यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 07 मार्च के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- भारत में 07 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाएगा।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 94 कलाकारों को वर्ष 2022- 2023 के ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
- जल शक्ति मंत्रालय ने ‘भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारत की पहली ‘अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन’ का उद्घाटन किया है।
- केरल राज्य सरकार द्वारा भारत का पहला सरकारी स्वामित्व वाला OTT प्लेटफॉर्म ‘CSpace’ लॉन्च किया जाएगा।
- असम की राजधानी गुवाहाटी में पहले ‘भारतीय बॉयलर एक्सपो 2024′ की शुरुआत हुई है।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘नेवल वॉर कॉलेज’ (एनडब्ल्यूसी), गोवा में ‘चोल भवन’ का उद्घाटन किया है।
- 21 मार्च से दिल्ली में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा।
- ‘केयी पानयोर’ अरूणाचल प्रदेश राज्य का 26वां जिला बना है।
- हिमाचल प्रदेश में ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ शुरू की गई है।
- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय बागवानी मेला’ शुरू हुआ है।
- हाल ही में झारखंड राज्य सरकार ‘विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना’ शुरू करेगी।
- एलआईसी के पूर्व चेयरमैन ‘एम आर कुमार’ को बैंक ऑफ इंडिया (BOI) का गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- मशहूर अभिनेत्री नयनतारा को ‘स्लाइस’ ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
- हाल ही में भारतीय क्रिकेटर ‘शाहबाज नदीम’ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें – 2008 में आज ही के दिन अंतरिक्ष यात्रियों ने मंगल ग्रह पर की थी झील की खोज
07 मार्च 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. भारत का पहला ‘राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र’ कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) पणजी
(B) पटना
(C) बेंगलुरु
(D) तिरुवनंतपुरम
उत्तर- पटना
2. 11 मार्च को ‘इंदिराम्मा आवास योजना’ किस राज्य में शुरू की जाएगी?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) तेलंगाना
उत्तर- तेलंगाना
3. भारत के प्रथम ‘ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(A) रायपुर
(B) कोच्चि
(C) हिसार
(D) इंदौर
उत्तर- हिसार
4. हाल ही में ‘अरुण कुमार शर्मा’ का 92 वर्ष की आयु में निधन हुआ हैं, वे कौन थे?
(A) इतिहासकार
(B) पुरातत्त्वविद्
(C) अर्थशास्त्री
(D) शिक्षाविद
उत्तर- पुरातत्त्वविद्
5. ‘गर्भपात के अधिकार’ को अपने संविधान में शामिल करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है?
(A) फ्रांस
(B) इंग्लैंड
(C) आयरलैंड
(D) सेनेगल
उत्तर- फ्रांस
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 7 मार्च की मुख्य सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।