NEET PG, FMGE, GPAT और अन्य परीक्षाओं के NBEMS Exam Calendar 2024-25 में हुआ बदलाव

1 minute read
NBEMS Exam Calendar 2024-25

NBEMS Exam Calendar 2024-25: मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा एनबीईएमएस रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर 2024 को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से एग्जाम शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, पोस्टग्रेजुएट के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2024) की एग्जाम डेट को रिवाइज्ड कर के 23 जून 2024 कर दिया गया है। इसके आलावा, जून महीने में होने वाली फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE 2024) को  06 जुलाई के लिए रिशेड्यूल किया गया है। आपको बता दें की ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2024 जोकि 8 जून, 2024 को आयोजित होने वाली है। 

NBEMS द्वारा जारी रिशेड्यूल एग्जाम शेड्यूल के अनुसार NEET PG 2024 परीक्षा का अब 23 जून को आयोजित की  जाएगी। पहले यह एग्जाम 23 मार्च को और फिर 07 जुलाई के लिए निर्धारित किया था। इसी प्रकार फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) का आयोजन अब 6 जुलाई को किया जाएगा, जो कि पहले 30 जून को आयोजित की जानी थी।

एनईईटी पीजी 2024 एग्जाम के रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किए जाएंगे और प्रवेश के लिए काउंसलिंग 5 अगस्त से 15 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार एग्जाम शेड्यूल को नीचे देख सकते हैं। 

NBEMS Read Official Notice Download

NBEMS Revised Exam Calendar 2024-25

एग्जाम एग्जाम डेट 
एफएनबी एग्जिट एग्जाम 2023अप्रैल/मई 2024
एनबीईएमएस डिप्लोमा प्रैक्टिकल एग्जाम दिसंबर 2023अप्रैल / मई 2024
डीएनबी/डीआरएनबी फाइनल थ्योरी एग्जाम मई 202415-18 मई 2024
ग्रेजुए फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 20248 जून 2024
एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल एग्जाम जून 202414, 15, 16 जून 2024
नीट पीजी 202423 जून 2024
एफएमजीई जून 20246 जुलाई 2024
डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा सीईटी (पीडीसीईटी) 202421 जुलाई 2024
डिप्लोमा इन फॉर्मेसी एग्जिट एग्जाम (डीपीईई) अक्टूबर 20245, 6 अक्टूबर 2024

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 April) : स्कूल असेंबली के लिए 6 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

NBEMS Exam Calendar 2024-25: कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए ‘एनबीईएमएस एग्जाम कैलेंडर 2024 लिंक’ पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नई विंडो दिखाई देगी, जिससे NBEMS Exam Calendar 2024-25 डाउनलोड करें। 
  • भविष्य के लिए एनबीईएमएस एग्जाम कैलेंडर 2024 का प्रिंटआउट संभाल कर रख लें। 

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 06 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*