
देश | औसत सालाना सैलरी |
यूएसए | $86480 |
यूके | £34484 |
इंडिया | ₹800000 |
ऑस्ट्रेलिया | AUD 101,510 |
जर्मनी | € 65,147 |
FAQs
आपको टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के लिए कम से कम 10 साल तक लग सकते हैं।
जैसे कि आपको अपनी बैचलर्स डिग्री करने के लिए 4 साल लगेंगे, उसके बाद कम से कम 1 या 2 साल का कार्य अनुभव फिर 4-5 साल आपको मास्टर्स और PhD करने के लिए लग सकते हैं।
आप टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के बाद मेडिकल लैब, क्राइम लैबोरेट्रीज, मिलिट्री, गवर्नमेंट और निजी क्षेत्र में कहीं भी काम कर सकते हैं।
मृत्यु का कारण निर्धारित करने और अपराध के दृश्यों का अध्ययन करने के लिए एक फोरेंसिक डॉक्टर की मुख्य भूमिका होती है। फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजिस्ट, नारकोटिक विभाग के आसपास अध्ययन करते हैं और विभिन्न अवैध दवाओं रासायनिक संरचना की पहचान करते हैं।
हां, एक टॉक्सिकोलॉजिस्ट के पास उपभोक्ता खाद्य और उत्पाद विभाग में भी नौकरी के विभिन्न अवसर होते हैं।
Toxicologist kaise bane इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:
स्टेप 1: सबसे पहले आपको 10+2 साइंस, बायोलॉजी, फिजिक्स और बायोलॉजी में कम से कम 55% अंकों के साथ पास करनी होगी।
स्टेप 2: टॉक्सिकोलॉजिस्ट बनने के आपके सपने की ओर दूसरा कदम है एंट्रेंस एग्ज़ाम की प्रक्रिया से गुजरना।
स्टेप 3: एंट्रेंस एग्ज़ाम की रैंक के अनुसार आपको कॉलेज में एडमिशन मिलेगा, जहाँ आपको काउन्सलिंग के लिए उपस्थित होना होगा।
स्टेप 4 : बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टूडेंट्स इसमें मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं। यह आपको अपने करियर में एक अच्छी पोस्ट और अच्छा नॉलेज प्राप्त करने में सहायक करती है। कई इंडस्ट्रीज टॉक्सिकोलॉजिस्ट के लिए मास्टर्स या PhD डिग्री होल्डर्स को चुनना पसंद करते हैं।
स्टेप 5 : अपनी मास्टर्स की डिग्री करने के लिए बाद आप PhD या इस क्षेत्र में रिसर्च करना शुरू कर सकते हैं। रिसर्च की सहायता से आप अपनी स्किल को डेवलप कर सकते हैं।
उम्मीद है कि आपको toxicologist kaise Bane का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो तुरन्त आप हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 पर कॉल कर बुक करें।