यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 08 फरवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- 08 फरवरी को ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2024‘ मनाया जाएगा।
- पांच दिवसीय ‘विश्व रक्षा शो 2024′ रियाद में संपन्न हुआ है।
- गुजरात सरकार ने छठी से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ के मूल्यों को शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया है।
- उतराखंड राज्य में ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड‘ (UCC) बिल पास हुआ है।
- भारत के राजनयिक ‘इंद्रमणि पांडेय’ ने BIMSTEC के महासचिव का पदभार संभाला है।
- ‘ICC टेस्ट रैंकिंग 2024′ में भारतीय तेज गेंदबाज ‘जसप्रीत बुमराह’ ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
- विश्व बैंक के लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स रिपोर्ट 2023 के अनुसार भारत 38वें पायदान पर है।
- माइक्रोसॉफ्ट कंपनी 2025 तक बीस लाख से अधिक भारतीयों को AI के कौशल में सक्षम बनाने का प्रशिक्षण देगी।
- दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज (IP कॉलेज) ने अपना ‘शताब्दी समारोह’ मनाया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘PRITHvi VIgyan योजना’ का अनावरण किया है।
यह भी पढ़ें – 1986 में आज ही के दिन दिल्ली हवाई अड्डे पर पहली बार शुरू हुई थी प्रीपेड टैक्सी सेवा
08 फरवरी 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. ‘राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2024′ में किसने 87 किग्रा वर्ग में ग्रीको-रोमन खिताब जीता है?
(A) अनिल चौहान
(B) अमनप्रीत सिंह
(C) सुनील कुमार
(D) दलजीत सिंह
उत्तर- सुनील कुमार
2. किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री वयोश्री योजना’ शुरू करने का फैसला किया है?
(A) मेघालय
(B) सिक्किम
(C) महाराष्ट्र
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- महाराष्ट्र
3. ‘अहमद अवद बिन मुबारक’ किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?
(A) यमन
(B) मिस्र
(C) ईरान
(D) ओमान
उत्तर- यमन
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में ‘भारत ऊर्जा सप्ताह-2024′ का उद्घाटन किया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गोवा
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- गोवा
5. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में प्रथम ‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल’ की नींव रखी गई है?
(A) त्रिपुरा
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर
उत्तर- असम
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।