Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (12 March) : स्कूल असेंबली के लिए 12 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today's News Headlines in Hindi for School Assembly 12 March

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (12 March) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (12 March)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (12 March) इस प्रकार हैंः

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाला पैनल 15 मार्च, 2024 तक नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति कर सकता है। 
  • कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का कहना है कि नामांकन वापसी से पहले कभी भी तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन हो सकता है। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को दिल्ली में सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली में नमो ड्रोन दीदियों द्वारा आयोजित कृषि ड्रोन प्रदर्शन देखा।
  • गूगल ने ‘फ्लैट व्हाइट कॉफ़ी’ Google Doodle बनाकर जश्न मनाया है।
  • रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी को 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में ‘ब्यूटी विद ए पर्पस ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
  • आंध्र में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी, हालांकि प्रदेश में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ का वर्चुअली शुभारंभ किया है।
  • हैती में अराजकता फैलने के बाद अमेरिकी सेना ने दूतावास कर्मियों को एयरलिफ्ट किया।
  • भारत ने ‘यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ’ के साथ मुक्त व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते पर साइन किए हैं।
  • झारखंड के सिमडेगा जिले में तीन दिवसीय ‘पूसा कृषि विज्ञान मेला’ शुरू हुआ है।

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने वार्षिक अतिथि शिक्षक को एलिवेटर शिक्षा को हरी झंडी दी है।
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक़ 52 ऐसी भाषाओं को शिक्षा का माध्यम बनाया जाएगा जो भारत के संविधान में अनुसूचित नहीं है।
  • UP Board 10th Result : 12 दिन में परीक्षा खत्म कराकर बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड और बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है।
  • Oscar Winner List 2024 : मनोरंजन क्षेत्र के सबसे बड़े अवार्ड के रूप में जाने वाले ऑस्कर अवार्ड 2024 के विजेताओं का एलान किया जा चुका है। ये अवार्ड का 96वां संस्करण था।
  • CHO Recruitment 2024 : बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी एसएचएस (CHO) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
  • JEE Main Session 2 Exam Date 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अप्रैल में जेईई मेन 2024 के सेशन 2 के एग्जाम आयोजित करेगी।
  • PRL Recruitment 2024 : भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL) ने असिस्टेंट (Assistant) और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (Junior Personal Assistant) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। 

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल सेतु का संदेश है कि इससे जुड़े हर कोने में दूरियां कम हो जाएंगी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के जोरहाट में ‘लचित बोरफुकन’ की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है।
  • अदानी ग्रुप INR 60,000 करोड़ की भारी पूंजी के साथ ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार है।
  • एचडीएफसी बैंक एनबीएफसी शाखा एचडीबी फाइनेंशियल को सूचीबद्ध करने के लिए तैयार है।

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का कहना है कि अमेरिका गाजा में छह सप्ताह के युद्धविराम की दिशा में काम करेगा। 
  • इंडोनेशिया में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा।
  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने ली और यांग को 37 मिनट में 21-11, 21-17 से हराकर सुपर 750 टूर्नामेंट का खिताब फिर से हासिल कर लिया। 
  • बजरंग पुनिया और रवि दहिया पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन दौड़ से बाहर हो गए। 
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड पर 4-1 से सीरीज जीत के बाद भारत ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 March) : स्कूल असेंबली के लिए 11 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

शिक्षा सज्जनता को शुरू करती है, लेकिन पढ़ाई, अच्छी कंपनी और दिखावा उसे खत्म कर देता है- जॉन लोके।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 March)

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (12 March) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*