Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April) : स्कूल असेंबली के लिए 7 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 April) इस प्रकार हैंः

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया : बैंकों की कतार से निजात मिल जाएगी क्योंकि UPI के माध्यम से सीडीएम में नकदी जमा कर सकेंगे।
  • भारतीय वायुसेना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कबीरपुर गांव के सामने 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर युद्धाभ्यास कर रही है। 
  • लोकसभा चुनाव : त्रिपुरा में कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है।
  • सिंगापुर ने राष्ट्रमंडल खेल 2026 की मेजबानी से इनकार कर दिया है। 
  • पंकज आडवाणी ने CCI स्नूकर क्लासिक का टाइटल जीता है।
  • बिल्किस मीर पेरिस ओलंपिक में भारत की पहली महिला जूरी सदस्य बनीं हैं।
  • ‘SJVN लिमिटेड’ को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योगदान के लिए ’15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार 2024′ से सम्मानित किया गया है।
  • भारतीय सेना ने ‘आकाशतीर कमांड और कंट्रोल सिस्टम’ को एयर डिफेंस सुरक्षा प्रणाली में शामिल किया है।
  • विश्व बैंक समूह ने RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर ‘राकेश मोहन’ को अपने आर्थिक सलाहकार पैनल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • NBEMS Exam Calendar 2024-25 : शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा एनबीईएमएस रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर 2024 को जारी कर दिया गया है।
  • MP Board : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MP Board) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड कक्षाओं के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। एमपी बोर्ड ने इस साल बोर्ड क्लासेज़ के लिए कोई भी प्री बोर्ड एग्जाम आयोजित न कराने का फैसला लिया है। 
  • UP Board result 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कक्षा में भाग लेने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को अंक बढ़वाने के लिए स्कैमर्स द्वारा आने वाली काॅल को लेकर आगाह किया है।
  • आईआईएम काशीपुर ने डॉक्टरों, स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के लिए अस्पताल प्रबंधन में पीजी की शुरुआत की है।
  • यूके के किंग्स कॉलेज ने अंतर्राष्ट्रीय संकाय के साथ गुरुग्राम में परिसर स्थापित किया।
  • CUET PG 2024 : अनंतिम उत्तर कुंजी (प्रोविजनल आंसर की) जारी कर दी गई है। कैंडिडेट्स 7 अप्रैल तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में सबसे अधिक डोपिंग के मामलों की संख्या भारत में पाई गई।
  • भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ‘अजीत डोभाल’ ने SCO सुरक्षा परिषद की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है।
  • भारतीय सेना ने आकाशतीर कमांड और कंट्रोल सिस्टम को एयर डिफेंस सुरक्षा प्रणाली में शामिल किया है।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश न्यायमूर्ति नजमी वजीरी को दिल्ली में वनों की सुरक्षा से संबंधित समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • हर तरफ से बर्फ वाले अंटार्कटिका में भारत का पोस्ट ऑफिस खोला गया है।
  • भारत ने मालदीव को जरूरत की चीजें भेजने के लिए आवश्यक वस्तुओं के निर्यात की अनुमति दे दी है। 
  • ताइवान में भूकंप के 3 दिन बाद भी 600 से अधिक लोग फंसे हुए हैं और अब तक 10 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
  • यूक्रेन के शहर खार्कीव पर रूस के हमले में 6 नागरिकों की मौत हो गई और लगभग 10 घायल हो गए।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • सीएसके के खिलाफ मैच में हैदराबाद के अभिषेक शर्मा के आउट होने के तरीके पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने नाखुशी जाहिर की है।
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस टीम के साथ सूर्यकुमार यादव जुड़ गए हैं। 
  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने धीमी पिच को इसका बड़ा कारण बताया।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

7 अप्रैल के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 1948 में 7 अप्रैल के दिन ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी और उसी की याद में 7 अप्रैल को हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
  • 1946 में आज ही के दिन सीरिया को फ्रांस से आजादी मिली थी।
  • 1940 में 7 अप्रैल के दिन ही बुकर टी वाशिंगटन अमेरिकी डाकटिकट पर छपने वाले पहले अश्वेत अमेरिकी बने थे।
  • 1919 में आज ही के दिन पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात उर्दू कवि कश्मीरी लाल ज़ाकिर का जन्म हुआ था।
  • 1836 में 7 अप्रैल के दिन ही दार्शनिक और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ह्वाइट प्रोफेसर थॉमस हिल ग्रीन का जन्म हुआ था।
  • 2014 में आज ही के दिन हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफ़र वी. के. मूर्ति का निधन हुआ था।
  • 2011 में 7 अप्रैल के दिन ही प्रसिद्ध कवि जानकी वल्लभ शास्त्री का निधन हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

ज्ञान ही शक्ति है। जानकारी स्वतंत्रता है। प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा, प्रगति का आधार है- कोफी अन्नान।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 April)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*