Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March) : स्कूल असेंबली के लिए 8 मार्च की मुख्य सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (8 March)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (8 March) इस प्रकार हैंः

  • भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवा टेस्ट 7 मार्च से शुरू हो गया है।
  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12के छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम देने का एक और मौका दिया है।
  • भारतीय युद्धपोत आईएनएस कोलकाता ने अदन की खाड़ी में बारबाडोस से ड्रोन-हिट वाणिज्यिक जहाज पर सवार 1 भारतीय सहित 21 चालक दल के सदस्यों को बचाया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया है।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे।
  • जल शक्ति मंत्रालय ने ‘भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर साइन किए हैं।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 94 कलाकारों को वर्ष 2022- 2023 के ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
  • असम की राजधानी गुवाहाटी में पहले ‘भारतीय बॉयलर एक्सपो 2024′ की शुरुआत हुई है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘नेवल वॉर कॉलेज’ (एनडब्ल्यूसी), गोवा में ‘चोल भवन’ का उद्घाटन किया है।
  • केरल राज्य सरकार द्वारा भारत का पहला सरकारी स्वामित्व वाला OTT प्लेटफॉर्म ‘CSpace’ लॉन्च किया जाएगा।
  • ‘केयी पानयोर’ अरूणाचल प्रदेश राज्य का 26वां जिला बना है।
  • 21 मार्च से दिल्ली में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Today’s News Headlines in English for School Assembly: Check the Latest News of 8 March 2024

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • JEE Main B Arch Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेशन 1 के पेपर 2 के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2024 का रिजल्ट घोषित किया है। 
  • 7 मार्च 2024 को Amazon India ने भारत में अमेज़ॅन फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 500 महिला छात्रों को छात्रवृत्ति की घोषणा की है। 
  • एयरबस और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई (आईआईएम मुंबई) प्रोफेशनल्स को एविएशन एजुकेशन प्रदान करने के लिए एकजुट हुए हैं।
  • नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और मेटा (META) ने भविष्य की टेक्नोलॉजीज का लोकतंत्रीकरण (democratization) करने के उद्देश्य से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्कूलों में फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स (FTL) स्थापित करने के लिए सहयोग की घोषणा की है।
  • गैर सरकारी संस्थान भूमि देश के ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम लेकर आया है। इसके तहत स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई के लिए INR 25,500 प्रतिमहीना दो साल के लिए यानी वर्ष 2024 से लेकर 2026 तक के समय के लिए प्रदान किए जाएंगे। 
  • Rajasthan RPSC Recruitment 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर पीटीआई और लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन मांगे हैं। 
  • Rajasthan RPSC Recruitment 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर पीटीआई और लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन मांगे हैं।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • झारखंड राज्य सरकार ‘विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना’ शुरू करेगी।
  • हिमाचल प्रदेश में ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ शुरू की गई है।
  • कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय बागवानी मेला’ शुरू हुआ है।
  • मशहूर अभिनेत्री नयनतारा को ‘स्लाइस’ ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
  • एलआईसी के पूर्व चेयरमैन ‘एम आर कुमार’ को बैंक ऑफ इंडिया (BOI) का गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सीमा पर तनाव के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है।
  • पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सेना की मांग का समर्थन किया पिछले साल 9 मई को हुई हिंसा में शामिल दोषियों को सजा दो। 
  • संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत रुचिरा कंबोज ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में कहा कि अफगानिस्तान के बारे में दुनिया का नजरिया भारत की प्राथमिकताओं के अनुरूप है।
  • भारत का लक्ष्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाकर दक्षिण कोरिया के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March) इस प्रकार हैंः

  • राफेल नडाल अपरिहार्य कारणों से बीएनपी परिबास ओपन 2024 से हट गए हैं।
  • भारतीय शटलर पीवी सिंधु को 2024 अर्थ आवर इंडिया के लिए सद्भावना राजदूत नामित किया गया है। 
  • भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने आगामी आईपीएल 2024 सीज़न के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। 
  • भारतीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।  

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March) : स्कूल असेंबली के लिए 7 मार्च की मुख्य सुर्खियां

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

आज पढ़ने वाला कल का लीडर होगा-मार्गरेट फुलर (Margaret Fuller).

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*